तुम क्या कर सकती हो | Tum Kya Kar Sakti Ho Google Assistant

तुम क्या कर सकती हो – Tum Kya Kar Sakti Ho Google Assistant. अगर आप भी कभी गूगल असिस्टेंट से पूछा है की तुम क्या कर सकती हो या आपने कभी जानना चाहते है की ओके गूगल तुम क्या कर सकती हो तो आप सही जगह आये है आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछ सकते है की तुम क्या कर सकती हो.

आजकल Smartphones का ज़माना है और लगभग हर घर में एक दो स्मार्टफोन मौजूद है. आजकल दोस्तों से ज्यादा समय लोग अपने फ़ोन में बिताते है. क्युकी फ़ोन में रोज़ नए नए फीचर और एप आ रहे है. ऐसे ही एक फीचर Google Assistant का आजकल हर कोई दीवाना हो गया है.

Google Assistant गूगल द्वारा बनाई गई एक पर्सनल असिस्टेंट है जो सभी एंड्राइड फ़ोन में मिलती है. ये बहुत उपयोगी एप बन चुकी है. इसकी मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते है ये आपके जीवन को आसान बनाती है.

जैसे जैसे Voice Searches का चलन बढ़ रहा है वैसे वैसे लोग तरह तरह की चीज़े खोज रहे है अब लोग गूगल असिस्टेंट का यूज़ ज़रूरी कामो के अलावा टाइम पास करने के लिए भी करने लगे हैं. क्युकी आप इससे जो भी पूछेंगे ये इसका जवाब देगी.

इसकी मदद से लोग फ़ोन कॉल, मेसेज भेजने के साथ और भी बहुत सी चीज़े करते है जो हम विस्तार से इस आर्टिकल में पढेंगे. Google Assistant का यूज़ करने के लिए आपको वॉइस कमांड की मदद से ओके गूगल बोलना है, ऐसा करते ही गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगी. तो चलिए देखते है की हम गूगल असिस्टेंट की मदद से क्या क्या कर सकते है.

तुम क्या कर सकती हो | Tum Kya Kar Sakti Ho

tum kya kar sakti ho

जो लोग गूगल असिस्टेंट के बारे में ज्यादा नही जानते उन्हें उत्सुकता रहती है की गूगल असिस्टेंट क्या कर सकती है इसलिए यहाँ हम आपको वो सभी काम बताने जा रहें है जो Google Assistant कर सकती है. इसके बाद आपको तुम क्या कर सकती हो सर्च करने की ज़रूरत नही पड़ेगी.

चलिए अब देखते है Google Assistant kya kar sakti hai.

  • इसकी मदद से आप अपने फ़ोन में मौजूद किसी भी नंबर पर वॉइस कमांड की मदद से कॉल कर सकते है. इसके लिए आपको फ़ोन चुने की ज़रूरत भी नही है. example – अगर आपको सौरभ को फ़ोन करना है तो आपको कहना होगा “ओके गूगल, कॉल सौरभ” बस इतना कहते ही गूगल असिस्टेंट आपके लिए कॉल लगा देगी.
  • इसकी मदद से आप अपने फ़ोन में मौजूद किसी भी नंबर पर वॉइस कमांड की मदद से मेसेज कर सकते है. example – “ओके गूगल, मैसेज सौरभ, अब अपना मेसेज बोले ” इतना करते ही आपका मेसेज आटोमेटिक टाइप हो जायगा और सौरभ के पास चला जायेगा.
  • इसकी मदद से आप मौसम का हाल, Aaj ka Tapman आदि जान सकते है.
  • इसका यूज़ करके आप आज दिन कौन सा है या टाइम कितना हुआ है या आज की तारीख या महीना आदि जान सकते है.
  • आप इसकी मदद से पूछ सकते है की Google Mera Naam Kya hai या मेरी उम्र कितनी है.
  • अगर आपके घर में या आपके पास कोई स्मार्ट डिवाइस है तो आप उसे भी इसकी मदद से कंट्रोल कर सकते है.
  • इसकी हेल्प से आप अपने फ़ोन पर आये मेसेज और नोटीफिकेसन आदि को पढ़ सकते है.
  • अगर आप बिना फ़ोन छुए कोई एप खोलना चाहते है तो आप ये काम भी इसकी मदद से कर सकते है.
  • इसकी मदद से आप अपने इमेल्स को एक्सेस कर सकते है तथा आप इसकी मदद से किसी काम के लिए schedule कर सकते है.
  • आप मीटिंग या ज़रूरी काम के लिए अलार्म और रिमाइंडर लगा सकते है.
  • ये आपको आपनी ट्रेन, फ्लाइट और होटल्स की जानकारी देने में सक्षम है.
  • इसकी मदद से आप अपना मनोरंजन भी कर सकते है. आप चाहे तो इससे चुटकुले सुन सकते है, गाने सुन सकते है, वीडियोस, youtube देख सकते है और आर्टिकल्स भी पढ़ सकते है.
  • ये आपको लेटेस्ट न्यूज़, क्रिकेट स्कोर आदि की जानकारी भी दे सकती है.
  • अगर आपको सेल्फी लेने का मन कर रहा है तो आप अपनी फोटो ये सेल्फी भी इसकी मदद से ले सकते है.

तो दोस्तों देखा आपने ये आपके कितने सारे काम बड़ी आसानी से कर सकती है.

Google Assistant को फ़ोन में सेटअप कैसे करे?

ऐसे तो गूगल असिस्टेंट आजकल फ़ोन में पहले से मौजूद होता है आपको केवल उसको एक्टिवेट करना होता है. अगर आपके फ़ोन में ये पहले से नही है तो आप इसे Play Store से फ्री में download कर सकते है. इसे यूज़ करने के लिए आपको “ओके गूगल” या “हे गूगल” बोलना होगा. चलिए अब देखते है की इसे सेटअप कैसे करते है.

google assistant

Google Assistant Setup करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

  1. Google App खोले और नीचे राईट साइड में दिए हुए तीन डॉट्स पर क्लिक करे.
  2. इसके बाद Settings पर क्लिक करे.
  3. अब “Voice” पर क्लिक करे और फिर “Voice Match” पर क्लिक करे.
  4. अब Voice Match के Screen पर Hey Google के आप्शन को सेलेक्ट करे.

ये स्टेप्स करते ही आपके फ़ोन में Google Assistant एक्टिव हो जायगा. इसके बाद जब भी आपको इसे यूज़ करना हो तब आप अपने फ़ोन के पास जाकर OK Google या Hey Google बोलना होगा, ऐसा करते ही आप इसे यूज़ कर पाएंगे.

आजकल लोग खाली समय में इससे time पास करते है और अजीब गरीब सवाल पूछते है. चलिए ऐसे ही कुछ सवाल देखते है जो अधिकतर लोग आजकल इससे पूछते है.

क्या तुम मेरे लिए कॉल कर सकती हो

जी हाँ, गूगल असिस्टेंट की मदद से आप कॉल कर सकते है वो भी बिना फ़ोन छुए. जिसे भी आपको कॉल करना है उसका नंबर आपके फ़ोन में सेव होना चाहिए. इसके बाद जब आप बोलेंगे की ok google call “उसका नाम जिसको कॉल करना है” इतना कहते ही कॉल लग जायगा.

क्या तुम प्यार कर सकती हो

दोस्तों जैसा की हमने पहले ही बताया की ये एक सॉफ्टवेर बेस्ड तकनीक है जो हम सभी की की लाइफ को और आसान करने के लिए बनाया गया है, इसलिए इसमें कोई फीलिंस नही है, ये इनफार्मेशन का आदान प्रदान कर सकती है प्यार नही.

फिर भी लोग मनोरंजन करने के लिए इससे ऐसे प्रश्न पूछते है जिसका ये बखूबी उत्तर देती है.

क्या तुम गाना गा सकती हो?

अगर आप इससे पूछेंगे की क्या तुम गाना गा सकती हो तो ये आपको कुछ गानों का नाम और youtube वीडियोस दिखा देगी इसके बाद आप अपनी पसंद का गाना चुन सकते है.

अगर आप इसको किसी गाने का नाम बताएँगे तो ये उस गाने को play कर सकती है.

तुम क्या कर सकती हो से जुड़े अन्य FAQ’S

गूगल असिस्टेंट तुम क्या कर सकती हो? 

ये आपको आपके सवालों का जवाब दे सकती है, आपकी मीटिंग्स को अरेंज कर सकती है, आपके स्मार्ट गैजेट्स को ऑपरेट कर सकती है, मौसम, गर्मी आदि की जानकारी दे सकती है, अलार्म और रिमाइंडर लगा सकती है. आपका मनोरंजन कर सकती है. इसके अलावा बहुत से काम है जो ये आपके लिए कर सकती है.

तुम कहां रहती हो?

ये आपके फ़ोन में रहती है क्युकी ये एक सॉफ्टवेर है जिसे फ़ोन में काम करने के लिए बनाया गया है.

ओके गूगल तुम क्या कर सकती हो?

ये आपके सभी सवालों का जवाब दे सकती है और भी बहुत से काम कर सकती है.

क्या तुम मुझसे शादी कर सकती हो?

लोग ऐसे अजीब अजीब सवाल केवल मनोरंजन के लिए पूछते है जबकि उन्हें पता है की ये एक सॉफ्टवेर है. इसलिए इसमें ऐसा कोई सिस्टम नही है. ये केवल इनफार्मेशन प्राप्त करने का जरिया है. लेकिन ये आपकी बाते ज़रूर सुनेगी.

क्या तुम मैसेज कर सकती हो? 

इसकी मदद से आप बड़े आराम से मेसेज भेज सकते है. बीएस आपके फ़ोन में वो नंबर सेव होना चाहिए जिस नंबर पर आप मेसेज करना चाहते है. इसके बाद आपको बोलना है ok google इस नाम के कांटेक्ट पर ये मेसेज भेजो ऐसा करते ही आपका मेसेज चला जायगा.

तुम क्या खाती हो?

ये केवल एक सॉफ्टवेर है जो बहुत एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसलिए ये खाना नही खा सकती लेकिन इसे इन्टरनेट के माध्यम से ही यूज़ कर सकते है और ये आपके फ़ोन की थोड़ी सी बिजली भी यूज़ करती है. इसलिए ये कहा जा सकता है की ये इन्टरनेट और बिजली खाती है.

क्या तुम मौसम का हाल बता सकती हो?

हाँ ये मौसम का ताज़ा हाल बता सकती है.

तुम क्या कर सकती हो? इसे इंग्लिश में कैसे कहेंगे.

तुम क्या कर सकती हो ये english में पूछने के लिए आपको ये बोलना होगा – What can you do?

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल तुम क्या कर सकती हो | Tum Kya Kar Sakti Ho Google Assistant ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने तुम क्या कर सकती हो | Tum Kya Kar Sakti Ho विस्तार से बताया है. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको ये समझ आ गया होगा की गूगल असिस्टेंट क्या क्या कर सकता है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment