[Latest*] जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें – GB WhatsApp Download

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड | GB WhatsApp Download – Chatting करना किसको पसंद नही है दुनिया में जितने लोग Internet चलते है वे सभी किसी न किसी App के माध्यम से Chatting ज़रूर करते है. दुनिया में सबसे ज्यादा Chatting के लिए यूज़ किया जाने वाला App WhatsApp है. यहाँ हम आपको WhatsApp के ही एक अलग रूप GB WhatsApp के बारे में बात करेंगे.

इस Article में हम जानेंगे की GB WhatsApp क्या है और इसे क्यों यूज़ करे. यहाँ आपको जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के प्रक्रिया के साथ साथ जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड Link भी देंगे ताकि आप आसानी से GB WhatsApp App Download कर सके.

GB WhatsApp में आपको बहुत सारे Features मिलते है जिसकी Help से आप अपने Chatting को और भी मजेदार बना सकते है. चलिए अब GB WhatsApp के बारे में Hindi में समझते है की आखिर GB WhatsApp क्या है और एंटी-बैन जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे.

अनुक्रम दिखाएँ

GB WhatsApp क्या है?

{जीबी व्हाट्सएप} GB WhatsApp Original WhatsApp का एक Clone / Mod (नकली) WhatsApp है जिसमे आपको Original WhatsApp से ज्यादा Features मिलते है. ये अपने गज़ब के Features की वजह से बहुत तेज़ी से Popular हो रहा है. ये एक Mod Apk है इसलिए ये Play Store पर उपलब्ध नही है.

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड / Download GB WhatsApp

File NameGB WhatsApp Apk Download
Downloads5,000,000+
TypeFree
Last UpdatedToday – Updated
App VersionLatest
App Size43 MB

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप Play Store से जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते है तो ये आपको वह नही मिलेगा बल्कि इसके लिए यह आपको 3rd Party Apps या Websites से Download करना होगा. इस आर्टिकल में हमने जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने का लिंक दिया है आप यहा से GB WhatsApp Download कर सकते है.

लेटेस्ट जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड – Latest GB WhatsApp Download Version [v21.31] APK

लेटेस्ट जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए किसी भी लिंक्स से Download करे.

अगर आपको इसी तरह के दुसरे whatsapp download करना है तो आप नीचे दिए हुए लिंक से कर सकते है.

अगर आपने GB WhatsApp APK Download कर लिया है तो अब इसे Install करने की प्रक्रिया सिख लीजिये ताकि इसे Install करने में आपको कोई प्रॉब्लम ना हो.

यह भी पढ़े: लेटेस्ट एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड

Android Mobile में जीबी व्हाट्सएप APK Install कैसे करें?

यहाँ हम आपको Step by Step तरीके से Android Mobile में जीबी व्हाट्सएप APK Install करना सिखायेंगे. कृपया सभी Steps को ध्यान से पढ़े और इसी तरीके से अपने Android Mobile में GB WhatsApp Install करे.

Step 1: उपर दिए हुए जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड लिंक से APK File Download करे.

Step 2: Phone की Settings में Security में जाकर Unknown Sources के Option को Enable करे.

Step 3: अब Phone के File Manager में जाकर GB WhatsApp के APK File पर Click करे.

Step 4: अब GB WhatsApp को Install करे.

Step 5: अब यह यूज़ करने के लिए तैयार है

यह भी पढ़े: गाँव में पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़े: यो व्हाट्सएप डाउनलोड करें

iOS/Iphone में जीबी व्हाट्सएप APK Install कैसे करें?

अगर आप IOS/iPhone में GBWhatsApp यूज़ करना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहते है की आईफोन के अन्दर आप किसी भी तरह से थर्ड पार्टी एप्प को यूज़ नही कर सकते इस लिए आप आईओयस या आईफोन में इसका यूज़ नही कर सकते. अगर आप ये एप यूज़ करना है तो आपको एंड्राइड में ही यूज़ करना होगा.

जिओ फोन में जीबी व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

जियो फोन KiaOS Operating System पर चलता है इस कारण से जियो फोन में जीबी व्हाट्सएप नहीं चलता है। इसलिए आपको जिओ फ़ोन में ओरिजिनल व्हात्सप्प ही यूज़ करना होगा जिसे आप फ़ोन में दिए एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

PC में GBWhatsApp कैसे इनस्टॉल करें?

अगर आप GB WhatsApp को अपने PC या Laptop में Install करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक Software की ज़रूरत होगी जिसे एमुलेटर कहते है इसकी Help से हम किसी भी APK फाइल को बड़े आराम से अपने PC में Install कर सकते है.

चलिए अब PC में GBWhatsApp इनस्टॉल करने का Step by Step तरीका देखते है.

Step 1: अपने PC में BlueStacks एमुलेटर Download और Install करे.

Step 2: BlueStacks में Signup करके अपना Account बनाये.

Step 3: अब अपने Computer के File Manager से BlueStacks एमुलेटर में GBWhatsApp Download करे.

Step 4: अब GB WhatsApp को इसमें Install करके इसे यूज़ कर सकते है.

जीबी व्हाट्सएप पर अकाउंट कैसे बनाए?

GB WhatsApp पर ID बनाना उतना ही Simple और आसान है जितना Normal WhatsApp पर. GB WhatsApp पर ID बनाने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे.

Step 1: GB WhatsApp App Open करे.

Step 2: Mobile Number Enter करे और Next Button पर Click करे.

Step 3: सही Number Confirm करने के लिए Ok Button पर Click करे.

Step 4: आपके Number पर एक OTP आयगा, जैसे ही ये OTP आयगा वैसे ही आप GB WhatsApp पर Verify हो जायंगे.

अब अपना नाम, Profile Image और बाकी Settings करते ही GB WhatsApp यूज़ करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़े: Cryptocurrency क्या है पूरी जानकारी Hindi में

जीबी व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?

GBWhatsApp-download-hindi

जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे.

Step 1: अपने फ़ोन में GB WhatsApp App को Open करे.

Step 2: अब उपर दिए हुए 3 Dots पर Click करे. Click करते ही कुछ Options सामने आये होंगे.

Step 3: उन Options में से Settings के Option पर Click करे.

Step 4: यहाँ आपको GB WhatsApp Update करने का Option मिलेगा वहां click करे.

Step 5: यहाँ आपको Check For Updates के Option पर Click करना है.

Step 6: अगर कोई नया Version उपलब्ध होगा तो वहां से Update करे.

हमें उम्मीद है की अब आपको जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने का तरीका ज़रूर पता चल गया होगा.

जीबी व्हाट्सएप में बैकअप कैसे ले?

अगर आपको जीबी व्हाट्सएप में अपने चैट का बैकअप लेना है तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से जीबी व्हाट्सएप में बैकअप बना सकते है.

Step 1: GB WhatsApp App को Open करे.

Step 2: उपर दिए हुए 3 Dots पर Click करे.

Step 3: अब चैट आप्शन पर जाये.

Step 4: यहाँ आपको चैट बैकअप का आप्शन मिलेगा.

Step 5: अब चैट बैकअप के आप्शन पर क्लिक करे और बैकअप बना ले.

जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल करने के लिए Requirements क्या है?

अगर आप अपने फ़ोन में जीबी व्हाट्सएप इनस्टॉल करना चाहते है तो आपका फ़ोनचल में कम से कम एंड्राइड v4.1 होना ज़रूरी है. इसके बाद आपको अपनी सिक्यूरिटी सेक्शन में जाकर unknwon इनस्टॉल को एक्टिव करना होगा.

इसके बाद ये आपसे आपके फ़ोन की Photo Gallery, Contacts, Messages, Phone Location, Camera Access, Microphone और storage का एक्सेस मांगेगा. इन सभी रिक्वायरमेंट्स को पूरा करते ही आप जीबी व्हाट्सएप का यूज़ कर सकते है.

GBWhatsApp के Features क्या है?

अगर आप Normal WhatsApp की तुलना GB WhatsApp से करे तो आपको Gb WhatsApp में आपको बहुत सारे Extra Features मिलते है.

GB whatsapp features

1. Hide Blue Tick

इस App की मदद से आप Blue Tick को Hide कर सकते है जिससे अगर आपने सामने वाले के Message को पढ़ भी लिया है तो उसको पता नही चलेगा. Normal WhatsApp में भी ये Feature है लेकिन अगर आप वहा अपना Blue Tick हटाते है तो आपको सामने वाले का Blue Tick भी नही दिखेगा.

लेकिन GB WhatsApp में ऐसा नही है. अगर आप अपना Blue Tick Hide कर भी दे फिर भी आप सामने वाले का Blue Tick देख सकते है.

2. Select More Photos

Normal WhatsApp में आप केवल 30 Photos एक साथ भेज सकते है लेकिन GBWhatsApp की मदद से आप 90 Photos तक भेज सकते है.

3. Night Mode

इस App में Night Mode का Option भी है जिसकी मदद से आप अपने Layout को Dark Theme में बदल सकते है.

4. Different Notification and App Icon

इस App की मदद से आप अपने Notification Icon और App Icon को Customize कर सकते है.

5. Status Saver

इस App की मदद से आप लोगो के Status को बड़ी आसानी से Save कर सकते है Normal WhatsApp में ये Feature नही मिलता.

6. App Lock

इस app में बिना किसी बाहरी app की मदद लिए आप app को Lock कर सकते है.

7. Hide Chat

यहाँ आप अपने Personal Chats को Hide भी कर सकते है. बिना Password के कोई भी आपकी Chat नही पढ़ पायगा.

8. App Themes

इस App में बहुत सारे Themes मिलते है जिनका यूज़ करके आप अपने WhatsApp को Customize कर सकते है.

9. Long Chat Name

यहाँ आप किसी Contact का नाम 35 Characters तक लिख सकते है.

10. Tick Style

आप अपने Ticks के Color और Design को बदल सकते है.

11. Disable Last Seen

आप अपने Last Seen को Hide कर सकते है साथ ही सामने वाले के Last Seen को देख भी सकते है.

12. Freeze Last Seen

आप चाहे तो अपने Last Seen को किसी ख़ास समय पर Freeze कर सकते है जिससे आप WhatsApp चलाये या नही चलाये लेकिन आपका WhatsApp Last Seen उसी समय को दिखायेगा.

13. 24 Hour Online

अगर आप चाहे तो आप 24 Hour Online Feature भी On कर सकते है जिससे आप Online हो या Offline हर समय आप Online ही दिख्नेगे.

14. Do Not Disturb Feature (DND)

यहाँ आपको DND की Facility भी मिलती है जिसकी मदद से आप Do Not Disturb apply कर पाएंगे.

15. Multi Language Support

यहाँ आपको Multi Language Support भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद भाषा में GB WhatsApp को यूज़ कर सकते है.

16. Video Limit

यहाँ आप 50MB तक की Video भेज सकते है जोकि Normal WhatsApp में केवल 16MB ही है.

17. Status Limit

यहाँ आप 250 Characters तक का Status लगा सकते है.

18. Pin Lock

आप Pin Lock की मदद से अपने GB WhatsApp को सुरक्षित बना सकते है.

19. Broadcast

आप इसमें 600 लोगो को Broadcast कर सकते है जबकि WhatsApp में आप केवल 200 लोगो को ही कर सकते है.

20. Set Auto Reply

इसकी मदद से आप WhatsApp Business की तरह किसी भी Message को Schedule कर सकते है तथा Auto Reply कर सकते है.

21. Custom Fonts and Style

यहाँ आप अपने Fonts को Customize करके अपने WhatsApp के Text Look को Stylish बना सकते है.

GB WhatsApp Business APK Download कैसे करे?

आप इस पोस्ट में उपर दिए हुए download लिंक की मदद से GB WhatsApp Business APK Download कर सकते है.

अगर GB WhatsApp Business आपको अपने लैपटॉप या PC में चलाना है तो आप WhatsApp Web की मदद से इसको यूज़ कर सकते है.

क्या जीबी व्हाट्सएप यूज़ करना सेफ है?

Original WhatsApp के अलावा उसके किसी भी Clone / Mod / Duplicate App को यूज़ करना बिलकुल भी Safe नही है. क्युकी ना तो ये किसी Verified Websites पर उपलब्ध होते है न ही इनके मालिक के बारे में कोई Knowledge होती है.

इनके Codes भी Open Sourced नही होते जिससे ये पता नही चलता की ये आपकी क्या क्या जानकारी चुरा रहे है और कहा भेज रहे है.

सच कहे तो ऐसे Apps बनाये ही इसलिए जाते है ताकि ये आपका Personal Data चुरा सके. Original WhatsApp ऐसे Users को समय समय पर Banned करता है जो ऐसे किसी भी App का यूज़ करते है.

Disclaimer: हम ऐसे किसी भी App को Support नही करते है और हमारा इस App से किसी भी तरह का कोई सम्बन्ध नही है. हम सभी Users को चेतावनी देते है की कृपया ऐसे Apps का यूज़ करने से बचे. अगर किसी भी User का कोई भी नुक्सान होता है तो इसका ज़िम्मेदार वह खुद होगा.

GBWhatsApp APK Disadvantages क्या है?

1. ये App बिलकुल भी सुरक्षित नही है

2. आप इसको Auto Update नही कर सकते.

3. ये End तो End Encryption को Support नही करता इसलिए ये App सुरक्षित नही है.

4. ये आपकी Personal Information जैसे Audio, Text, Photos, Videos, Location आदि चुरा सकता है.

All GB WhatsApp Version Series

समय समय पर इस App के Updates आते रहते है ताकि इस App को यूज़ करने वाले लोगो को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही इसमें नए नए Features भी जोड़े जाते है जिससे Users को अच्छा User Experience होता है. हमने नीचे कुछ Popular GB WhatsApp Version Series की List दी है.

GB WhatsApp 6.40.1 old Updated Version

GB WhatsApp 6.50 old Updated Version

GB WhatsApp 6.55 old Updated Version

GB WhatsApp 6.65 old Updated Version

GB WhatsApp 7.70 old Updated Version

GB WhatsApp 8.0 old Updated Version

GB WhatsApp 8.20 old Updated Version

GB WhatsApp 9.00 New Updated Version

GB WhatsApp 19.35 New Updated Version

GBWhatsApp APK Alternative

जीबी व्हाट्सएप एंटी-बैन क्या है?

जीबी व्हाट्सएप के अन्दर एंटी-बैन फीचर मौजूद है क्युकी अगर ओरिजिनल व्हाट्सएप अगर ये पकड़ लेता है की आप मोड़ एप यूज़ कर रहे है तो वो आपको बैन कर सकता है. इसलिए जीबी व्हाट्सएप एंटी-बैन टेक्नोलॉजी से लैश है ताकि आपके अकाउंट को बचाया जा सके. और आप बिना किसी प्रॉब्लम के जीबी व्हाट्सएप यूज़ कर सके.

GB WhatsApp 2024 Anti-ban Update कैसे करें

जीबी व्हाट्सएप में एंटी बैन यूज़ करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –

  1. सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप एप को खोलें.
  2. इसके बाद उपर दिए 3 डॉट्स पर क्लिक करके GBWhatsApp app की Settings पर जाए.
  3. इसके बाद Check for Update button पर क्लिक करें
  4. अब Update के button पर क्लिक करके नया अपडेट डाउनलोड करें.

ऐसा करते ही आपका जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड हो जायगा और इसमें एंटी बैन टेक्नोलॉजी अपडेट हो जायगी.

Latest GB WhatsApp से जुड़े FAQ’s

जीबी व्हाट्सएप कहा की कंपनी है?

लेटेस्ट जीबी व्हाट्सएप सीरिया की कंपनी है क्युकी इसको बनाने वाला डेवलपर सरिया का रहने वाला है. कुछ लोगो के अनुसार ये एक चाइनीज़ एप है जो अपने users का पर्सनल डाटा चुराती है.

जीबी व्हाट्सएप के मालिक का नाम क्या है?

लेटेस्ट जीबी व्हाट्सएप के मालिक का नाम OMER है जो की सरिया का रहने वाला है.

लेटेस्ट GB WhatsApp pro Mod Apk को यूज़ करना सेफ है?

Latest GB WhatsApp in Hindi को यूज़ करना सेफ नही है क्युकी ये एक मोड़/क्लोन एप है. ये कहा से और किसके द्वारा चलाया जा रहा है इसकी भी कोई स्पष्ट पुस्ती नही है. हम इस एप को यूज़ करने की सलाह नही देते.

लेटेस्ट जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?

GB WhatsApp Download करने का तरीका विस्तार से हमने उपर इस पोस्ट में बताया है.

जीबी व्हाट्सअप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है?

जी नही, GB WhatsApp Play Store पर उपलब्ध नही है क्युकी ये एक क्लोन एप है और ये गूगल और प्ले स्टोर की गाइडलाइन्स को फॉलो नही करता.

क्या यह नार्मल व्हाट्सएप से अच्छा है?

अगर लेटेस्ट Features और सुविधाओ की बात की जाये तो ये original/normal whatsapp से काफी बेहतर है.

GBWhatsApp किन प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है ?

जीबी व्हाट्सएप का यूज़ आप एंड्राइड और iphone में कर सकते है.

इसे इनस्टॉल करने के लिए फ़ोन रुट करना पड़ेगा क्या?

जी नही इस एप को यूज़ करने के लिए आपको अपने फ़ोन को रूट नही करना.

जीबी व्हाट्सएप apk Install कैसे करे?

जीबी व्हाट्सएप Apk Install करने की प्रक्रिया इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक बताई गई है. कृपया उपर जाकर ज़रूर पढ़े.

जीबी व्हाट्सएप Update कैसे करे?

जीबी व्हाट्सएप अपडेट करने की प्रक्रिया इस पोस्ट में बताई गई है अगर आपको जीबी व्हाट्सएप अपडेट करना है तो आप बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके जीबी व्हाट्सएप अपडेट कर सकते है.

जीबी व्हाट्सएप PC में डाउनलोड कैसे करे?

PC में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने PC में BlueStacks सॉफ्टवेर Download करना होगा इसके बाद आप बड़े आराम से जीबी व्हाट्सएप अपने pc में यूज़ कर सकते है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Latest GB WhatsApp Download Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने GB WhatsApp के Features के बारे में बताया है तथा जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करना है ये भी Discuss किये.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

14 thoughts on “[Latest*] जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करें – GB WhatsApp Download”

  1. Bhai mai bahot din se isko khoj rha tha. Aapne bahut acha jankri diya ha mene iako download kr kiya hai dhanvaad

    Reply
  2. यो व्हाट्सएप – अगर आपको भी यो व्हाट्सएप डाउनलोड करना है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज इस आर्टिकल में हम आपको Yo WhatsApp Download, Install और Update करना सिखायेंगे, साथ ही यो व्हाट्सएप के बारे मे रोचक व उपयोगी जानकारी भी साझा करेंगे. जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड | GB WhatsApp Download – Chatting करना किसको पसंद नही है दुनिया में जितने लोग Internet चलते है वे सभी किसी न किसी App के माध्यम से Chatting ज़रूर करते है. दुनिया में सबसे ज्यादा Chatting के लिए यूज़ किया जाने वाला App WhatsApp है. यहाँ हम आपको WhatsApp के ही एक अलग रूप GB WhatsApp के बारे में बात करेंगे.

    Reply

Leave a Comment