Instagram Account Permanently Delete कैसे करे?

Instagram पर Account बनाना तो बहुत आसान है लेकिन अगर आपको Instagram Account Permanent Delete करने की या Deactivate करना हो तो इसका Option आपको किसी कोने में मिलेगा जहा बहुत से लोग नही पहुँच पाते.

अगर आपको किसी वजह से अपनी Instagram ID Delete या Deactivate करनी है तो आप सही जगह आये है, इस आर्टिकल में आपको आपके सवाल Instagram Account Permanently Delete कैसे करे का जवाब मिल जायगा और आप अपनी Instagram account को 2 Minute में Permanently Delete कर पायंगे.

अगर आप Confuse है की Instagram Deactivate और Instagram Account Delete करने में क्या फर्क है तो यहाँ हम आपको ये भी बतायंगे ताकि आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से फैसला ले सके.

Deactivate Instagram और Permanently Delete Instagram दोनों में क्या Difference है

अगर आप अपने Instagram Account को Close करना चाहते है तो आप इसे 2 तरीको से कर सकते है.

Deactivate Instagram Account Temporarily

इस तरीके का यूज़ करके आप अपने Instagram Account को Temporarily Deactivate करते है जिससे आपकी ID पुरे Instagram से Hide हो जाती है जिसकी वजह से कोई भी आपकी Instagram Profile, Photos, Comments, Likes आदि नही देख सकता.

Instagram ID को फिर से Activate करने के लिए आपको login करना होगा. जैसे ही आप अपने Instagram Profile में login होंगे, वैसे ही आपकी ID पहले की तरह Activate हो जायगी.

Permanent Delete Instagram Account

अगर आप अपने Instagram Account को Permanently Delete करते है तो आपकी सारी Information, Instagram Profile, Photos, Comments, Likes आदि Instagram से पूरी तरह Delete हो जायगी और फिर आप भविष्य में कभी उस Account को login नही कर पायंगे.

अगर आप अपनी Insta ID Permanent Delete करने वाले है तो पहले अपने Photos का Backup ज़रूर बना ले. क्युकी एक बार Instagram Account Delete करने के बाद आप ना तो Login कर पायंगे ना ही Same username से ID बना पाएंगे.

अभी आपने दोनों तरीको में क्या अंतर है ये जाना. अब देखते है अपनी Instagram की ID Permanent Delete कैसे करें.

Instagram की ID Permanent Delete कैसे करें?

Instagram की ID Permanent Delete करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे.

Delete Instagram Account Permanently

Note: Instagram को Laptop या Mobile के Browser जैसे Chrome, Firefox, Opera आदि में खोले क्युकी Instagram App से Instagram ID Permanent Delete करना मुमकिन नही है.

Step 1: किसी भी Browser में Instagram Open करे और login करे.

Instagram Account Permanently Delete kaise kare step 1

Step 2: अब यहाँ Instagram Account Permanently Delete क्लिक करे.

Instagram Account Permanently Delete kaise kare step 2

Step 3: अब आपसे ID Delete करने का कारण पूछा जायगा इसके लिए Dropdown में Instagram ID को Delete करने का कारण चुने.

Instagram Account Permanently Delete kaise kare step 3

Step 4: अब अपना Instagram Account का Password भरे.

Instagram Account Permanently Delete kaise kare step 4

Step 5: अब Permanently Delete My Account पर Click करे.

Instagram Account Permanently Delete kaise kare step 5

ऐसा करते ही आपका Instagram Account Permanently Delete हो जायगा.

चलिए अब देखते है की Instagram की ID Deactivate कैसे करेंTemporary

यह भी पढ़े: Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

यह भी पढ़े: Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़े: गाव में पैसे कमाने के तरीके

Instagram की ID Deactivate कैसे करें?

Instagram की ID Deactivate करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करे.

Temporarily Disable Instagram Account

Note: Instagram को Laptop या Mobile के Browser जैसे Chrome, Firefox, Opera आदि में खोले क्युकी Instagram App से Instagram ID Temporarily Disable करना मुमकिन नही है.

Step 1: किसी भी Browser में Instagram Open करे और login करे.

Instagram ID Deactivate kaise kare step 1

Step 2: सबसे पहले अपने Profile Name पर Click करे.

Instagram ID Deactivate kaise kare step 2

Step 3: अब Edit Profile पर Click करे.

Instagram ID Deactivate kaise kare step 3

Step 4: अब Temporarily disable my account पर Click करे.

Instagram ID Deactivate kaise kare step 4

Step 5: अब Instagram आपसे Account Disable करने का कारण पूछेगा इसलिए कारण Select करे फिर Password भरे.

Instagram ID Deactivate kaise kare step 5

Step 6: अब Temporarily disable account पर Click करे.

Instagram ID Deactivate kaise kare step 6

ऐसा करते ही आपका Instagram Account Temporarily disable हो जायगा. जिसे आप कभी भी नीचे दिए हुए Steps को Follow करके फिर से Open कर सकते है.

यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कैसे करे

Instagram Account Reactivate कैसे करे?

अगर आपने अपने Instagram Account को Temporarily disable किया है तो आप बड़ी आसानी से इसे Reactivate भी कर सकते है, इसके लिए केवल आपको अपने Instagram Account में login करना है.

जैसे ही आप अपने Instagram ID को login करेंगे वैसे ही आपका Account Activate हो जायगा.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Instagram Account Permanently Delete कैसे करे ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Instagram की ID Permanent Delete कैसे करें ये बताया है तथा Instagram की ID Deactivate कैसे करे ये भी Discuss किया है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

5 thoughts on “Instagram Account Permanently Delete कैसे करे?”

  1. ये तो बहुत आसान था। मैं बहुत दिन से कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे नही मिल रहा था। आप बहुत अच्छा बताते है। मुझे हेल्प मिली

    Reply

Leave a Comment