Jio का Recharge कैसे Check करे | Jio ka Recharge kaise check kare

Jio का Recharge कैसे Check करे | Jio ka Recharge kaise check kare – Jio India के सबसे Popular Telecom Services में से एक है। आज आपको हर दूसरा User Jio Services को Use करता हुआ मिलेगा। Jio Telecom Services ना केवल सबसे Popular बल्कि सबसे ज्यादा Affordable, सस्ते और किफायती भी है। 

India में Reliance Company के Telecom Services में आने के बाद Internet Users की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है क्योंकि Jio ने Net Packs काफी कम दामों आम आदमी के लिए उपल्ब्ध करा दिए। सस्ता होने के साथ-साथ Jio के Tower हर जगह होने से Internet Connection की Speed भी काफी अच्छी होती है।

तो अगर आप भी उन Millions Users में से एक है जो Jio Sim Number Use कर रहे है तो आपको भी समय-समय पर Balance Check करने की ज़रूरत पड़ती होगी और आप नहीं जानते कि Jio का Recharge कैसे Check करे, तो आइए आपको बताते है कि Jio का Recharge कैसे Check करे?

अगर आप भी उन Users में से एक है जो नहीं जानते है कि Jio का Recharge कैसे Check करे, तो आइए आपको बताते है कि आप Jio का Recharge कैसे check कर सकते है, इस Blog में हम आपको Jio का Recharge Check करने के सभी तरीके बताएंगे कि:

  • Call से Jio का Recharge कैसे Check करे? 
  • SMS भेजकर Jio का Recharge कैसे Check करे? 
  • My Jio App से Jio का Balance कैसे Check करें?
  • Jio Balance Website से कैसे Check करें ?

Jio का Recharge Check करने के तरीके:

Jio ka Recharge kaise check kare
  • Call करके Jio का Recharge Check करना। 
  • SMS के जरिए Jio का Recharge Check करना।
  • My Jio App से Jio का Balance Check करना।
  • Jio Balance Website पर जाकर Balance Check करना।

Jio के लगभग हर Recharge में Calls Unlimited मिलती है लेकिन Data limited मिलता है इसलिए आपको Jio Data Balance Check करने की ज़रुरत पड़ती है ताकि वह खत्म होने से पहले पता चल जाए। आप उपर बताए गए तरीकों से Jio Balance के साथ-साथ आप Jio Sim का data kaise check kare यह भी जान जाएंगे। 

Call से Jio का Balance कैसे चेक करे?

सबसे आसान, आप सिर्फ़ एक Call करके Jio Account Balance की सारी Details जैसे Jio Number का Data Balance, Recharge Plan, Validity और Available Balance आदि सारी Details सिर्फ एक Call के जरिए Check कर सकते है।

Jio Balance Call के जरिए Check करने के लिए Number है – 1299

  • अपने Mobile का Dial Pad Open करें।
  • 1299 Number पर Call करें।

जैसे ही आप Call करेंगे तो Call Auto Cut हो जाएगा और Call Cut होते ही आपके Phone पर  Jio द्वारा एक SMS आएगा। इस SMS में आपको अपने Jio Sim Card का Balance, Data और Recharge सारी जानकारी मिल जाएगा। 

SMS के जरिए Jio का Recharge कैसे चेक करे?

अगर आप Call से अपना Data Balance Check नहीं कर पा रहे है तो SMS के जरिए भी Jio का Recharge Check कर सकते है। Simple अपने Jio Number से एक Message Send करें। आपको Jio की तरफ़ से एक Reply आएगा जिसमें  आपको अपने Jio Sim Card Balance की सारी Details मिल जाएगी। 

  • Mobile के Message Box में जाए,

>> new massage create करें।

  • BAL Type करके 199 पर Send कर दें।

Message Deliver होते ही आपको Jio की तरफ़ से Reply आएगा जिसमें आपके Jio Number की सारी Details आपको मिल जाएगी।

My Jio App से Jio Balance या Data कैसे चेक करें?

Internet के इस युग में आज हर Service Provider का अपना App या Website है। आपके पास Jio का Sim है तो आपने My Jio Application भी जरुर Download कर रखा होगा। आप इस App के जरिए भी अपने Jio Phone Number की सारी Details हासिल कर सकते है। अगर आपके फोन में My Jio App नहीं है तो आप इसे Google Play Store से Download और Install कर सकते है।

My Jio App से Recharge Check करने के Easy Steps:

  • अपने Phone में My Jio App Open करें।
  • अपने Jio Number से Registration करें।
  • App के Home Page पर आपको आपके Jio Number की सारी Details मिल जाएगी।

इस App से आप Jio के Data Balance को भी Check कर सकते है।

Jio Balance Website से कैसे Check करें ?

My Jio App की तरह ही आप Jio की Official Website पर जाकर भी Jio Balance Check कर सकते है।  

Jio Website पर Jio Balance Check करने का तरीका:

  • आप Jio का Balance Jio की Official Website पर जाकर भी Check कर सकते है। 
  • सबसे पहले Google Browser पर जाएं।
  • Search Bar में Jio.Com Type करके सर्च करें। 
  • अब Jio की Official Website Open हो जाएगी। 
  • अब अपने Jio Number से Login करें।
  • Login करते ही Home Page के उपर की तरफ Check Jio Balance पर Click करें।
  • Click करते ही आपको My Plans Option नज़र आएगा। 
  • My Plan Option पर Click करते ही आपको आपके Plan और Balance की सारी जानकारी मिल जाएगी।

Jio Recharge के अलावा Jio से संबधित कुछ अन्य जानकारी हासिल करने का तरीका

1. अपना Jio Number जानने के लिए *1# डायल करें। 

2. Balance और Talktime के लिए *333# डायल करें। 

3. 4G Data Check करने के लिए MBAL लिखकर 55333 पर Message करें। 

4. 4G Data को Activate करने के लिए 1925 पर Call करें या START लिखकर 1925 पर Message करें।

5. Call Rate जानने के लिए Tariffs लिखकर 191 पर Message करें ।

6. Caller Tune Activate करने के लिए *333*3*1*1# Dial करें ।

7. Caller Tune Deactivate करने के लिए *333*3*1*2# Dial करें ।

8. Jio fi Device का Number जानने के लिए JIO Type करके 199 पर Send कर दें।

Jio का Offer कैसे चेक करे ?

अगर आप अपना Recharge Check करते है तो आप देखते है कि आपका Jio Sim का Recharge खत्म हो गया है तो आप Best Offer जानना चाहेंगे तो Jio के Best Offer जानने के लिए आपको myjio App पर जाना है। वंहा पर आपको Recharge Option पर Click करना है। Click करते ही आपको Jio के Best Offers दिखाई देंगे, उनमे से आप अपने लिए Best Offer चुन सकते है।

Jio India के सबसे तेज और बेह्तरीन 4G नेटवर्क में से एक है जिसके आज लाखों Users है। 

FAQs

Jio का Customer Care Number क्या है?

Jio से Related किसी भी प्रकार की Problem के Solution के लिए आप अपने Jio Number से Customer Care Number 1800-889-9999 पर Call कर सकते है।

Jio का Recharge कैसे Check कर सकते है?

Jio का Recharge आप Message, SMS, My Jio App, Official Website या 1299 पर Call करके Check कर सकते है।

Jio की स्थापना कब हुई थी?

Jio एक Indian Telecommunication Company और Reliance Industries की सहायक कंपनी है, जिसका Head Office Mumbai, (Maharashtra) में है। Jio की स्थापना 15 फरवरी 2007 श्री मुकेश अंबानी जी ने की थी।

Jio की Full Form क्या है?

Jio की Full Form ‘Joint Implementation Opportunities’ है। 

आज आपने क्या सिखा

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे। इस का उद्देश्य Jio का Recharge कैसे Check करे | Jio ka Recharge kaise check kare के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको हमारा लेख पसंद आता है तो अपने करीबी दोस्तों तथा परिवार के साथ साझा करें.

Leave a Comment