RAS का फुल फॉर्म क्या है? RAS Full Form In Hindi

RAS का फुल फॉर्म क्या है? RAS Full Form In Hindi: बहुत सारे विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं। उनमें से कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जो सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं। हो सकता है कभी आपने सुना होगा कि RAS के पद पर भर्तियां निकली है जिसके लिए आपको सबसे पहले एक फॉर्म भरकर आवेदन करना होता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि RAS की Full Form क्या है? आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि RAS क्या है? तथा इसकी full form क्या है? साथ ही हम जानेंगे कि RAS अधिकारी बनने के लिए कौन-कौन सी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए? 

RAS क्या है?

RAS की स्थापना वर्ष 1950 में की गई थी। जिस तरह से भारत में प्रत्येक राज्य की एक से सेवा सर्विस होती है। उसी प्रकार RAS राजस्थान राज्य की सिविल सेवा सर्विस है। जिसका कार्य राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के द्वारा किया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा हर साल राजस्थान प्रशासनिक सेवा विभाग के अंतर्गत खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अधिसूचना जारी की जाती है। 

इन पदों पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के बाद तय की गई तारीख पर परीक्षा देकर उसमें पास होना पड़ता है उसके बाद मेंस एग्जाम तथा इंटरव्यू होता है सिलेक्ट किए गए विद्यार्थी ही इस पद पर नियुक्त किए जाते हैं।

RAS का फुल फॉर्म क्या है? RAS Full Form In Hindi

RAS Full Form In Hindi

RAS full form “Rajasthan Administrative Service” है। जिस का हिंदी में अर्थ है “राजस्थान प्रशासनिक सेवा” RAS स्टेट लेवल पोस्ट होता है, जिस वजह से इसकी वेतन काफी अच्छी होती है। RAS की भर्ती राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से होती है और RAS की पोस्ट साल में केवल एक बार ही निकाली जाती है, जिसमें कई चरणों को पार करने के बाद ही कैंडिडेट का चुनाव किया जाता है।

यह भी पढ़ेपैसे कमाने वाले ऐप्स 

RAS परीक्षा की जानकारी

RAS परीक्षा तीन चरणों में विभाजित है प्रीलिम्स, मैंस और इंटरव्यू इसके बाद ही पदों पर नियुक्ति की जाती है। आइए जानते हैं कि पप्रीलिम्स और मेंस परीक्षा किन-किन विषयों पर आधारित है।

प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims exam)

RAS प्रीलिम्स परीक्षा में भूगोल, राजनीतिक, इतिहास, अर्थशास्त्र, तथा भारत के इतिहास के साथ-साथ विश्व के भूगोल के बारे में भी प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली तथा राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में भी प्रश्न पूछे जाते हैं। इन विषयों के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता के साथ-साथ कुछ करंट अफेयर्स के बारे में भी पूछा जाता है। जिसमें कुल 150 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा को हल करने के लिए विद्यार्थी को 3 घंटे का समय मिलता है।

मेंस परीक्षा (Mains Exam)

RAS कि मेंस परीक्षा में 4 पेपर होते हैं। और यह सभी पेपर लिखित रूप से लिए जाते हैं यानी इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं होते। इस परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को अपने प्रश्न का उत्तर लिख कर देना होता है।

मेंस परीक्षा में विद्यार्थी को हिंदी तथा अंग्रेजी निबंध भी लिखने होते हैं। इस परीक्षा को हल करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय मिलता है। ध्यान रहे कि प्रीलिम्स की परीक्षा पास करने के बाद ही विद्यार्थी को मेंस परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है।  

प्रथम प्रश्न पत्र:-

मेंस परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में राजस्थान का इतिहास कला संस्कृति भारत का इतिहास विश्व और भारत का भूगोल, राजस्थान का भूगोल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समसामयिक घटनाएं, राजस्थान की अर्थव्यवस्था एवं मानसिक योग्यता के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं। 

द्वितीय प्रश्न पत्र

मेंस परीक्षा के द्वितीय प्रश्न पत्र में तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता तथा सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं। 

तृतीय प्रश्न पत्र

मेंस परीक्षा के तृतीय प्रश्न पत्र में समसामयिक घटनाएं, राजस्थान के विकास की संभावनाएं, संसाधन योजनाएं, वर्तमान संवेदनशील मुद्दे, वैश्विक परिदृश्य एवं भारत तथा प्रशासनिक नीति शास्त्र और सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं। 

चतुर्थ प्रश्न पत्र

मेंस परीक्षा के चतुर्थ प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी तथा सामान्य अंग्रेजी में निबंध लिखे जाते हैं। 

इंटरव्यू (Interview )

जो विद्यार्थी प्रीलिम्स और मेंस दोनों परीक्षा पास कर लेते हैं तो विद्यार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह इस परीक्षा का आखरी चरण होता है। इंटरव्यू में विद्यार्थियों को अपने समझ बूझ से प्रश्नों के सही सही उत्तर देने होते हैं। इस इंटरव्यू में विद्यार्थी से जनरल नॉलेज, कॉन्फिडेंस, मुश्किल परिस्थिति में काम करने की काबिलियत के साथ-साथ भविष्य की प्लानिंग के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी विद्यार्थी को इंटरव्यू के मार्क्स भी मिलते हैं। जो विद्यार्थी इस इंटरव्यू की परीक्षा को पास कर लेता है उसे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत पद पर नियुक्ति मिल जाती है।

यह भी पढ़ेPaisa wala Game Download hindi

यह भी पढ़ेघर बैठे पैसे कैसे कमाए?

RAS परीक्षा के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

सभी सरकारी नौकरियों के आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है इसी प्रकार RAS की परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार में निम्न योग्यताएं होना आवश्यक है। आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी योग्यताएं हैं जो एक RAS आवेदक विद्यार्थी में होनी चाहिए।

1.   आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। 

2.   आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए। 

3.   RAS परीक्षा के अंतर्गत आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

4.   यदि किसी विद्यार्थी को आरक्षण का फायदा लेना है तो उसको राजस्थान का नागरिक होना आवश्यक है। 

5.   परीक्षा देने की कोई सीमा नहीं है इस परीक्षा में सिर्फ आयु सीमा है जो कि 21 से 40 वर्ष की है।

यह भी पढ़ेWinZo game से पैसे कैसे कमाए?

RAS अधिकारी के कार्य

बहुत सारे विद्यार्थियों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि RAS अधिकारी के कौन-कौन से कार्य होते हैं तथा उनमें कैसी जिम्मेदारियां होती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि RAS अधिकारी के कौन-कौन से कार्य और जिम्मेदारियां होती हैं। 

यह तो आप जानते ही हैं कि आर ए एस अधिकारी को अलग-अलग डिपार्टमेंट allot किया जाता है। इसलिए अलग-अलग डिपार्टमेंट के हिसाब से ही इनके कार्य और कर्तव्य भी अलग-अलग होते हैं जिन्हें पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करना इनका कर्तव्य होता है। नीचे आपको कुछ ऐसे अलग-अलग डिपार्टमेंट के नाम बताए गए हैं जिसमें आर ए एस अधिकारी को नियुक्त किया जाता है। 

●    Rajasthan Police Service

●    Rajasthan State Insurance Service

●    Rajasthan Industrial Service

●    Rajasthan Commercial Service

●    Rajasthan Cooperative Service

●    Rajasthan Child and Women Development

●    Rajasthan Tehsildar Service

●    Rajasthan Planning Service

●    Rajasthan Women Development

●    Rajasthan Village Development

यह भी पढ़ेघर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?

यह भी पढ़ेPayTm से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़ेComputer या Laptop से पैसे कैसे कमाए?

FAQ

RAS का full form क्या होता है?

RAS full form “Rajasthan Administrative Service” होता है। जिस का हिंदी में अर्थ है “राजस्थान प्रशासनिक सेवा” है।

RAS परीक्षा के लिए क्या योग्यता होना ज़रूरी है?

RAS परीक्षा के लिए विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।

RAS मुख्य परीक्षा में कितने पेपर होते हैं ?

RAS मुख्य परीक्षा में कुल 4 पेपर होते हैं। जिसमें अलग अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या RAS परीक्षा में कोई ऑप्शन सब्जेक्ट होते हैं

जी नहीं RAS परीक्षा में वैकल्पिक विषय का कोई ऑप्शन नहीं होता है।

यह भी पढ़ेघर बैठे गांव में पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़ेBhim App से पैसे कैसे कमाये?

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख “RAS Full Form in Hindi” में आपने जाना कि RAS फुल फॉर्म क्या है? आर ए एस के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होना आवश्यक है साथ ही इस लेख में RAS से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई हैं। उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment