Who are you Meaning in Hindi – हु आर यू का मतलब क्या होता है

हु आर यू का मतलब क्या होता है – आजकल इंग्लिश में बात करना काफी कॉमन हो गया हैं. हर व्यक्ति थोड़ी बहुत इंग्लिश में बात करना जानता हैं. ऐसे में कुछ sentence बहुत कॉमन होते हैं जिनसे इंग्लिश में बातचीत शुरू की जा सकती हैं. जिनमे से एक हैं “who are you”. 

हालांकि ये sentence बिलकुल शुरू में तो काफी कम ही बोला जाता हैं लेकिन अगर हम किसी से पहली बार मिलते हैं तो ये sentence अधिकतर बोला जाता हैं. जिन्हें इंग्लिश की ज्यादा जानकारी नहीं हैं उन्हें who are you ka matlab kya hota hai? ये नहीं पता हैं.

अगर आप भी इन्ही लोगो में से हैं और जगह-जगह who are you ka matlab kya hota hai? सर्च करते हैं तो अब आपकी तालाश खत्म हो रही हैं. क्यूंकि हमारा आज के आर्टिकल who are you meaning in hindi से जुड़ी सभी जानकारी शामिल हैं. 

इसी के साथ-साथ हमने who are you ka kya answer krna चाहिए, ये भी बताया हैं. इसीलिए, ये आर्टिकल अंत तक पढ़े.

Who Are You ka Matlab kya hota hai – हु आर यू का मतलब क्या होता है

Who Are You ka matlab kya hota hai

अगर आप भी इंग्लिश में बात करना चाहते हैं तो सबसे पहले कुछ बेसिक sentence का मतलब समझना होगा. इन्ही sentence में से एक हैं who are you. आपने अक्सर इंग्लिश में बात करने वाले व्यक्तियों के मुंह से सुना होगा “who are you”. 

लेकिन अगर आपको इसका मतलब नहीं पता होगा तो ना तो आप इस sentence को इस्तेमाल कर पाएंगे और ना ही इसका तुरंत जवाब दे पाएंगे. तो चलिए, हम आपको बताते हैं.

जैसे मान लीजिये, आप कही पर जाते हैं या फिर कोई अनजान व्यक्ति आपके सामने आकर खड़ा हो जाता हैं और आप उसको नहीं जानते हैं तो आप उनसे बड़ी तमीज़ की भाषा में उनका परिचय पूछ सकते हैं ये sentence पूछकर, who are you.

क्यूंकि इस sentence का मतलब होता हैं कि आप कौन हैं. चलिए, विस्तार से समझते हैं!!!

who are you sentence में who का मतलब कौन होता हैं और you का मतलब आप या फिर तुम होता हैं. तो अगर आप किसी अनजान व्यक्ति के बारे में जानना चाहते हैं तो आप उन्हें ऐसा बोल सकते हैं कि If you don’t mind, please tell me Who are you, I don’t remember you.

इसका मतलब हैं कि “अगर आप बुरा ना माने तो कृपया आप बता दे कि आप कौन हैं क्यूंकि मैं आपको नहीं जानता हूँ.”

इस तरह बोलने से ना तो व्यक्ति को बुरा लगता हैं और ना ही उसके गुस्सा होने के ज्यादा चांसेस होते हैं. ऐसा बोलने से सामने वाले व्यक्ति को बुरा भी नहीं लगेगा. क्यूंकि इस तरह से पूछने से व्यक्ति को महसूस होगा कि आपने उन्हें इज्ज़त दी हैं और आप उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. 

who are you के और भी मतलब होते हैं जैसे:-

तुम कौन हो, तुम कौन होते हो, आप कौन हो, आप कौन होते हो, आपकी तारीफ, आपका परिचय, आदि.

Who Are You का जवाब क्या देना चाहिए?

अगर कोई व्यक्ति आपसे सवाल करता हैं कि “who are you” तो आपको क्या जवाब देना चाहिए जिससे उन्हें बुरा भी नहीं लगे और उन्हें एक अच्छा जवाब भी मिल जाये. 

ऐसे में आपको उन्हें अपना एक छोटा सा इंट्रोडक्शन देना चाहिए जिसमे केवल आपका नाम शामिल होना चाहिए. जैसे मान लीजिये, आपका नाम मोहन हैं. तो आपको उन्हें बोलना चाहिए कि my name is mohan. thank you. 

इस तरह से आप उन्हें सम्मानपूर्वक अपना उत्तर दे सकते हैं.

निष्कर्ष:

हमने इस आर्टिकल में आपको Who Are You ka matlab kya hota hai – हु आर यू का मतलब क्या होता है से जुड़ी हर जानकारी दी. इसके साथ हमने आपको ये भी बताया कि इसके बदले में आपको क्या उत्तर देना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी. 

अगर आप और भी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमे अपने कमेंट कर जरिये जरुर बताएं. हम जल्द से जल्द आपको जानकारी देने की कोशिश करेंगे. 

Leave a Comment