कई बार ऐसा होता है कि हमें तत्काल दवाइयों की जरूरत पड़ती है लेकिन हमें दवाइयों की दुकान के बारे में जानकारी ना होने के कारण हम Emergency में दवाइयां नहीं खरीद पाते हैं।
ऐसे तो आजकल सभी जरूरी चीजों की दुकान हमारे घर के आस-पास होती है परंतु हमें उसे ढूंढने में समय लग जाता है। चलिए आज के इस लेख में हम आपको बताते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है?
हम आपको यहां पर कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी देंगे जिससे कि आप अपने सबसे पास की दवा की दुकान के बारे में आसानी से पता कर पाएंगे और Emergency में भी आपको दवा की दुकान तक जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, तो चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है?
अक्सर यह प्रश्न लोग Google पर सर्च करते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? क्योंकि लोग अक्सर अपने आसपास के दवा की दुकान नहीं ढूंढ पाते हैं। लेकिन ऐसे कई तरीके हैं जिससे कि आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से अपने सबसे पास की दवा की दुकान ढूंढ पाएंगे।
Google Assistant द्वारा दवा की दुकान ढूंढें
आपने Google Assistant का तो नाम सुना ही होगा यदि नहीं सुना है तो हम आपको बता देगी Google Assistant Google का ही एक हिस्सा है जिसके द्वारा हम अपने मोबाइल में बोलकर कोई भी चीज ढूंढ सकते हैं और साथ ही अपने मोबाइल का इस्तेमाल भी मोबाइल को बिना छुए कर सकते हैं।
Google Assistant हमारे आस पास की जगहों को ढूंढने में हमारी काफी मदद करता है। इसके माध्यम से आप आसानी से अपने सबसे पास की दवा की दुकान ढूंढ सकते हैं इसके लिए आपको केवल नीचे दिए गए Setps को Follow करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Assistant को Activate या Enable करें। अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर कि आप Google Assistant को Activate कर सकते हैं।
- Google Assistant को Activate कर लेने के बाद आप अपने मोबाइल की Home Screen पर आ जाएं और “OK Google” बोलें।
- इतना बोलने के बाद ही Google ओपन हो जाएगा और अब आपको बोलना है कि मेरे सबसे पास की दवा की दुकान कहां है? या आप Medical Store near me बोल सकते हैं।
- इतना बोलते ही Google Assistant आप के सबसे पास की दवा की दुकान की जानकारी आपको दे देगी और साथ ही आपको उस दुकान के पास जाने का Direction भी मिल जाएगा।
- इस तरह से आप Google Assistant का उपयोग करके पता कर सकते हैं कि आप की सबसे पास की दवा की दुकान कहां है? और Direction के माध्यम से आप उस दुकान तक पहुंच सकते हैं।
Google Map का उपयोग करके दवा की दुकान ढूंढें
ऐसा हो सकता है कि आपने कई बार Google Map का उपयोग किया हो लेकिन यदि आपने अभी तक Google Map का उपयोग नहीं किया है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Google Map भी Google का ही हिस्सा है।
जिसका उपयोग हम किसी भी जगह पर पहुंचने के लिए करते हैं। Google Map हमें किसी स्थान पर पहुंचने का रास्ता बताता है।
नीचे दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करके आप दवा की दुकान ढूंढ सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Map Open करें और नीचे दिए गए GO Option पर जाएं।
- इसके बाद सबसे ऊपर सर्च बार में Medical Store near me लिखकर Search करें।
- Search करते ही आपको अपने आसपास की कई दवाओं की दुकान देखने को मिल जाएगी। इनमें से जो भी दवा की दुकान आप के सबसे नजदीक हो आप उस दवा की दुकान पर Click करें।
- अब Google Map आपको उस दवा की दुकान तक पहुंचने का रास्ता दिखा देगा जिससे Follow करके आप उस दवा की दुकान तक पहुंच सकते हैं।
Google पर मेरे सबसे पास की दवा की दुकान कैसे ढूंढे
Google के माध्यम से यह पता करना सबसे आसान है कि आप के सबसे पास की दवा की दुकान कहां है? आप केवल अपने मोबाइल में Google Open करें और नीचे दिए गए वाक्य में से कोई भी एक वाक्य Google पर लिखकर Search करें। आपके सामने Google कई सारी दवाइयों के दुकानों की जानकारी दे देगा।
- Medical Shop Near Me
- Medical Shop in (अपने शहर का नाम लिखें।)
- दवाई की दुकान मेरे पास मे
- Medical Shop Near Me with home delivery
- Medical Shop Near by
- Medical store near me opens now
- मेरे सबसे पास की दवाई की दुकान
Medical App के माध्यम से दवाइयां मंगाए
भारत में आजकल कई ऐसे दवाइयों से संबंधित ऐप खुल गए हैं जिसके माध्यम से आपको दवा की दुकान तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही कुछ Discount पाकर इन मेडिकल ऐप के माध्यम से दवाइयां खरीद सकते हैं।
- Truemeds – Online Medicine App
- TATA 1mg Online HealthCare App
- Netmeds – India Ki apni Pharmacy
- Flipkart Health + (Sasta Sundar)
FAQ
पास की दवा की दुकान कब तक खुली रहेगी?
जब आप अपने पास की दवा की दुकान ढूंढते हैं तो Google आपको जो भी रिजल्ट दिखाएगा वहां पर Open और Closed लिखा हुआ होगा जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि दुकान खुली है या बंद है।
सबसे पास की दवा की दुकान तक जाने का रास्ता बताओ?
सबसे पास की दवा की दुकान तक जाने का रास्ता आप तो Google Map के माध्यम से पता कर सकते हैं। इसकी विस्तारपूर्वक प्रक्रिया हमने इस लेख में बताई है।
सबसे नज़दीकी दवा की दुकान कहां है?
इस लेख में हमने आपको आपके सबसे नज़दीकी दवा की दुकान खोलने से संबंधित तरीके बताए हैं। आप इस लेख को पूरा पढ़कर सबसे नज़दीकी दवा की दुकान खोज सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से अब आप अपने सबसे पास की दवा की दुकान खोलने में सफल होंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।