आईएएस का फुल फॉर्म क्या है – IAS कैसे बनते है पाए पूरी जानकारी

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आईएएस फुल फॉर्म इन हिंदी – IAS Full Form in Hindi, मतलब आईएएस का फुल फॉर्म क्या है साथ ही हम आपको आईएएस से जुड़े कुछ ज़रूरी और रोचक तथ्य जैसे आईएएस बनते कैसे है ये भी बताएँगे ताकि आपको आईएएस से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो सके.

अनुक्रम दिखाएँ

आईएएस का फुल फॉर्म क्या है – IAS Full Form in Hindi

IAS full form in Hindi

आईएएस की फुल होती है इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस (Indian Administrative Services). ये भारत के सबसे बड़े और पावरफुल पदों में से एक है.

IAS full form in HindiIndian Administrative Services
आईएएस का फुल फॉर्म क्या हैइंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस

हिंदी में आईएएस का मतलब क्या है? – IAS Meaning in Hindi

हिंदी में आईएएस अर्थात इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस का मतलब भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है.

चलिए अब आईएएस से जुड़े कुछ ज़रूरी और रोचक जानकारी प्राप्त करते है.

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

आईएएस का परिचय (आईएएस क्या होता है?)

देश की सर्वोच्च सेवा आईएएस अर्थात इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस ( भारतीय प्रशासनिक सेवा )हर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्र के सपना होता है।जिसके लिए आपको आईएएस की परीक्षा पास करनी पड़ती है। जिसे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन आयोजित करता है।लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता।

आईएएस बनते कैसे है?

यह परीक्षा कड़ी मेहनत, लगन, साथ ही साथ धैर्य पूर्वक निरंतर प्रयासरत रहने से पास की जा सकती है। हर वर्ष होने वाली यह परीक्षा  को पूरे भारत के लाखों छात्र द्वारा दिया जाता है।लेकिन इस परीक्षा में महज कुछ लोग ही पास कर पाते हैं।

यह भी पढ़ेघर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

आईएएस का कार्य क्या होता है?

देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के रूप में एक आईएएस अधिकारी,जिला मजिस्ट्रेट अर्थात कलेक्टर होता है।एक आईएएस जिला स्तर के समस्त कार्य के अलावा, कैबिनेट सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव,अवर सचिव आदि पदों पर भी कार्य करता है। इस सेवा से जुड़कर आप ना केवल समाज में एक प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं  बल्कि आप समाज से जुड़ कर के उनके हित के लिए काम भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको रोज-रोज नए चैलेंजिंग जॉब करने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ेBlogging से पैसे कैसे कमायें?

आईएएस परीक्षा की आयु सीमा कितनी होती है?

आईएएस परीक्षा की आयु सीमा के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि, यदि सामान्य जाति का छात्र है, तो वह अधिकतम 32 वर्ष तक इस परीक्षा को दे सकता है। वहीं अगर छात्र ओबीसी का है,तो वह 35 वर्ष की आयु सीमा तक इस परीक्षा को दे सकता है।जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र इस परीक्षा को 37 वर्ष तक भी दे सकते हैं।

वहीं यदि कोई विकलांग बालक जो कि ओबीसी तथा सामान्य जाति का है। तो वह छात्र 45 वर्ष तक इस परीक्षा को दे सकता है। जबकि यदि विकलांग बालक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित है। तो वह व्यक्ति 47 वर्ष की आयु तक आईएएस की परीक्षा दे सकता है।

General Category (सामान्य वर्ग) – 32 वर्ष

OBC Category (ओबीसी वर्ग) – 35 वर्ष

SC/ST Category (अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति) – 37 वर्ष

Special Disabled General/OBC Category (विकलांग सामान्य/ओबीसी वर्ग) – 45 वर्ष

Special Disabled SC/ST Category (विकलांग ति और अनुसूचित जाति) – 47 वर्ष

यह भी पढ़ेWordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

यह भी पढ़ेफ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

आईएएस परीक्षा की अटेम्प्ट संख्या कितनी है?

आईएएस की परीक्षा को एक छात्र कितनी बार दे सकता है? आइए हम इसके बारे में आपको बताएं।यदि बालक सामान्य वर्ग का है, तो वह 6 अटेम्प्ट आईएस के लिए दे सकता है। वहीं यदि छात्र ओबीसी है,तो वह 9 बार आईएएस की परीक्षा दे सकता है। जबकि अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के छात्र असीमित संख्या में आईएएस की परीक्षा दे सकते हैं।

यदि बालक विकलांग के साथ ओबीसी या सामान्य का है  तो वह 9 बार आई एस की परीक्षा दे सकता है। जबकि यदि एक विकलांग बालक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का है। तो वह असीमित संख्या में आईएएस की परीक्षा दे सकता है।

General Category (सामान्य वर्ग) – 6 बार

OBC Category (ओबीसी वर्ग) – 9 बार

SC/ST Category (अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति) – असीमित (Unlimited)

Special Disabled General/OBC Category (विकलांग सामान्य/ओबीसी वर्ग) – 9 बार

Special Disabled SC/ST Category (विकलांग ति और अनुसूचित जाति) – असीमित (Unlimited)

यह भी पढ़ेBhim App से पैसे कैसे कमाए?

आईएएस परीक्षा के लिए आवेदन कैसे और कहां करें?

यदि आप यूपीएससी के सभी मापदंड के अनुसार सक्षम है। तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.upsc.com पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।जिसके लिये आपको upsc द्वारा तय की गई फीस को भरना पड़ता है।

यह भी पढ़ेमोबाइल से पैसे कैसे कमाए

आईएएस परीक्षा के चरण

हम आपको बता दें,कि आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना पड़ता है।पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा तथा दूसरा चरण मुख्य परीक्षा, तथा तीसरा चरण इंटरव्यू का होता है। आइए हम एक-एक करके इन चरणों के बारे में थोड़ा विस्तार से जाने….

प्रारंभिक परीक्षा

आईएएस की परीक्षा का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा होती है। जिसमें आपको ऑब्जेक्टिव बेस दो पेपर देने होते हैं।पहला पेपर जनरल स्टडीज का होता है। जबकि दूसरा पेपर क्वालीफाइंग होता है।जो सीसेट  का होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप मुख्य परीक्षा के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

मुख्य परीक्षा

देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा, आईएएस की परीक्षा का द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा होती है।जिसमें आपको 8 पेपर लिखित देने होते हैं। इनमें चार पेपर जनरल स्टडीज का, दो पेपर आपके वैकल्पिक विषय का,एक पेपर हिंदी तथा एक पेपर इंग्लिश का शामिल होता है।इस परीक्षा को पास करके आप इंटरव्यू के लिए पात्र हो जाते हैं।

इंटरव्यू

आईएएस की परीक्षा का अंतिम चरण इंटरव्यू का होता है। जिसमें आपके व्यक्तित्व, आई क्यू, पर्सनालिटी आदि का परीक्षण किया जाता है। इंटरव्यू की परीक्षा पास करने के बाद आप देश की सर्वोच्च सेवा के लिए पात्र हो जाते हैं।

यह भी पढ़ेजियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

आईएएस परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपका सपना एक आईएएस अधिकारी बनने का है।तो आपके मन में यह अवश्य ख्याल आते होंगे,कि एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए आवश्यक पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ? आइए हम आपको बताएं कि इस परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से होते हैं?

  • प्रारंभिक परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी विशेष दस्तावेज की जरूरत नहीं होती। बल्कि इस समय आप खुद की एक नवीनतम फोटो तथा अपना हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी पड़ती है।
  • वही मुख्य परीक्षा के समय आपको एक डिटेल फॉर्म भरवाया जाता है। जिसमें आप की बहुत सारी जानकारी ली जाती है। साथ में आपको अनेक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी भी फॉर्म में देनी पड़ती है। इसमें आपको आयु प्रमाण पत्र के लिए मैट्रिक मैट्रिक परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र।शैक्षिक योग्यता के लिए ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री तथा मार्कशीट,जाति का आरक्षण लेने के लिए नवीनतम जाति प्रमाण पत्र। विकलांगता का आरक्षण लेने के लिए विकलांग प्रमाण पत्र। यदि आप अन्य किसी आरक्षण का दावा करते हैं। तो आपको संबंधित प्रमाण पत्र लगाना होगा।
  • इसके अलावा यदि आप मेंस की परीक्षा पास कर लेते हैं,तो इंटरव्यू के समय आपको मेंस के टाइम भरे गए सारी जानकारी से संबंधित डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी उपलब्ध करानी पड़ेगी।साथ ही साथ आपको दो नवीनतम फोटोग्राफ्स, इंटरव्यू लेटर आदि साथ में ले जाना पड़ेगा।
  • इसके अतिरिक्त यदि आप पहले से सरकरी सेवा में कार्यरत हैं, तो विभाग से अनापत्ति प्रमाद पत्र ले जाना होगा।
  • वही यदि आप क्रेअमीलायेर का लाभ लेना चाहते है। तो इनकम  सर्टिफिकेट भी लगाना होगा।

यह भी पढ़ेलैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़ेक्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़ेPaisa wala Game Download

आईएएस परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग कहा होती है?

आईएस की कठिन परीक्षा पास करने के बाद आप की ट्रेनिंग मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA)में होती है। 3 महीने की फाउंडेशन ट्रेनिंग के बाद आपको स्किल ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें आपको विभिन्न पदों पर तैनात करके फील्ड वर्क का अनुभव दिया जाता है। यह सब कंप्लीट होने के बाद आईएएस अधिकारी को कैडर में भेजा जाता है। जहां पर उन्हें विभिन्न विभाग के प्रशासनिक कार्य संपादित करने होते हैं।

IAS से जुड़े कुछ ज़रूरी FAQ’s

IAS का पेपर देने के लिए ऐज लिमिट कितनी होती है?

General Category (सामान्य वर्ग) – 32 वर्ष
OBC Category (ओबीसी वर्ग) – 35 वर्ष
SC/ST Category (अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति) – 37 वर्ष
Special Disabled General/OBC Category (विकलांग सामान्य/ओबीसी वर्ग) – 45 वर्ष
Special Disabled SC/ST Category (विकलांग ति और अनुसूचित जाति) – 47 वर्ष

आईएएस की परीक्षा को एक छात्र कितनी बार दे सकता है?

General Category (सामान्य वर्ग) – 6 बार
OBC Category (ओबीसी वर्ग) – 9 बार
SC/ST Category (अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति) – असीमित (Unlimited)
Special Disabled General/OBC Category (विकलांग सामान्य/ओबीसी वर्ग) – 9 बार
Special Disabled SC/ST Category (विकलांग ति और अनुसूचित जाति) – असीमित (Unlimited)

परीक्षा के लिए आवेदन कहां करें?

आपको यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.upsc.com पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

आईएएस परीक्षा के कितने चरण होते है?

आईएएस परीक्षा के तीन चरण होते है.
1 प्रारंभिक परीक्षा
2 मुख्य परीक्षा
3 इंटरव्यू

आज आपने क्या सिखा

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल आईएएस फुल फॉर्म इन हिंदी – IAS full form in Hindi अच्छा लगा होगा. यहाँ हमने आईएएस की फुल फॉर्म के साथ आईएएस से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की है.

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर बताये. आप हमारा पोस्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है.

Leave a Comment