Video Me Song Kaise Add Kare | Video में गाना कैसे लगाएं

Video Me Song Kaise Add Kare | Video में गाना कैसे लगाएं: Hello दोस्तों, आज के इस article में हम आपको बताएंगे कि Video Me Song Kaise Add Kare (Video में गाना कैसे लगाएं?)। जैसे कि हम सब अपने मोबाइल में वीडियो बनाते हैं तो इस वीडियो में हम Video में गाना लगा सकते हैं जिससे हमारी वीडियो और ज्यादा अच्छी लगने लगे। 

आजकल मोबाइल फोन्स में बहुत सारे ऐसे ऐप्स आ गए हैं। जिससे आप अपने Video Me song Add कर सकते हैं तो हम आपको step by step बताएंगे की Video में गाना कैसे लगाएं? (Video Me Song Kaise Add Kare)। 

Video Me Song Kaise Add Kare ? | Video में गाना कैसे लगाएं ?

Video Me Song Kaise Add Kare 1

अब हम आपको video me Song add करने वाले बहुत अच्छे app के बारे में बताने वाले हैं। इसका नाम है। Inshort इन शार्ट की मदद से आप वीडियो में गाना आसानी से लगा सकते हैं और यह बहुत famous app है और इसका इस्तेमाल लोग बहुत मात्रा में कर रहे हैं।

वैसे तो android मोबाइल में video में song add  करने के लिए बहुत सारे apps है लेकिन सबसे अच्छा एप inshot हैं तो चलिए पहले play store पर जाकर Inshot App को डाउनलोड कर लीजिए,

ये भी पढ़े: Photo se Video kaise banaye

अब नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें। 

Step-1

Inshot app डाउनलोड करने के बाद फिर उसे install कर लिए। वीडियो के आइकन पर क्लिक करें।

Video Me Song Kaise Add Kare 2

यह भी पढ़े: WordPress Website की Speed कैसे बढ़ाये?

Step-2

Videos के icon पर टैप करने के बाद आपकी videos की gallery open हो जाएगी फिर जिस वीडियो पर आपको song लगाना हो उस वीडियो को tap करिए।

Video Me Song Kaise Add Kare 3

Step-3

वीडियो select करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएँगे जैसे music ,crop, effect आपको music वाले option को open करना होगा।

Video Me Song Kaise Add Kare 4

यह भी पढ़े: Blogging से पैसे कैसे कमाए?

Step-4

music वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ये सारे songs के option दिखाई देंगे इसमें से आप किसी भी गाने को select करने के बाद अपनी Video Me Song Add कर सकते हैं।

Snapchat se video me song kaise add kare 

Snapchat एक tiktok एप जैसा ही है, जैसे हम tiktok में Song add करके वीडियो बना सकते थे। उसी तरह से हम snapchat पर भी video me song add  कर के वीडियो बना सकते हैं। 

और अगर आप चाहें तो इसमें आप पहले अपने फोन की gallery की किसी भी वीडियो में गाना add कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Event Blogging क्या है कैसे करे

और यह बहुत आसान है। हम इसको आपको step by step बताएंगे कि किस तरह से आप snapchat से किसी भी video में गाना लगा सकते हैं और आप कोई सा भी गाना add कर सकते है।

Step-1

snapchat से video में song edit करने के लिए सबसे पहले snapchat को open कर लेंगे। उसके बाद साइड में “gallery” का option आता है। उस पर क्लिक करेंगे। 

Step-2 

उसके बाद साइड में “camera roll” का option आएगा। वहां से कोई भी video अपनी camra roll वाली select करना है।

Step-3 

video select करने के बाद उसमें “edit” वाला ऑप्शन आएगा। उसको click करना है।

Step-4 

ये करने के बाद वहां से कोई भी गाना select करने के बाद उस गाने पर क्लिक करने के बाद वहाँ से video पर गाना लग जायेगा और उसे राइट(✅) करके वीडियो पर गाना लगा लेंगे!

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

Instagram se video mai song kaise add kare

Step -1

Instagram से video me Song Add करने के लिए सबसे पहले आप play store से instagram को download कर लेंगे। download करने के बाद उसमें आप अपनी आईडी को log in कर लेंगे।

Step-2

login करने के बाद जो आपका instagram open हो जाएगा, वहां reel का option आएगा। वहां पर आप कोई भी reel को select कर लेंगे और उसमें से sound को select कर लेंगे। उसके बाद फिर वहां से फिर वीडियो सिलेक्ट करेंगे। press करने के बाद उसमें song add हो जाएगा

Step-3

उसके बाद ऊपर download का option होगा। उसको आप को download कर लेना है video gallery में आ जाएगी। इस तरह reelके साथ आसानी से instagram से वीडियो में गाना add कर सकते हैं।

Redmi phone mai bina kisi app ke video me song kaise add kare ?

जी हां आप बिना किसी app को download किये अपने redmi phone की gallery से ही video में गाना  लगा सकते हैं। अगर आप redmi फोन use करते है।

उसके लिए सबसे पहले आप अपनी “gallery” को open करेंगे। open करने के बाद।

कोई भी “video” को select करने के बाद “edit” वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।

edit वाले पर click करने के बाद वहां से “add music” को select करेंगे।

वहां से अपने फोन के किसी भी song को select कर लेंगे और करने के बाद “ok” कर देंगे। आपकी वीडियो पर गाना लग जाएगा। 

यह भी पढ़ेघर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

Video Me Song Kaise Add Kare Online

तो दोस्तों अभी हम आपको बताएंगे की video me song kaise add kare online?

इसके लिए आपको veed.io site पर जाना होगा वहाँ जाकर आपको ऑनलाइन बहुत सारे विडिओ एडिटिंग के टूल्स (Tools) दिखाई देंगे।   

अब नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें 

सब से पहले choose फाइल में जाकर “video icon” पर क्लिक करके कोई भी वीडियो सेलेक्ट कर लेना है

इसके बाद “add audio” पर Click करना है वहाँ से कोई भी audio select कर लेना है gallery से भी वीडियो select की जा सकती है जिसकी voice आप अपने वीडियो में डाल सकते हैं।

audio select करने के बाद “export” पर click करेंगे export पर click करने के बाद आप अपनी video trim भी कर सकते हैं उसकी voice को high भी कर सकते हैं ओर low भी कर सकते हैं।

वीडियो को done करने के बाद आप “download” पर क्लिक करेंगे  कुछ second में आपकी वीडियो डाउनलोड हो जायगी.

इस site की help से आप अपनी बहुत सारी videos edit करके उनपर song Add सकते हैं बहुत ही अच्छे से video को edit कर सकते हैं, और अपने video को और ज्यादा interesting बना सकते हैं।

यह भी पढ़ेBhim App से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़ेमोबाइल से पैसे कैसे कमाए

video me song kaise add kare jio phone 

दोस्तों आजकल touch screen और android phones का जमाना है। तो इन phones में बहुत सारे features available। 

होते हैं और बहुत सारे apps बहुत सारे games होते हैं पर जहाँ बात jio phones की आती है। तो इनें ये सभी फीचर्स नहीं होते हैं। 

Jio Phones के जरिए भी आप अपने सारे android वाले काम कर सकते हैं जैसे कि video Me song Add करना और  video बनाना, instagram चलाना, youtube चलाना सारी चीजें jio phone में available है। 

अब हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे कि आप अपनी video किस तरह एडिट कर सकते हैं Jio Phone Me Video Me Song Kaise Add कर सकते हैं? 

अब हम आपको इस step by step बताएंगे कि आप अपने Jio Phone से video में गाना कैसे लगा सकते हैं। 

Step-1

सब से पहले browser में जा कर “search” के option को click करना है अब आपके सामने एक home page open होगा homepage में बहुत सारी websites दी गई होंगी इसमें से आपको “add audio to video” वाली website पर click करना है। 

Step-2

फिर नीचे आना होगा वहाँ “browse” पर option पर click करना होगा browse वाले option पर क्लिक करने के बाद आपकी video वाली gallery ओपन हो जाएगी gallery में से कोई भी एक वीडियो को select करने के बाद क्लिक करना है।

Step-3

फिर audio file के नीचे “browse option” पर click करना होगा वहाँ पर आपको आपके मन पसंद के music show होंगे फिर उसमें से कोई भी अपना मनपसंद का music select कर देना है, फिर आपको नीचे आना होगा। 

Step-4

नीचे आने के बाद “default option” पर click करना होगा वहाँ से option open करने के बाद volume पर 100% full कर देना है। 

Step-5

फिर साइड में add button show होगा “add button” पर click करने के बाद कुछ सेकंड के लिए processing चलेगी फिर processing complete होने के बाद नीचे आना होगा। 

Step-6

अब “download now” का ऑप्शन होगा आप download पर क्लिक करेंगे तब आपका video download होना शुरू हो जाएगा कुछ सेकंड में आपका video download होने के बाद वीडियो save हो जाएगी और आपकी video gallery में आ जाएगी। 

लोगों ने ये भी पूछा (FAQs)

क्या video me song add करसकतेहैबिनाकिसी app के?

अगर आप redmi phone use करते है तो आप अपनी फोन की गैलरी से ही बिना किसी app के video me song add कर सकते हैं। वहां edit का ऑप्शन आता है। उसमें  add music पर click करके आसानी से video me song add कर सकते है।

क्या video me online song add करसकतेहै?

Veed.io site की मदद से आप video me song आसानी से add कर सकते है।

क्या snapchat पर वीडियो में song ऐड करके वीडियो सेव कर सकते हैं?

Snapchat पर वीडियो में सॉन्ग ऐड करने के बाद उस वीडियो को save as a copy करके हम अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Video Me Song Kaise Add Kare के चार आसान तरीके बताए हैं redmi phone में आप बिना इंटरनेट की भी गाना add कर सकते हैं। 

बाकी instagram Snapchat और inshort इन सभी app की मदद से आसानी से गाना add कर सकते हैं। उम्मीद ही article आपके काम आएगा। तो आप इसको और लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें। 

धन्यवाद।

Author Bio

Hi, मेरा नाम Areeba Khan है और ये HindiMeg.net द्वारा की गई एक Guest Post है। HindiMeg.net एक हिन्दी ब्लॉग है जहां Internet, Online Earning, Meaning In Hindi जैसे विषय पर आर्टिकल लिखे जाते हैं। 

Leave a Comment