आज इस आर्टिकल में हम आपको Event Blogging क्या है कैसे करे सिखायंगे तथा Event Blogging Tips भी बताएँगे ताकि आप भी कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमा सके.
अगर आपको ब्लॉग बनाना आता है तो आप बड़े आराम से इवेंट ब्लॉग्गिंग कर सकते है और बहुत सारा पैसा कमा सकते है अगर आपको ब्लॉग बनाने नही आता तो आप हमारे इस Event Blogging Guide को Follow करके Event Blog बना सकते है. चलिए अब देखते है की Event Blogging क्या है Hindi में.
Event Blogging क्या है? – Event Blogging in Hindi
जब हम किसी ख़ास Event, दिन, त्यौहार आदि को Target करके कोई Blog बनाते है ताकि उससे Related Searches में हमारी वेबसाइट टॉप पर आये उसे Event Blogging कहते है. इस तरह के ब्लॉग में केवल उसी टॉपिक या Event के बारे में लिखते है.
अगर आप चाहे तो इसमें Multiple Events के बारे में भी लिख सकते है ये भी Event Blogging का ही Part है.
इस तरह के Blogging में हर समय Traffic नही रहता लेकिन जैसे ही आपका Targeted Event नज़दीक आता है तब बहुत सारा Traffic Website पर आने लगता है.
Example: किसी भी Festival जैसे Holi, दिवाली, ईद, रमजान, क्रिसमस, Happy New Year, IPL, World Cup, Valentine Day आदि पर इनसे Related Searches की बाढ़ आ जाती है.
अगर आप एक अच्छे Keyword पर भी Rank कर गये तो आप बहुत पैसा कमा सकते है. इस तरह का Blog बना कर अच्छी कमाई की जा सकती है.
दोस्तों हमें उमीद है की इवेंट ब्लॉग्गिंग क्या है आपको समझ आ गया होगा. चलिए अब देखते है इवेंट ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार के होते है.
Event Blogging के प्रकार – Types Of Event Blogging in Hindi
Short Term Event Blogging
इस तरह की Event Blogging में हम किसी ख़ास त्यौहार, दिन, या Event को ध्यान में रखकर Blogs लिखते है. जैसे New Year, Diwali, Holi, Republic Day आदि Topics. इनसे Related इनफार्मेशन केवल इन Events के आसपास ही Search किया जाता है. बाकी समय लोग इन्हें Search नही करते.
इसलिए जैसे ही ये Events आते है तब Website पर Traffic बढ़ जाता है बाकी टाइम इसपर ट्रैफिक ना के बराबर होता है.
Long Term Event Blogging
इस तरह के Event Blogging को Long Term Searches को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. इसमें ऐसे Topics पर Blogs लिखते है जो हमेशा Trend में रहते है और इनके Events जल्दी जल्दी आते है जिससे हमेशा वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है.
Example: Happy Birthday, Good Morning, Good Afternoon, Good Evening, Good Night, Sunday Quotes, Monday Motivation आदि.
लोग इस तरह के टॉपिक्स हमेशा सर्च करते है. इस तरह के Topic पर इवेंट ब्लॉग्गिंग करके रोज़ अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन इस तरह के Event Blogging में बहुत Competition होता है.
Event Blogging कैसे शुरू करें?
Event Blogging शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps को Follow करना होगा.
Step 1. Upcoming Event चुने
Event Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको Upcoming Event चुनना होगा ताकि आप उस Event को टारगेट कर सके.
Event Blogging करने के लिए सही समय पर सही Event को चुनकर उसपर सही समय पर ब्लॉग बनाना होता है.
Tips: किसी भी Event पर लोग उसके बारे में 1-2 हफ्ते पहले से Search करने लगते है ऐसे में Event Blogging की Timing बहुत Important हो जाती है. इसलिए किसी भी Event के आने से 2-3 महीने पहले ही उस ब्लॉग पर काम शुरू करना चाहिए ताकि लोगो के सर्च करने से पहले ही आप सर्च रिजल्ट्स में रैंक करने लगे.
Step 2. Event से Related Topic चुने
Event Decide होने के बाद आपको इससे Related Topic चुनना है जिसपर आप Event Blogging कर सके. इससे आपको ब्लॉग लिखने में आसानी होगी क्युकी आपको पता होगा की आपको कैसा Content बनाना है. आप Event से Related Topics में Videos, Images, Quotes, शायरी आदि लिख सकते है.
Step 3. Keyword Research करे
अब आपको अपने Event Blogging के लिए Keyword Research करना है ताकि आप सही Keywords पर अपने Blogs को Rank करवा पाए. इसके लिए आप निम्नलिखित Tools का यूज़ कर सकते है.
- Google Keyword Planner
- Ubersuggest
- Ahref
- Keyword Surfer
- Semrush
Keyword Research करते समय केवल उन Keywords को Target करना है जिनकी Keyword Difficulty कम है और जिसपर आप आसानी से रैंक कर सकते है.
पिछले साल की Search History की मदद से हम Keywords का Search Volume जान सकते है इससे हमें सही Keywords टारगेट करने में मदद मिलेगी.
Step 4. Event से Related Domain Name चुने
Event Blogging में सही Domain Name चुनना बहुत ज़रूरी होता है. अगर आपका Targeted Keyword आपके Domain Name में है तो आपके इवेंट ब्लॉग के सफल होने के चांस बढ़ जायंगे.
Example:
www.happynewyear2022.com
www.diwaliquotes2022.com
अगर आपके पास पैसो की प्रॉब्लम है तो आप Blogger पर फ्री ब्लॉग बना सकते है लेकिन ध्यान रहे की आपको अपने ब्लॉग के URL में Main Keyword ज़रूर हो.
अगर आप अपने इवेंट ब्लॉग को किसी ख़ास Country में रैंक करवाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग का International SEO कर सकते है. आप Country Specific Domain जैसे .in या .us आदि का यूज़ कर सकते है.
Step 5. Event Blog को Setup करे
Event Blog को Setup करने के लिए हमें एक CMS Platform की ज़रूरत पड़ती है. जिसकी मदद से हम बिना किसी Coding Skill के अपना ब्लॉग बनाते है. यहाँ हम आपको 3 सबसे पोपुलर CMS Platforms के बारे में बतायंगे जिनका यूज़ करके आप बड़ी आसानी से अपना इवेंट ब्लॉग बना सकते है.
Blogger
Blogger Google का ही एक blogging Platform है जिसकी मदद से हम Free में ब्लॉग बना सकते है. ये बहुत Advanced और पोपुलर Blogging Platform है. यहाँ आपको Blogging की सभी सुविधाये मिलती है.
अगर आप इसके Free Plain को चुनते है तो आपको न Domain खरीदना है और न ही Hosting की चिंता करनी है. लेकिन इसकी कुछ Limitations भी है जैसे Free Plain में आप Custom Domain का यूज़ नही कर सकते, बल्कि आपको Blogger के ही Subdomain का यूज़ करना होगा.
Event Blogging के लिए सबसे ज्यादा इसी का यूज़ किया जाता है. ये यूज़ करने में बहुत आसान है इसलिए ज्यादातर Beginners इसी पर ब्लोग्स बनाते है.
WordPress
WordPress अभी तक का सबसे Powerful CMS Platform है. दुनिया की लगभग 40% Websites WordPress Platform पर ही काम करती है.
WordPress में आपको बहुत सारे Features मिलते है. यहाँ आप Plugins की मदद से एक्स्ट्रा फंक्शन जोड़ सकते है. यहाँ ब्लॉग का SEO करने के Tools मिल जायंगे जिनकी हेल्प से आप आसानी से ब्लॉग का SEO कर सकते है.
Wix
Wix भी बहुत तेज़ी से उभरता Platform है जिसपर आप अपना ब्लॉग बना सकते है. इसपर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत आसान है. यहाँ आपको बस Drag and Drop करना है और आपकी वेबसाइट बन के तैयार हो जायगी.
Step 6. Responsive Template का यूज़ करे
आजकल लोग Multiple Devices जैसे Mobile, Laptop, Desktop या Tablet आदि पर Websites Visit करते है. ऐसे में ब्लॉग के लिए Responsive Template यूज़ करना बहुत ज़रूरी है ताकि आपका विजिटर किसी भी Device से ब्लॉग विजिट करे तो यूज़ वेबसाइट अच्छी दिखनी चाहिए.
Step 7. Quality Content लिखे
एक कहावत है की “Content is King” इसी बात से समझा जा सकता है की किसी भी Normal या Event Blog के लिए Content कितना अहम् है. इसलिए हमें Content की Quality अच्छी और Unique रखनी है ताकि Users को इसका फायदा मिले.
अपने ब्लॉग में About us, Privacy Policy, Contact us और Terms and Conditions के पेज ज़रूर बनाये.
Google भी अच्छे और Unique Content को रैंक करवाता है.
Step 8. On Page SEO करे
आजकल इवेंट ब्लॉग्गिंग में Competition इतना बढ़ गया है की केवल Content से काम नही चलने वाला. Google में टॉप रैंकिंग पाने के लिए अपने ब्लॉग का ON Page SEO करना पड़ेगा ताकि Search Engines के Crawlers आपके Blog को अच्छे से Crawl कर सके.
On Page SEO करके हम Google को ये बताते है की हमारा ब्लॉग किस बारे में है और हम किस Keyword पर अपना ब्लॉग रैंक करवाना चाहते है.
Step 9. Off Page SEO करे
On Page SEO के साथ Off Page SEO करना भी बहुत ज़रूरी है. इसके लिए आपको अपनी ब्लॉग के backlink बनाने होंगे ताकि आपके ब्लॉग की Authority बढे और आप बहुत सारे keyword पर रैंक कर सके.
High Quality Backlinks बनाये
अगर आपको अपने Blog को Top पर रैंक करवाना है तो आपको High Quality Backlinks बनाने होंगे. Backlinks भी दो तरह के होते है. दोनों तरह के backlinks बनाना ज़रूरी है.
Do Follow Backlinks: अगर किसी वेबसाइट से आपको Do Follow Backlink मिलता है तो Google Crawlers उस लिंक की मदद से आपके ब्लॉग पर आते है जिससे Google का trust बढ़ता है और उस वेबसाइट का लिंक जूस आपके ब्लॉग पर पास होता है इससे आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढती है.
No Follow Backlinks: अगर किसी वेबसाइट से आपके ब्लॉग को No Follow Backlink मिलता है तो इसका मतलब है की google उस लिंक से आपके ब्लॉग पर नही जायगा इसलिए इससे आपके ब्लॉग पर कोई अथॉरिटी पास नही होगी. लेकिन उस वेबसाइट के visitors उस लिंक की मदद से आपके ब्लॉग पर आयंगे.
दोनों तरह के backlinks बनाना ज़रूरी है.
Step 10. Blog को Social Media पर Promote करे
अपने ब्लॉग को सभी Social Media पर शेयर ज़रूर करे ताकि वहा से भी Visitors आपके ब्लॉग पर आये. Google किसी ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए Social Signals को भी प्राथमिकता देता है ऐसे में Social Media पर ब्लॉग को शेयर करना बहुत ज़रूरी है.
कई बार ब्लॉग सोशल media पर वायरल हो जाता है तो इससे भी आप अच्छा ख़ासा पैसा बना सकते है. आप निम्नलिखित Social Media Websites पर ब्लॉग को शेयर कर सकते है.
Event Blogging से पैसे कैसे कमाएँ?
Event Blogging करने वाले ज्यादातर लोग दो तरीको से पैसा कमाते है.
Advertisement Network
अपने इवेंट ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको किसी Advertising Network जैसे Adsense, media.net से अपने Blog को Monetize करवाना होगा. इसके बाद आपके ब्लॉग पर Ads दिखने लगेंगी जिससे पास पैसे कमा सकते है. जैसे ही कोई विजिटर इन Ads पर क्लिक करता है तो आपको कुछ पैसे मिलेंगे.
Affiliate Marketing
आप Amazon, Flipkart जैसी Websites से जुड़कर उसनके Products की Affiliate Marketing अपने इवेंट ब्लॉग पर कर सकते है. जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आयगा और अगर वो आपके दिए लिंक से कुछ खरीदता है तो आपको कुछ Commission मिलेगा.
Tips: अपने Event Blog से सम्बंधित प्रोडक्ट्स की Affiliate Marketing करने से आप अपने Revenue को बढ़ा सकते है.
Event Blogging और Normal Blogging में क्या अंतर है?
वो Blogs जो किसी एक या एक से ज्यादा Events को ध्यान में रखकर बनाया जाता है यूज़ Event Blogging कहते है. इन Blogs पर Traffic तभी आता है जब वो Events आने वाले होते है जिसके लिए इसे बनाया गया है.
Normal Blogs में सभी Regular Categories के Blogs आते है जिन्हें रोज़ Search किया जाता है जैसे Technology, Education, Blogging, Digital Marketing, Review, Health, Food आदि.
FAQ – Event Blogging in Hindi
क्या Event Blogging कोई Special Type का Blog होता है?
Event Blogging Normal Blog की तरह ही होता है लेकिन इसे किसी ख़ास Event के लिए बनाया जाता है. जबकि Normal Blog पर Daily Useful Content डालते है.
Event Blog के लिए Best Topic कौन सा है?
आप निम्नलिखित Topics पर Event Blogging कर सकते है.
New Year
Christmas
Exam Result
IPL
ICC World Cup & Champion Trophy
FIFA World Cup
Olympics
Election
Holi
Diwali
Eid
Rakshabandhan
Event Blog के लिए Domain किस तरह का होना चाहिए?
अगर आप किसी इवेंट को टारगेट करना चाहते है तो आपको उस इवेंट के main keyword को अपने Domain में ज़रूर रखे साथ ही उसमे Year भी होना चाहिए जिस Year में आप उस Blog को टारगेट करना चाहते है.
Example:
www.happynewyear2022.com
www.newyear2022.com
www.happynewyearquotes2022.com
Event Blog के सबसे Best Hosting कौन है?
आप किसी भी अच्छी कंपनी का Hosting यूज़ कर सकते है. आपको अपने Website के Traffic के अनुसार Hosting लेनी है ताकि ज्यादा ट्रैफिक आने पर Website Down न हो जाए. ज्यादा जानकारी के लिए हमारा ये ब्लॉग पढ़े.
Event Blog का Traffic Boost कैसे करे?
अपने Event Blog का Traffic Boost करने के लिए आपको Blog का SEO करना होगा.
Event Blog Start करने का सही समय क्या है?
आपको अपने Event Blog को कम से कम 5-6 महीने पहले बनाकर Live करना होगा ताकि तब तक आपकी Website बहुत सारे Keywords पर Rank करने लगे. तब तक आप Website का SEO करे.
Event Blogging क्यों करते है?
Event Blogging करने का मुख्या उदेश्य पैसा कमाना होता है. Normal Blogging की तुलना में Event Blogging में कम मेहनत और बहुत पैसा है.
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Event Blogging क्या है कैसे करे ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने event blogging tips भी बताये है. यहाँ हमने event blog kaise bnate hai ये भी सिखाया है.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.