Top WordPress SEO Plugins Hindi

WordPress Website का SEO करने के लिए हमें SEO Plugins की ज़रूरत पड़ती है क्युकी Core WordPress में SEO के Functions नही होते. ऐसे में हम कुछ WordPress SEO Plugins की हेल्प से WordPress Website का SEO कर सकते है.

इस Article में हम आपको Best WordPress SEO Plugins Hindi में बताएँगे जिसका यूज़ करके आप अपनी Website का SEO आसानी से कर सकते है. यहाँ हम Top WordPress SEO Plugins के Features भी बतायंगे ताकि आप अपने हिसाब से Best WordPress SEO Plugin चुन सके.

Best WordPress SEO Plugins Hindi

1. Yoast SEO WordPress Plugin

Yoast SEO WordPress Plugin

Yoast SEO Plugin WordPress की सबसे पुरानी और सबसे Best WordPress SEO Plugin है. आप इसे WordPress के Plugin Section में जाकर Free में Install और Activate कर सकते है.

इसकी Popularity का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की अपनी Website का SEO करने के लिए लाखो लोग Yoast SEO Plugin का यूज़ करते है.

इस Yoast SEO Plugin को यूज़ करना बहुत आसान है. अगर आपको SEO की थोड़ी बहुत Knowledge है तो आप इस Plugin की मदद से बड़े आराम से कर सकते है.

Yoast SEO Features

  • Title को Customize कर सकते है.
  • अपने Post, Pages और Tags में Meta Description लिख सकते है.
  • URL को SEO Friendly बना सकते है.
  • Focus Keywords लगा सकते है – One Keyword.
  • Yoast SEO Social Media Tab की मदद से Open Graph Meta Data Sharing Content को Optimize कर सकते है.
  • Search Console
  • Link Counter
  • Post या Page को Most Important (Cornerstone) बना सकते है.
  • Website में Sitemap बना सकते है.
  • Robot.Txt और .htaccess file को Edit कर सकते है.
  • Website में Schema लगा सकते है.

Yoast SEO Plugin Free और Premium Plains में आता है आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से इसे यूज़ कर सकते है.

2. Rank Math

rank math

Rank Math SEO Plugin नया लेकिन Best WordPress SEO Plugin है. ये एक All in One SEO Plugin है क्युकी इसमें बहुत सारे ऐसे Features Free available है जो बाकी SEO Plugins में पैसे देने के बाद मिलते है.

अगर SEO plugins की Ranking की बात करे तो कुछ ही समय में ये NO 2 पर आ गया है. लाखो लोग इसे यूज़ कर रहे है. हम भी अपनी Website में Rank Math Plugin ही यूज़ करते है. क्युकी ये बहुत Advanced, Lightweight और Easy है.

Rank Math SEO Features

  • Set SEO titles/meta descriptions
  • Set social media descriptions
  • Focus keyword analysis (supports multiple keywords)
  • XML Sitemap
  • Structured data/schema
  • Search Console
  • Local SEO and Knowledge Graph
  • Image SEO
  • Internal Link suggestions
  • Breadcrumbs
  • Link Counter
  • Redirections
  • 404 Monitor
  • Google Analytics
  • Basic WooCommerce SEO

ऐसे तो Rank Math के Free Plain में भी बहुत सारे Features आते है लेकिन आप इसका Premium Version भी यूज़ कर सकते है.

3. All In One SEO

All In One SEO

All in One SEO for WordPress (AIOSEO) एक Best WordPress SEO Plugin है इसे 20 लाख से ज्यादा Websites में यूज़ किया जाता है. ये बहुत ही Advanced SEO Plugin है जिसका यूज़ करके आप अपनी WordPress Website का SEO कर पाएंगे.

All in One SEO Features

  • Rich Snippets Schema
  • SEO Custom User Roles
  • Google News Sitemaps
  • RSS Content
  • Local SEO
  • Smart XML Sitemaps
  • Social Media Integration
  • TruSEO On-Page Analysis
  • Video SEO Sitemaps
  • WooCommerce SEO
  • Robots.txt Editor
  • SEO Audit Checklist

4. SEOPressor

SEOPressor

SEOPressor एक Simple, Fast और Powerful SEO Plugin है. इसकी Help से आप आसानी से Website का SEO कर सकते है. इसका Premium Plugin भी बहुत सस्ता है जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है और इसे Multiple Website में यूज़ कर सकते है.

ये Plugin नए Users के लिए एक दम परफेक्ट है क्युकी इसमें Over Optimization Check, SemantiQ Density Analysis, Progressive LSI K/W Engine आदि की सुविधा मिलती है जी ज्यादातर SEO Plugins में नही होती.

SEOPressor SEO Features

  • XML Sitemap Generator
  • Homepage SEO
  • Google Knowledge Graph
  • Local SEO
  • SEO Health Monitor
  • Automatic Smart Linking
  • Canonical Link
  • Robot Rule Settings
  • 301 Redirect
  • Rich Schema.org Markup
  • Social Meta Graph
  • Meta Tags – Title Tag, Meta Description
  • Multiple K/W Analysis

5. WP Meta SEO

WP Meta SEO

WP Meta SEO में बहुत ही Powerful और Useful Features मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने WordPress Website का SEO बड़े आराम से कर सकते है.

यहाँ आपको SEO के सभी मिलेंगे जिसे आप इसके Advanced डैशबोर्ड से Control कर सकते है.

WP Meta SEO Features

  • XML, HTML Sitemap Generator
  • Google Knowledge Graph
  • SEO Health Monitor Dashboard
  • Canonical Link
  • Robot Rule Settings
  • 301 Redirect
  • Rich Schema.org Markup
  • Social Meta Graph
  • Meta Tags – Title Tag, Meta Description

6. SEO SQUIRRLY

SEO SQUIRRLY

SEO Squirrly एक Beginner SEO Plugin है इसे कोई भी आसानी से यूज़ कर सकता है. ये बाकी SEO Plugins की तुलना में कम Complicated है. इसकी मदद से आप SEO Friendly आर्टिकल्स लिख सकते है.

SEO Squirrly Features

  • Keyword Optimization
  • Competitor Analysis – Suggestions
  • Content Report
  • Progress Monitoring
  • Real Time SEO Tips
  • User Roles and Permissions
  •  canonical URLs
  • Readability check

7. The SEO Framework

The SEO Framework

The SEO Framework plugin एक fast, lightweight SEO plugin है जिसे Yoast SEO और Rank Math Plugin के Alternative के तौर पर यूज़ कर सकते है.

ये Plugin Yoast SEO की तरह काम करता है. इसमें Colored SEO Indicators दिया हुआ है जिसक मदद से आप WordPress Website का SEO कर सकते है.

इसके Features को Extensions की मदद से बढाया जा सकते है जो इस प्रकार है.

  • Local SEO
  • An AMP integration
  • Article enhancement
  • Monitoring for SEO and uptime
  • Incognito mode
  • Redirects
  • Comment caching for spammers

SEO Framework Features

  • Ads FREE Plugin
  • Free SEO Extensions
  • Local SEO
  • Prevent Comment Spamming
  • Less Configuration
  • Robots Meta
  • Sitemap
  • Search Engine Verification & Ping

8. Premium SEO Pack

Premium SEO Pack

Premium SEO Pack एक WordPress SEO Plugin है जिसकी मदद से आप अपनी Website का SEO कर सकते है. यहाँ आप अपने Title, Meta Description, Socal Media Open Graph आदि Tags को Optimize कर सकते है.

ये एक Free Plugin है जिसमे आपको सभी Onpage SEO के Options मिलते है.

Premium SEO Pack Features

  • SEO Patterns for each Post Type and Custom Post Types
  • Title, Description, Keywords, Canonical Metas
  • Open Graph Image, Title, Description, Type
  • Twitter Card Image, Title, Description
  • Noindex and Nofollow options

9. Broken Link Checker

Broken Link Checker

Broken Link Checker की मदद से आप अपनी Website में Broken या Dead links को ढूंड सकते है. SEO का मतलब केवल Content को Optimize करना नही बल्कि Website के सभी Errors को Remove करना भी है.

ये Plugin Website के सभी Broken Links को ढूंढ़कर उसे Fix करने में मदद करता है जिससे वेबसाइट का user experience Improve होता है.

Note: इस Plugin को हमेशा Enable न रखे क्युकी ये Background में हमेशा चलता रहता है ऐसे में ये आपकी Website के Performance पर असर डाल सकता है. इसलिए जब ज़रूरत हो तभी इसे Enable करे.

Broken Link Checker Plugin Features

  • इसमें एक ऑप्शनल फीचर है जिसकी मदद से आप Broken Links को Google को Follow करने से मना कर सकते है.
  • इसकी मदद से Links को Filter कर सकते है.
  • ये Posts और Pages में Broken Links खोजने के अलावा कमेंट्स और कस्टम फ़ील्ड्स पर नज़र भी रखता है.

10. Praison SEO

Praison SEO

Praison SEO Plugin Simple लेकिन बहुत पावरफुल SEO Plugin है. इसका इंटरफ़ेस बहुत सिंपल है इसलिए इसे एक Beginner भी आसानी से यूज़ कर सकता है. इसमें बहुत सारे Advanced Features मौजूद है.

Praison SEO Plugin Features

  • Meta Description Optimisation
  • Title Optimisation
  • Very Easy to implement.
  • Tag No Follow Option
  • Google Analytics Integration
  • Google Authorship Integration
  • Beginners – Just install, it works fine
  • Canonical URL
  • No Follow, No Index Settings
  • XML Sitemap
  • Breadcrumbs
  • Google Webmaster Tools Verification
  • Bing Webmaster Tool Verification
  • Alexa Verification
  • Category No Follow Option
  • Dated Page No Follow Options
  • Simple Shortcode Available

11. Google XML Sitemaps

Google XML Sitemaps

Sitemap का महत्व आप ज़रूर समझते होंगे ऐसे में ये कितना ज़रूरी है ये आपको पता ही होगा. Google XML Sitemaps Plugin की मदद से आप वेबसाइट में Sitemap बना सकते है ताकि Google के Crawlers को Website Crawl करने में आसानी हो.

जब भी आप कोई नया कंटेंट पब्लिश करते है तो ये Automatic इसे Sitemap में Update करता है. ये Plugin Sitemap Create करने की Best Plugin है.

12. Rel NoFollow Checkbox

Rel NoFollow Checkbox

जब आप अपनी वेबसाइट में किसी दुसरे वेबसाइट का Link लगाते है तो हमें ये समझना होगा की ये Links Google के लिए कुछ वैल्यू रखते है. Search Engine इन Links की क्वालिटी और Purpose जानना चाहते है. क्युकी अगर गूगल को ये लगा की ये सभी Links Spammy है जिससे Users का एक्सपीरियंस खराब हो सकता है तो वो इसके खिलाफ कोई action ले सकता है.

अगर आप Bad Links की वजह से Google Penalty नही चाहते तो आप उन Links को “rel nofollow” कर सकते है. इसके लिए आप Rel NoFollow Checkbox Plugin का यूज़ कर सकते है.

ये बहुत ही लाइटवेट plugin है जो वेबसाइट की परफॉरमेंस पर कोई असर नही डालता.

Rel NoFollow Checkbox Features

  • lightweight plugin
  • बिना Coding किये External Links को Rel NoFollow कर सकते है.
  • एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले लोगो के लिए बेस्ट plugin है.
  • Quick setup

13. All In One Schema Rich Snippets

All In One Schema Rich Snippets

Schema Rich Snippets की मदद से हम अपने Search Elements को और Attractive बना सकते है, हम अपने Search Elements में star ratings, photos, writers, prices आदि की मदद से Visitors को Attract कर सकते है.

All In One Schema Rich Snippets Features

  • Review
  • Event
  • Recipe
  • People
  • Software Application
  • Product
  • Articles
  • Video

14. SEO Image Optimizer

image-seo-optimizer

SEO Image Optimizer बहुत Advanced Plugin है. ये Image के SEO और Website की Performance को Boost करता है.

इस Plugin की मदद से आप अपनी वेबसाइट Images को Resize और Compress कर सकते है जिससे Website loading speed optimize होती है.

SEO Image Optimizer Features

  • इसकी मदद से आप Images में Title और Alt Text लिख सकते है.
  • SEO friendly Image Optimization कर सकते है.
  • Images को Resize और Compress कर सकते है.
  • Interface बहुत Easy है.

15. Redirection

Redirection plugin

Redirection की मदद से आप WordPress Website में SEO Friend Redirects Set कर सकते है. ये बहुत ही आसान plugin है जिसकी मदद से आप 301 Redirection लगा सकते है और 404 errors को फिक्स कर सकते है.

Redirection Plugin Features

  • TRACK 404 ERRORS
  • ADD HTTP HEADERS
  • REDIRECT MANAGER
  • SEARCH REGEX COMPATIBLE
  • IMPORT & EXPORT
  • MIGRATE PERMALINKS

16. SmartCrawl

SmartCrawl

SmartCrawl WPMUDEV द्वारा बनाया गया Premium Plugin है. इसमें WordPress Website का SEO करने के सभी Features है इसलिए हम ये कह सकते है की ये भी Best WordPress SEO Plugin है.

ये बहुत ही Advanced और Modern plugin है जो Website की Ranking Boost करता है.

SmartCrawl Features

  • Title को Customize कर सकते है.
  • अपने Post, Pages और Tags में Meta Description लिख सकते है.
  • URL को SEO Friendly बना सकते है.
  • Social Media Tab की मदद से Open Graph Meta Data Sharing Content को Optimize कर सकते है.
  • Website में Sitemap बना सकते है.
  • Robot.Txt और .htaccess file को Edit कर सकते है.
  • Website में Schema लगा सकते है.

17. Google Analytics by MonsterInsights

Google Analytics by MonsterInsights

क्या आप Website के Visitors, Keywords आदि को Track करने के लिए Google Analytics का यूज़ करते है. अगर हाँ तो आपको अपनी वेबसाइट में Google Analytics by MonsterInsights plugin का यूज़ ज़रूर करना चाहिए. इसकी मदद से आप अपनी Website के Dashboard में ही Google Analytics का सारा डाटा Track कर सकते है.

18. Rankie

Rankie plugin

Rankie – WordPress rank tracker की मदद से आप अपनी Website की Search Ranking और Keywords की Positions को Track कर सकते है.

ये Keywords Rank Positions को Daily Update करता है और पावरफुल Report Generate करता है. इसमें आपको Keyword Research का Option भी मिलता है.

Rankie – WordPress rank tracker Features

  • Track WordPress ranking on Google
  • Generate ranking reports
  • Keyword research tool
  • Auto track searched keywords
  • Daily report email
  • Ranking grap for each keyword
  • Easy filtering
  • Proxy support

19. Google Sitekit

Google Sitekit plugin

Site Kit Google का Official Plugin है जिसकी मदद से हम अपनी Website को Google Adsense, Google Analytics, Google Search Console, PageSpeed Insights और Google Tag Manager से बहुत आसानी से Link कर सकते है.

इसकी मदद से हम इन सभी Tools का डाटा अपने Dashboard में ही ट्रैक कर सकते है. ये बिलकुल Free Plugin है.

20. W3 Total Cache

W3-Total-Cache-plugin

W3 Total Cache एक Best WordPress Caching Plugin है. जिसकी मदद से हम Website की Speed बाधा सकते है. W3 Total Cache WordPress का सबसे Popular Caching Plugin है. ये आपकी Website की Performance को Boost करता है.

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Best WordPress SEO Plugins Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने WordPress Website SEO Plugins List के बारे में भी जाना. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको समझ आ गया होगा की आपको अपनी WordPress Website का SEO करने के लिए किस SEO Plugin का यूज़ कर सकते है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

Leave a Comment