29 Tips – WordPress Website की Speed कैसे बढ़ाये?

क्या आप अपने WordPress Website की Speed बढ़ाना चाहते है? Fast Loading Pages Website का User Experience बढ़ता है जिससे Website के SEO में मदद मिलती है और Website की Ranking Improve होती है. इस आर्टिकल में हम WordPress Website की Speed कैसे बढ़ाये इसपर बात करेंगे.

औरो की तरह हम यहाँ “5 best Caching Plugin” या Complicated तरीके नही बतायंगे. ये आर्टिकल WordPress Website की Speed optimize करने का Full Guide है.

यहाँ हमने WordPress Website की Speed Improve करने के सभी ज़रूरी Topics जैसे Website Loading Speed क्यों ज़रूरी है और WordPress Website Loading Slow क्यों होती है तथा WordPress Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये आदि Topics को Cover किया है.

Website की Speed बढ़ाने के तरीके सिखने से पहले ये समझते है की आखिर Website Loading Speed क्यों ज़रूरी है. ताकि हम Loading Speed के सभी Points को अच्छे से समझ सके.

Website Loading Speed क्यों ज़रूरी है?

website ki loading speed kyu jaruri hai

Slow Loading Speed किसी भी Website के लिए खतरनाक हो सकती है. इस Super Fast दुनिया में Wait करना किसी को पसंद नही है, एक Report के मुताबिक अगर कोई Website Open होने में 3 Second से ज्यादा समय लेती है तो 10 में से 6 Users बिना Website Open किये दूसरी Website पर चले जाते है.

ये किसी भी Website के लिए चिंता का विषय है. इस वजह से निम्नलिखित Problems हो सकती है.

  • Increase Bounce Rate: Website का Traffic कम होगा और Website का Bounce Rate बढ़ सकता है.
  • Speed is Major Ranking Factor: Website Loading Speed एक Ranking Factor है Website Slow है तो Search Engine Penalty लगा सकते है.
  • Reduced Conversion Rates: Slow Speed की वजह से जब User Website पर आयगा ही नही तो Conversion Rate घटता है.
  • Poor Search Engine Rankings: Website के SEO में Problem आती है और Top Ranking नही मिलती.
  • Bad User Experience: आपके नए और पुराने Users का user Experience खराब होगा. इससे Website की Quality और Trust प्रभावित हो सकती है.

हमने Website Loading Speed क्यों ज़रूरी है ये तो जान लिया चलिए अब देखते है की Website की Loading Speed कैसे Check करें. ताकि हम उन Problems को पहचान पाए जिसकी वजह से हमारी Website Slow Load हो रही है.

Website की Loading Speed कैसे Check करें?

website ki loading speed kaise check kare

Website की Loading Speed Check करने के लिए हम Free या Paid Tools का यूज़ कर सकते है. Internet पर बहुत से ऐसे Free Tools है जिसकी Help से हम Free में Website की Loading Speed Check कर सकते है.

आप नीचे दिए गए किसी भी Website की मदद से अपने वेबसाइट की Loading Speed Check कर सकते है. Speed Check करने के लिए आपको इन Websites पर जाकर अपनी वेबसाइट का Link दिए गए URL BOX में लिखना होगा. इसके बाद आपको Check Button पर Click करना होगा.

अगर Location चुनने का Option मिलता है तो आप अलग अलग Location के हिसाब से भी Website की Speed Check कर सकते है.

कुछ ही देर में ये Websites आपको Website का Loading Time दिखा देंगी. ये Tools Website में Slow Speed के कारणों को भी बतायेंगे ताकि आप उन कारणों को ठीक करके Website की स्पीड बढ़ा सके.

यह भी पढ़े: WordPress Website Backup Plugins in Hindi

चलिए अब इन Tools का Review कर लेते है ताकि आपको इनके बारे में पता चल सके.

PageSpeed Insights

PageSpeed Insights Google का Official Tool है. इस Tool का यूज़ करके हम Desktop और Mobile दोनों Version में Website की Loading Speed Check कर सकते है. ये Tool उन Errors की जानकारी भी देती है जिसकी वजह से Website की Speed Slow है.

यहाँ आपको Location Select करने का Option मिलता. लेकिन ये Tools Google का है इसलिए ये बहुत भरोसेमंद है और सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है.

GTMetrix

GTMetrix Tool सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला Tool है. यहाँ आप Real Time Website Loading Speed Check कर सकते है. इसमें आपको Login करने के बाद Server Location चुनने का Option भी मिलता है. इस tool में भी आपको Errors के Suggestions मिलेंगे.

आप चाहे तो अपनी Website की Speed Track कर सकते है. इसकी मदद से आपको रोज़ रोज़ वेबसाइट को चेक करने की ज़रूरत नही होती. ये खुद कुछ समय के अंतराल पर वेबसाइट की स्पीड चेक करता है.

लेकिन इसके Free Version में आप केवल Desktop version की Speed Check कर सकते है. अगर आपको Mobile Version की Speed Check करनी है तो आपको इसका Paid Plain लेना होगा.

Pingdom Tools

Pingdom Tools Tool तीसरा सबसे अच्छा Tool है ये भी GTMetrix की तरह हे काम करता है. इसकी Help से आप वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते है.

KeyCDN Website Speed Test

KeyCDN Website Speed Test इस Tool को यूज़ करके भी आप Loading Speed चेक कर सकते है. ये आपको 14 अलग अलग locations से Loading Speed Check करने का Option देता है. यहाँ आपको और भी tools यूज़ करने को मिलंगे.

WebPageTest

WebPageTest इस Tool की Help से आप अलग अलग Location और अलग अलग Browsers के हिसाब से स्पीड टेस्ट कर सकते है. ये बहुत हे अच्छा tool है. यहाँ आपको बहुत Detailed Report मिलेगी जिसको यूज़ करके आप Website की Loading Speed बढ़ा सकते है.

यह भी पढ़े: 15+ Best WordPress Captcha Plugins in Hindi

WordPress Website Loading Slow क्यों होती है?

जब आप Website का Speed Test करेंगे तो ये Tools अपनी Report में कुछ Improvement करने के लिए कहेंगे जो एक Beginner’s की समझ से बाहर होते है. लेकिन अगर आपने इन Suggestions को ठीक कर लिया तो आपकी वेबसाइट long term तक बेहतर परफॉर्म करेगी.

WordPress Website के Slow Perform करने के निम्नलिखित कारण हो सकते है.

  • Web Hosting – अगर Web Server ठीक से Configure नही हुआ है तो ये Website को नुक्सान पहुंचा सकती है.
  • WordPress Configuration – WordPress की Files बहुत Heavy होती है इसलिए normal Website भी Slow Perform करती है इसलिए Caching बहुत ज़रूरी है. अगर आपने WordPress वेबसाइट को Cache नही किया तो वेबसाइट स्लो Perform करेगी और इससे Web Server पर Load भजी पड़ेगा. अगर Server पर Overload होता है तो Website Crash हो सकती है.
  • Page Size – ये समस्या Mainly Images की वजह से आती है. अगर आपने Compressed Images यूज़ नही किया तो Web Page Heavy हो जाता है. Slow Loading भी एक Main Reason हो सकता है.
  • Bad Plugins – अगर आपने Low Quality या खराब Coding वाली plugin यूज़ करते है तो ये भी Speed Slow कर सकती है.
  • Heavy Themes – हमेशा Lite Themes ही यूज़ करे. Theme में जितने ज्यादा Functions होते है Theme उतनी हे Heavy होती है.
  • External scripts – External scripts जैसे ads, font loaders, आदि का Loading Speed और Website की Performance पर बहुत असर पड़ता है. इसलिए जितना हो सके उतना कम Scripts का यूज़ करे.

अब आपको समझ आ गया होगा की WordPress Website Loading Slow क्यों होती है. चलिए अब देखते है WordPress Website की Loading Speed कैसे बढ़ाये.

Website Loading Speed Improve करने से पहले क्या करना चाहिए?

Website Loading Speed Improve करने से पहले आपको 2 चीजे ज़रूर करनी चाहिए

अपनी Website का Backup लें

Website में Heavy Modifications करने से पहले Website का बैकअप लेना बहुत ज़रूरी है. ताकि कोई प्रॉब्लम आने पर वेबसाइट को फिर से Restore किया जा सके.

इसके लिए आप निम्नलिखित Plugins Tools का यूज़ कर सकते है.

Maintenance Mode

वेबसाइट में कुछ भी छेड़छाड़ करने से पहले वेबसाइट को Maintenance Mode में ज़रूर डाले, ताकि आपके Visitors को ये पता चले की अभी वेबसाइट में Maintenance चल रही है. ताकि यूजर वेबसाइट में कोई Sensitive काम न करे.

यह भी पढ़े: WordPress Security Tips in Hindi

WordPress Website की Loading Speed कैसे बढ़ाये?

wordpress website ki loading speed kaise badhaye

1. Fast Web Hosting ख़रीदे

Website के Slow होने का सबसे प्रमुख कारण खराब Web Hosting हो सकती है. हमेशा अच्छी Company की Web Hosting Select करे. चलिए देखते है एक अच्छे Web Hosting में क्या सुविधाए होनी चाहिए.

एक अच्छे Web Hosting में निम्नलिखित सुविधाए होना ज़रूरी है,

  • Server Response Time 200 MS या उससे कम हो.
  • SSD Storage
  • Unlimited Bandwidth
  • Unlimited Storage
  • 99.99% Up Time गारंटी
  • Server Location
  • Good Customer और Technical Support
  • Security
  • Email
  • Backup Facility
  • One Click CMS Installation

आप चाहे तो Hosting Performance Test करके भी Web Hosting को Compare कर सकते है.

2. Lightweight और Fast Loading Theme का उपयोग करें

अच्छी Web Hosting के साथ ही हमें Lightweight और Fast Loading Theme का यूज़ करना चाहिए. ज्यादातर Interactive Designing और बहुत सारे Features वाले Themes बहुत Heavy होते है या उनके Codes को सही से लिखा नही जाता. इसलिए हमेशा Lightweight और Fast Loading Theme का उपयोग करें.

Lightweight और Fast Loading Themes निम्नलिखित है.

  • GeneratorPress [Free/Premium]
  • Astra [Free/Premium]
  • OceanWP [Free/Premium]
  • The7 Theme [Premium]
  • NewsPaper Theme [Premium]
  • FlatSome Theme [Premium]

इनके अलावा भी बहुत सारी Themes आपको Free और Paid Version में Online मिल जायेंगी आप उनका यूज़ भी कर सकते है.

3. Unused Media Files को Delete करें

Website में तभी कुछ Upload या लिंक करे जब वो ज़रूरी हो. क्युकी इससे Website की performance पर असर पड़ सकता है. खासकर Unused Media Files को Delete करें ताकि Server पर Load कम पड़े.

4. Unused Themes/Plugins को Delete करें

Website की Functionality बढाने के लिए जैसे जैसे हम Plugins add करते है वैसे वैसे वेबसाइट बहुत Heavy होती जाती है. इसलिए केवल ज़रूरी Plugins का ही यूज़ करना चाहिए.

अगर Website में Extra या Unused Themes या Plugins मौजूद है तो उन्हें delete कर दे.

5. कम से कम Widgets का उपयोग करे

Widgets हमारे वेबसाइट के Features को बढ़ा देते है. ज्यादातर Widgets का यूज़ हम Sidebar और Footer में करते है. इन Widgets का प्रभाव भी वेबसाइट की loading स्पीड पर पड़ता है.

ये Widgets जब जब लोड होती है तो ये Web Server से Data लेती है जिससे बार बार Request Server पर जाता है जिससे Server पर लोड बढ़ता है. और Website भी हैवी हो जाती है.

इसलिए Widgets का यूज़ तभी करे जब उनकी ज़रूरत हो.

6. अच्छी Loading Speed के लिए Sliders के इस्तेमाल से बचें

Slider Website को खूबसूरती प्रदान करती है लेकिन इसके कुछ नेगेटिव प्रभाव भी है जैसे,

  • Mobile users का User Experience खराब होता है.
  • ज्यादा Images की वजह से Website Heavy हो सकती है.
  • Slider लगाने में जो Code या Plugin यूज़ करते है वो बहुत हैवी होता है.

इसलिए Sliders का यूज़ जब तक बहुत ज़रूरी ना हो तब तक ना ही करे तो ज्यादा अच्छा होगा.

7. बेहतरीन Loading Speed के लिए Popups का यूज़ न करे

किसी भी वेबसाइट के users का User Experience खराब होने का सबसे बड़ा कारण ये Popups ही होते है.

आप भी किसी वेबसाइट को विजिट करते है और अगर कोई Popup आता है तो ज़रूर irritate होते होंगे.

ये भी वेबसाइट की loading स्पीड को हानि पहुचाते है.

8. हमेशा Compressed Images का यूज़ करे

किसी भी वेबसाइट के लिए Images बहुत महत्वपूर्ण होते है. क्युकी ये वेबसाइट को attractive बनाते है जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतरीन होता है.

लेकिन इसका एक दूसरा पहलु भी है, Images का Size अगर ज्यादा हुआ तो Website हैवी हो जायगी जिससे उसका loading टाइम बढ़ जायगा.

इसलिए Images को हमेशा Compress करके ही वेबसाइट में यूज़ करे.

Image Compress करने के लिए आप ऑनलाइन फ्री Tools या Websites का यूज़ कर सकते है हम कुछ Image Compress करने वाली Website का नाम बता रहे है आप इनका यूज़ कर सकते है.

आप WordPress वेबसाइट में Image Compress करने वाले Plugins का भी यूज़ कर सकते है. आप निम्नलिखित plugins का यूज़ कर सकते है.

ये WordPress Plugins वेबसाइट में मौजूद सभी Images को Automatic Compress कर देंगी.

अगर आप WordPress पर वेबसाइट बना रहे है तो Image Compress करने वाले Tools का यूज़ करना न भूले.

9. Audio/Video Files Directly Website में Upload ना करे

आजकल Audio और Videos का ज़माना है, इसलिए Website में Audio और Video का यूज़ करना ज़रूरी हो गया है. लेकिन बहुत से ब्लॉगर इसमें गलती करते है, वे Audio और Videos को Directly Website में Upload करते है.

आप Audio और Video Files के Size से भली भाती परिचित होंगे, इनका Size बहुत बड़ा होता है. इससे Website बहुत हैवी हो जाती है. जिससे Loading time बढ़ जाता है.

इसलिए Audio Video Files को अपनी वेबसाइट में Upload करने की बजाये उसे Youtube, Vimeo, या Cloud Drives में अपलोड रखना चाहिए.

इन Audio Video Files को Links के माध्यम से Website में Embed करना चाहिए. ऐसा करने से इन Files का लोड आपके Web Server पर नही पड़ेगा.

इससे आपके Server के Bandwidth की भी बचत होगी और वेबसाइट की loading स्पीड भी बढ़ेगी.

10. वेबसाइट के HTML, CSS और JavaScript को Minify करें

वेबसाइट के Codes जैसे की HTML, CSS और JavaScript को Minify करें इससे वेबसाइट की loading स्पीड Improve होगी. इसके लिए आप files को Mnification कर सकते है.

11. Query Strings को Static Resources से हटाये

Website की स्पीड को CDN और Caching के जरिये बढ़ाते है लेकिन कई बार कुछ Query Strings की वजह से हमें प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है. इसलिए हमेशा Query Strings को Static Resources में शामिल न करे.

इसको solve करने के लिए आप Caching plugins की सेटिंग्स में जाकर आप Query Strings को Remove कर सकते है. इससे आपके server पर लोड भी कम पड़ेगा और वेबसाइट की performance भी Improve होगी.

12. GZIP Compression Enable करें

अपने WordPress वेबसाइट की performance बढ़ने के लिए आपको GZIP Compression का यूज़ करना चाहिए. इसके लिए आप WordPress Plugins का यूज़ कर सकते है.

यह भी पढ़े: WordPress SEO Tips in Hindi

13. Content Delivery Networks (CDN) का यूज़ करे

CDN यूज़ करने के फायदे क्या है?

  • Fast Speed – CDN Servers Latest Technologies का यूज़ करते है इसलिए ये बहुत Fast होते है. ये वेबसाइट की files को अलग अलग Servers पर स्टोर करते है ताकि visitors को नजदीकी server से कनेक्ट किया जा सके. इनका यूज़ करने से Website की Loading Speed बहुत फ़ास्ट हो जाती है.
  • Crash Protection – CDN अपने सर्वर्स में websites को Static Files के रूप में स्टोर करके रखता है, इससे जब भी कोई विजिटर वेबसाइट को विजिट करता है तो हमारे server पर लोड नही पड़ता. इसकी हेल्प से हम High Traffic को भी आराम से Handle कर सकते है.
  • Improve User Experience – जब वेबसाइट फ़ास्ट खुलेगी और वेबसाइट के सभी resources तुरंत लोड होते है तो इससे User Experience Improve होता है.
  • Improved SEO – Website की Loading Speed भी Search Engine के Ranking factors में से एक Important Ranking Factor है. इसलिए इसका यूज़ करने से वेबसाइट का SEO भी Improve होता है.

आप निम्नलिखित CDN Networks का यूज़ कर सकते है,

  • Cloudflare
  • Site Accelerator by Jetpack
  • ArvanCloud
  • Netlify
  • Hostry

14. PHP को Latest Version में Upgrade करें

WordPress PHP Language पर काम करता है. WordPress समय समय पर खुद को Update करता है. अगर PHP Version updated नही होगा तो हो सकता है WordPress के कुछ Function सही से काम न करे. इससे वेबसाइट के performance और Security पर सीधा असर पड़ता है.

इसलिए Server के PHP Version को हमेशा Updated रखे. PHP को updated रखने के लिए आप इसे cPanel से मिनटों में Update कर सकते है.

15. हमेशा Cache Plugins यूज़ करे

WordPress वेबसाइट के लिए Cache Plugins का बहुत महत्व है. ये वेबसाइट के सभी pages की Static Files create करते है. ताकि जब भी विजिटर वेबसाइट को विजिट करे तो कम से कम Scripts लोड हो जिससे वेबसाइट की Loading स्पीड फ़ास्ट होती है.

ये Plugins विजिटर के मोबाइल या कंप्यूटर में वेबसाइट की Files को सेव करता है ताकि जब भी विजिटर वेबसाइट पर दुबारा विजिट करे तो वेबसाइट उसके Device से हे लोड हो जाये. इससे वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट हो जाती है.

विजिटर का यूजर एक्सपीरियंस भी अच्छा होता है. और आपके server पर लोड भी नही पड़ता. WordPress के लिए आप निम्नलिखित Caching Plugins का यूज़ कर सकते है.

16. Database को Optimize करें

WordPress वेबसाइट के files और Resources को Database की मदद से हैंडल करता है. इसलिए ये ज़रूरी हो जाता है की Database को हमेशा Optimize रखे. ताकि किसी भी Conflict या भ्रम की स्तिथि न बने.

Database को Optimize करने के लिए आप WordPress Plugins का यूज़ कर सकते है. इसके लिए Add New Plugin Section में जाकर Database Optimizer लिखे. आपको बहुत सारे plugins मिल जायंगे.

17. वेबसाइट में LazyLoad Images का उपयोग करें

वेबसाइट में Images का यूज़ करने से वेबसाइट Heavy हो जाती है जिससे वेबसाइट का loading time बढ़ जाता है ऐसी स्तिथि से बचने के लिए Lazy Loading images का यूज़ करना चाहिए. कुछ Caching plugins में LazyLoad Images की सुविधा पहले से होती है.

WordPress पर बहुत से Lazy Loading Images plugins मिल जायंगे. हमने कुछ plugins के नाम बताये है आप इनमे से किसी का भी यूज़ कर सकते है.

  • A3 Lazy load
  • Speed Up – Lazy Load
  • WordPress Infinite Scroll – Ajax Load More
  • Zedna WP Image Lazy Load

18. Image Hot Linking को Disable करें

आजकल कुछ ब्लॉगर अपने server का लोड कम करने के लिए दुसरे websites की images को url की मदद से अपनी वेबसाइट में दिखाते है. इससे उनकी वेबसाइट पर वो image दिखने लगती है. लेकिन वो Hot linking की वजह से server पहली वाली वेबसाइट का ही यूज़ करती है.

इसलिए Image Hot Linking को Disable करें ताकि कोई और वेबसाइट आपके server बैंडविड्थ का यूज़ न करे. और आपकी वेबसाइट की स्पीड पर इसका प्रभाव न पड़े.

19. Autoptimize Plugin यूज़ करे

ये एक plugin है जो Caching और image optimization दोनों काम करता है. इसकी मदद से आप html, css, javascript codes को compress भी कर सकते है.

इस plugin को Configure करना भी बहुत आसान है. ये वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने में बहुत helpful plugin है.

20. WordPress Site को Updated रखें

WordPress कुछ समय के अंतराल पर Updates जारी करता रहता है. इन Updates की हेल्प से WordPress अपने codes में आये Bugs को दूर करता है और performance को Improve करता है.

कई Updates में WordPress नए नए Features भी जोड़ता है. साथ ही साथ WordPress सिक्यूरिटी को भी बढ़ता है.

इसलिए अपनी वेबसाइट को हमेशा updated रखे ताकि वेबसाइट अच्छा परफॉर्म करे और वेबसाइट हमेशा Secure रहे.

21. Homepage पर Post और Features की संख्या को कम रखे

किसी भी वेबसाइट का Homepage उसका सबसे Important Page होता है ऐसे में सबसे ज्यादा users इसी पेज पर आते है. ऐसे में Homepage का फ़ास्ट होना बहुत ज़रूरी है.

Homepage जितना सिंपल हो सके उतना सिंपल रखना चाहिए ताकि इसकी loading स्पीड अच्छी हो इससे यूजर एक्सपीरियंस बढ़ता है.

Homepage पर पोस्ट्स की संख्या भी कम रखनी चाहिए ताकि पेज हैवी ना हो. सबसे ज्यादा home page एक्सेस होने की वजह से सबसे ज्यादा server bandwidth homepage ही यूज़ करता है इसलिए जितनी कम पोस्ट्स homepage पर होंगी उतना अच्छा रहेगा.

वेबसाइट की स्पीड भी फ़ास्ट रहेगी. यूजर को अपने टॉपिक ढूंढने में ज्यादा प्रॉब्लम भी नही होगी.

22. Background Images का यूज़ न करे

वेबसाइट के बैकग्राउंड में images का यूज़ करने से बचे. आजकल बहुत कम लोग है बैकग्राउंड images का यूज़ करते है. इसकी जगह आप कोई कलर का यूज़ कर सकते है.

बैकग्राउंड image लगाने के लिए बड़ी साइज़ की image चाहिए जिसका यूज़ करने से वेबसाइट हैवी हो सकती है. जिससे पेज loading स्पीड पर बुरा असर पड़ सकता है.

23. Post Comments को Pages में Break करे

अगर आपके वेबसाइट कोक किसी पेज पर बहुत सारे कमेंट्स है तो उन्हें आप मल्टीप्ल pages में ब्रेक कर सकते है. इससे पेज साइज़ कम होगा और स्पीड भी तेज़ होगा.

कमेंट्स को मल्टीप्ल pages में ब्रेक आप WordPress सेटिंग में जाकर कर सकते है.

24. Homepage और Archives पर Excerpts का यूज़ करें

WordPress में homepage और Archive pages पर फुल कंटेंट डिफ़ॉल्ट रूप से दिखता है जिससे इन pages की loading स्पीड स्लो हो जाती है. और अगर यूजर पहले ही पुरे कंटेंट को पढ़ लेगा तो वो उस पोस्ट को क्यों पढ़ेगा. ऐसी स्तिथि से बचने के लिए आप word लिमिट लगा सकते है या कंटेंट को हाईड कर सकते है.

ऐसा करने के निम्नलिखित फायदे है.

  • Pageviews बढ़ता है.
  • Bounce Rate घटता है.
  • Duplicate Content के खतरे से बचाव होता है.
  • Page loading Fast होता है.

25. Page में Ads की संख्या को कम करें

अगर वेबसाइट में Google ads या किसी अन्य ads Network का यूज़ कर रहे है तो pages में Ads की संख्या कम रखे. क्युकी अगर आप वेबसाइट में बहुत सारे Ads लगाते है तो इससे वेबसाइट की स्पीड स्लो हो जाती है और यूजर एक्सपीरियंस भी खराब होता है.

हमेशा Ads को सही जगह और सही मात्रा में ही यूज़ करे. वेबसाइट में आप निम्नलिखित जगह पर ads का यूज़ करे.

  • Header
  • Sidebar
  • Content (Max 3-5 Ads)
  • Before Footer

एक Web Page में Maximum 7 Ads हे यूज़ करे. अगर हो सके तो 5 से ज्यादा Ads को अवॉयड करे.

26. HTTPS/SSL Errors ko Fix kare

अगर वेबसाइट https की जगह http पर काम करती है तो सर्च engines ऐसी websites को सिक्योर नही मानते. इसलिए आपको तुरंत SSL सर्टिफिकेट यूज़ करने की ज़रूरत है ताकि आप अपनी वेबसाइट को http से https पर redirect कर सके.

वेबसाइट का redirection सही रखे ताकि वेबसाइट सही path और सही समय पर खुल सके.

27. Use Faster Plugins

हमेशा ऐसे plugins का यूज़ करे जो फ़ास्ट हो और जिसका code Well written हो ताकि ये वेबसाइट की परफोर्मेंस पर असर न डाल सके. ऐसे ही कुछ plugins के नाम निम्नलिखित है.

  • WPForms
  • Shared Count
  • RankMath SEO
  • WP Fastest Cache

आप चाहे तो खुद भी plugins टेस्ट कर सकते है इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में plugin इनस्टॉल करना है और वेबसाइट की स्पीड Measure करना है. अगर Speed में कोई ख़ास फर्क ना आये तो आप उस plugin का यूज़ कर सकते है.

28. Use DNS Level Website Firewall

हम WordPress Plugins की मदद से Website की security बढ़ा सकते है लेकिन ये Plugins केवल वेबसाइट को प्रोटेक्ट कर सकती है, अगर Attacker आपके Server का Access ले ले तो वो आपको बहुत नुक्सान पहुंचा सकता है.

इसलिए DNS लेवल पर ही इन Attackers को रोकना चाहिए इसके लिए आप अपने Server Provider से संपर्क कर सकते है या आप जो CDN यूज़ कर रहे है वहा से भी DNS Level पर Website को सिक्योर कर सकते है.

जब Attackers को DNS level पर हे रोक दिया जायगा तो इससे Website की Performance Improve होगी.

29. Reduce External HTTP Requests

हम वेबसाइट में बहुत सारे internal और external Files, CSS, Scripts Images का यूज़ करते है. कुछ Files और Scripts हम अगर अलग Servers से यूज़ करते है जिसकी वजह से HTTP Requests की संख्या बढ़ जाती है.

इनमे से कुछ Files और स्क्रिप्ट्स जैसे Facebook, Google, analytics आदि यूज़ करना जरुरी है. ऐसे में ज्यादा HTTP Requests की वजह से Website की Performance घट जाती है और Website की Loading Speed पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.

इसलिए कम से कम स्क्रिप्ट्स का यूज़ करे ताकि वेबसाइट की performance अच्छी रहे.

WordPress Website की Loading Speed बढाने के लिए Best Plugin कौन कौन से है?

  • W3 Total Cache
  • WP Super Cache
  • WP Fastest Cache
  • WP Rocket (Premium)
  • Autoptimize
  • WP-Optimize
  • Wp Smush
  • EWWW Image Optimizer
  • Cachify

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल 28 Tips – WordPress Website की Speed कैसे बढ़ाये ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने WordPress Website की Loading Speed बढाने के लिए Best Plugin के बारे में भी बताया है तथा WordPress Website Loading Slow क्यों होती है भी Discuss किया है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

5 thoughts on “29 Tips – WordPress Website की Speed कैसे बढ़ाये?”

    • ji. agar koi jyada Technical error nhi hua to ye tarike use karte he aapki Website ki speed bahut achhi ho jaygi. aap backup lene ke baad in sabhi tariko ka use kare. aur hame bataye ki kya aapki website ki speed badhi?

      Reply

Leave a Comment