Guest Post क्या है Guest Blogging कैसे करें – Hindi Guest Post Site

Guest Post In Hindi: दोस्तों Guest Post वेबसाइट का Backlink बनाने का एक विश्वसनीय तरीका है। यदि आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तो आपको Backlinks के महत्व के बारे में पता होगा और Guest Post वेबसाइट के Backlink बनाने में काफी मददगार होता है।

यदि आप भी Guest Post क्या है और गेस्ट पोस्ट करने के फायदें क्या है, Guest Post कैसे लिखे तथा अच्छी Guest Posting Websites कैसे ढूंढे के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। यहाँ हम आपको Hindi Guest Posting Website List भी देंगे ताकि आप आसानी से Hindi Guest Posting कर सके.

Guest Post क्या होता है?

Guest Post जिसे हम Guest Blogging/Guest Posting भी कहते हैं, किसी दूसरे ब्लॉग/वेबसाइट के लिए Content  लिखने का कार्य है। जब हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के उद्देश्य से किसी अन्य ब्लॉग पर कांटेक्ट लिखकर पोस्ट करते हैं तो इसे Guest Post  कहा जाता है और जिस वेबसाइट पर हम Content  पोस्ट करते हैं उसे Guest Post कहा जाता है। 

इसे Guest Post  इसलिए कहते हैं क्योंकि हम किसी अन्य व्यक्ति के ब्लॉग पर गेस्ट की तरह कॉन्टेंट लिखकर पोस्ट करते हैं। हम सभी वेबसाइट पर Guest Post  नहीं लिख सकते। Guest blog केवल कुछ लोगों के द्वारा चलाया जाता है जिसे हमें ढूंढने की जरूरत होती है।

Guest Post के फायदे (Benefits of Guest Post)

Guest Post  करने से हमारे वेबसाइट को काफी फायदा होता है। इन फायदों को हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

  1. ट्रैफिक का बढ़ना

    दूसरे के ब्लॉग पर जब हम अपना Content पब्लिश करते हैं तो हम अपने ब्लॉग के किसी एक शब्द पर अपने वेबसाइट का लिंक लगा देते हैं। जिससे कि हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगती है। 

Guest Post  अपनी वेबसाइट पर हमे Do Follow Link लगाने की अनुमति देता है और जब Do Follow Link वेबसाइट पर लगता है तो हमारे वेबसाइट की ट्रैफिक भी काफी बढ़ने लग जाती है।

  1. ब्रांड का निर्माण होना

    जब हम Guest Post करते हैं तो Guest Post पर लगाए गए लिंक के द्वारा हमारी वेबसाइट पर कुछ नए दर्शक आते हैं। जब दर्शकों को हमारी वेबसाइट पर गुणवत्तापूर्ण Content  मिलता है तो वे लोग बार-बार हमारी वेबसाइट पर आते हैं और इससे वेबसाइट पर लोगों का विश्वास भी बढ़ता है। साथ ही साथ हमारी वेबसाइट एक ब्रांड भी बन जाती है।
  2. मुफ्त High quality backlink का मिलना

    यदि किसी को अपनी वेबसाइट के लिए High quality backlinks चाहिए तो Guest Post backlink बढ़ाने का एक सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। Guest Post  एक ऐसा जरिया है जो विश्वसनीय हैं। 

इस पर हम Content  पोस्ट कर सकते हैं और उस Content  के बदले हमें वह वेबसाइट हमारे ब्लॉग का लिंक लगाने की अनुमति देती है। इस लिंक से हमें मुफ्त में हां High quality backlink मिलती है। साथ ही Traffic, Ranking और DA भी  बढ़ता है।

  1. दूसरे ब्लॉगर्स के साथ अच्छा संबंध बनना

    हम किसी अन्य व्यक्ति की वेबसाइट पर Guest Post  करते हैं इससे उस ब्लॉग के मालिक जिसे हम ब्लॉगर भी कह सकते हैं से एक अच्छा संबंध स्थापित होता है। अच्छे संबंध बनने से वह ब्लॉगर हमारी वेबसाइट के लिए अधिक से अधिक बैकलिंक्स भी बना सकता है। इससे हमारी वेबसाइट को काफी मुनाफा होता है।

यह भी पढ़े: WordPress Website की Speed कैसे बढ़ाये?

यह भी पढ़े: Blogging से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़े: Event Blogging क्या है कैसे करे

Guest Post  के नुकसान (Losses of Guest Post)

Guest Post  के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जो कि इस प्रकार है –

  • जब हम Guest Post  करते हैं तो हमारा पोस्ट उस ब्लॉग के द्वारा रिजेक्ट भी कर दिया जाता है जिससे कि हमें हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं मिल पाता और हमें नुकसान होता है।
  • किसी अन्य व्यक्ति के ब्लॉग पर Content  लिखने के लिए हमें अलग से समय देना पड़ता है जिससे कि हमारा काफी सारा समय नष्ट होता है।
  • कभी-कभी Guest Post  के द्वारा हमारी वेबसाइट पर No Follow Link लगा दिया जाता है जिससे कि हमारी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक नहीं आ पाता और हमारा नुकसान हो जाता है।

Guest Post कैसे लिखें ?

Guest Post  लिखते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • सर्वप्रथम हमें ध्यान रखना चाहिए कि जिस भी टॉपिक पर हम पोस्ट लिखने जा रहे हैं उसका शीर्षक ध्यान खींचने वाला एवं आकर्षित होना चाहिए।
  • जिस भी Keyword पर हम Content  लिख रहे हैं वह Content  Plagrism free होना चाहिए।
  • हमारे Content  की quality अच्छी होनी चाहिए यानी कि Content  में बिल्कुल सही जानकारी दी हुई होनी चाहिए।
    जिस भी niche पर हमारी वेबसाइट बनी हुई है उसी niche के Keyword पर आर्टिकल लिखना चाहिए। 
  • जिस भी वेबसाइट पर हमें Guest post करना है उस वेबसाइट के कुछ नियम एवं शर्तें भी होती हैं इसलिए Content  लिखते समय उन नियम एवं शर्तों को भी ध्यान में रखना चाहिए ताकि हमारी पोस्ट निरस्त ना हो।

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

Guest post के लिए अच्छी वेबसाइट ढूंढने का तरीका

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि हम Guest Post करने के लिए वेबसाइट को कैसे ढूंढे या उन वेबसाइट तक कैसे पहुंचे? तो इसका उत्तर हम नीचे देने जा रहे हैं।

Guess post करने के लिए ब्लॉग ढूंढने से पहले आपको यह ध्यान में रखना है कि आपकी वेबसाइट जिस niche पर बनी हुई है उसी niche की Guest Post  को ढूंढें। Guest Post  करने के लिए ब्लॉक ढूंढने के बाद आप उस वेबसाइट का DA, PA एवम Spam Score भी जरूर जांचे।

Guest Post  ढूंढने के लिए आप गूगल में नीचे दिए गए वाक्य लिखें और साथ में अपने ब्लॉग के niche का नाम लिखें इससे आपको आपके niche से संबंधित Guest Post  करने वाली वेबसाइट मिल जाएगी।

  • Submit blog post
  • Submit an article
  • Submit a guest post
  • Contribute to our site 
  • Become a guest writer

यह भी पढ़ेघर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

Hindi Guest Post Blog List – Guest Post Submission sites

नीचे हमने कुछ अच्छी और Popular Hindi Guest Post Blog Submission Websites की List दि है जो हिंदी गेस्ट पोस्ट allow करते है. आप चाहे तो उनसे संपर्क कर सकते है.

Hindi Guest Post Blog/WebsiteTopic
Techshole.comTech, SEO, Blogging
htips.inTech, SEO, Blogging
hindipanda.comTech, SEO, Blogging
techsevi.comTech, SEO, Blogging
webpuran.inTech, SEO, Blogging
thedigitaltools.comTech, SEO, Blogging
moviesmedia.inEntertainment
Webpuran.comTech, SEO, Blogging
Bhindinews.comHindi News
Onlinehindiblog.comEducation, Career, GK
rishabhhelpme.comTech, SEO, Blogging
myhindiguide.inTech, SEO, Blogging
Hindime.netTech, SEO, Blogging
Shoutmehindi.ComTech, SEO, Blogging
Hindisoch.ComTech, SEO, Blogging
Hindimehelp.ComTech, SEO, Blogging

आप उपर दिए हुए किसी भी Guest Post Hindi Blog | Hindi Guest Post Sites पर जाकर वेबसाइट के मालिक से गेस्ट पोस्टिंग के लिए संपर्क कर सकते है.

Guest Post करने के लिए वेबसाइट के मालिक तक कैसे पहुंचे? (How to Pitch Website Owner for Guest Posting)

जब हमें पोस्ट लिखने के लिए वेबसाइट मिल गई है तो अब हमें जरूरत है कि हम उस वेबसाइट के मालिक से बात करें ताकि वह हमारी पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सके। अधिकतर Guest Post  स्वीकार करने वाले ब्लॉगर खुद तक पहुंचने का एक ही तरीका रखते हैं जो कि नीचे दिया गया है।

Guest Post  करने वाली वेबसाइट में एक Contact Us का पेज होता है। जिसमे वेबसाइट के मालिक द्वारा Email ID और सोशल मीडिया का लिंक प्रदान किया जाता है। आप Email के द्वारा वेबसाइट के मालिक से संपर्क कर सकते हैं और उनसे Guest Post  करने की अनुमति मांग सकते हैं।

ईमेल के अलावा आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी वेबसाइट के मालिक तक पहुंच सकते हैं और उनसे Guest Post  करने की अनुमति मांग सकते हैं।
यदि आपको Guest Post  करने की अनुमति मिल जाती है तो आपको वेबसाइट के नियम एवं शर्तों को भी पढ़ना होगा और उसी के अनुसार आपको Guest Post  करना होगा। 

यह भी पढ़ेBhim App से पैसे कैसे कमाए?

यह भी पढ़ेमोबाइल से पैसे कैसे कमाए

हमारे लिए गेस्ट पोस्ट लिखे – Submit A Guest Post For Webpuran

Guest Post In Hindi

Webpuran पर Guest Posting/Blogging करते समय निम्नलिखित बातो को फॉलो ज़रूर करे वरना आपकी Guest Post स्वीकार नही की जायेगी.

Guest Posting करते वक्त ध्यान रखने वाले बातें

  • आपका आर्टिकल कम से कम 1500 शब्दो का होना चाहिए। 
  • हम केवल हिंदी गेस्ट पोस्ट ही स्वीकार करते है क्युकी वेबपुरान एक हिंदी ब्लॉग है.
  • आपका गेस्ट पोस्ट SEO Friendly होना चाहिए ताकि वो गूगल में रैंक कर सके.
  • आपका गेस्ट पोस्ट Latest/Trending/Forever Topic पर होना चाहिए.
  • गेस्ट पोस्ट का topic Decide करने से पहले चेक कर ले की पहले से हमारी वेबसाइट पर इस टॉपिक पर पोस्ट न लिखा गया हो.
  • इसके अलावा आपको अपना कंटेंट Plagiarism Free रखना है यानी की 100% unique. आप अपने आर्टिकल को लिखने के बाद Plagiarism checker, plagiarism Detector वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं कि आर्टिकल 100% unique है या नहीं, आर्टिकल कही से कॉपी पेस्ट, या ट्रांसलेट करके नही लिखा होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपको ये ध्यान में रखना चाहिए की आपके ब्लॉग में grammatical mistake बिल्कुल भी ना हो। अपनी grammar mistake को चेक करने के लिए आप Grammarly tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका paid version भी आता है अगर आपके पास बजट है तो आप उसे भी try अवश्य करें।
  • हमारी वेबसाइट पर Guest Posting करने से पहले ईमेल के द्वारा हमसे संपर्क करे, क्युकी हम Guest Post और Paid Post दोनों तरह की पोस्ट्स allow करते है.
  • हम गेस्ट पोस्ट करने से पहले आपके ब्लॉग/वेबसाइट को varify करेंगे यदि हमें सब ठीक लगेगा तभी हम गेस्ट पोस्टिंग allow करेंगे.
  • Webpuran पर Guest Post करने के लिए आप thewebpuran@Gmail.Com पर मेल कर सकते है.

नोट – फ़िलहाल वेबपुरान पर कुछ कारणों की वजह से फ्री ब्लॉग पोस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी अगर आप चाहे तो Paid Post करने के लिए हमें उपर दिए ईमेल आइडी पर ईमेल कर सकते है.

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको Guest Post in Hindi तथा गेस्ट पोस्ट क्या है और कैसे करते है के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां दी है। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें और आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े: Best Hindi Blog और Blogger कौन है?

यह भी पढ़े: Best Tech Blogs in Hindi Bloggers कौन हैं?

यह भी पढ़े: Best Motivational Blog and Blogger in Hindi कौन हैं?

यह भी पढ़े: Top Best Business Blogs in Hindi India

यह भी पढ़े: Top Best Educational Blogs India in Hindi

यह भी पढ़े: Top Best Travel Blogs in Hindi India

Leave a Comment