आज के डिजिटल युग, में जहां सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध है। वही आज फ्रॉड होने का चांस भी उतना तगड़ा हो गया है। इसीलिए आज बैंक के अपने प्रत्येक ग्राहक की सारी जानकारी केवाईसी(kyc)के माध्यम से अपने पास रखती हैं। ताकि किसी भी जालसाजी और धोखाधड़ी से बैंक, खुद को तथा अपने कस्टमर को बचा सके। केवाईसी का इस्तेमाल आज ना केवल बैंक करती है। बल्कि अनेक तरह के पेमेंट सिस्टम भी कर रहे हैं।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की केवाईसी फुल फॉर्म इन हिंदी – KYC Full Form in hindi, मतलब केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है साथ ही हम आपको केवाईसी से जुड़े कुछ ज़रूरी और रोचक तथ्य भी बताएँगे ताकि आपको केवाईसी से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो सके.
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको केवाईसी की फुल फॉर्म, केवाईसी क्या है?, kvc का इस्तेमाल कहां-कहां हो रहा है?, केवाईसी का इस्तेमाल कैसे हो रहा है?, केवाईसी का फॉर्म कैसे भरें?, केवाईसी का फॉर्म भरने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता होती है?, केवाईसी भरने के क्या फायदे हैं?, आदि रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं।
केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है – KYC Full Form In Hindi
KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer (नो योर कस्टमर) होता है। कभी-कभी इसे नो योर क्लाइंट भी कहा जाता है (Know Your Client).
KYC full form in Hindi | Know Your Customer |
केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है | नो योर कस्टमर |
या
KYC full form in Hindi | Know Your Client |
केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है | नो योर क्लाइंट |
यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए
हिंदी में केवाईसी का मतलब क्या है? – KYC Meaning In Hindi
हिंदी में केवाईसी का मतलब नो योर कस्टमर या नो योर क्लाइंट होता है.
केवाईसी(kyc) क्या है? – KYC kya hai
केवाईसी बैंक और उसके ग्राहक के बीच संबंध को मजबूत और सुरक्षित बनाने की एक प्रक्रिया है। इसके द्वारा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाता है, कि किसी भी बैंकिंग सुविधा का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है। केवाईसी(kvc) ग्राहक के बारे में जानकारी कट्ठा करने की एक प्रक्रिया है। इसमें ग्राहक का नाम, पता, जन्म तिथि,तथा अन्य कई जानकारियां इकट्ठी की जाती है। यह आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों में आईडेंटिटी वेरीफिकेशन प्रोसेस है। जो कि पूरे भारत में 2002 से लागू करके, 2004-2005 से अनिवार्य कर दिया गया है। बिना केवाईसी के कोई भी ग्राहक अपने बैंकिंग एक्टिविटी को पूरा नहीं कर सकेगा।
यह भी पढ़े: क्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए
यह भी पढ़े: Paisa wala Game Download
ई केवाईसी क्या है? – eKYC kya hai
आज के इस आधुनिक समय में जहां पूरी दुनिया का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। वहीं केवाईसी का फॉर्म भी ऑनलाइन मोड पर उपलब्ध है। जिसे हम e-kyc के रूप में जानते हैं। e-kyc से तात्पर्य है इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर(electronic know your customer )अर्थ डिजिटल रूप से अपने कस्टमर के बारे में जानकारी प्राप्त करना।यह साधारण केवाईसी की तुलना में काफी सरल और त्वरित प्रक्रिया है। जिसके माध्यम से कुछ ही समय में कस्टमर की आईडेंटिटी वेरीफिकेशन का प्रोसेस पूरा हो जाता है। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपना अकाउंट नंबर उपलब्ध कराना पड़ता है।
यह भी पढ़े: जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए
केवाईसी(kyc) के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
व्यक्ति के केवाईसी फॉर्म को पूरा करने के लिए कुछ निश्चित दस्तावेज की आवश्यकता होती है। आइए हम अपने इस लेख में आपको उन आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताएं, ताकि आपको केवाईसी फॉर्म भरते समय कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- पहचान पत्र जिसमें आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि शामिल हो सकता है।
- PAN card(पैन कार्ड)
- यदि आपके पास निवास प्रमाण पत्र की कोई दस्तावेज नहीं है। तो आप एक एफिडेविट भी इसके बदले में दे सकते हैं।
- आपका अकाउंट नंबर।
- आपका मोबाइल नंबर।
- नवीनतम फोटोग्राफ्स।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
केवाईसी(kvc) कहां-कहां करवाई जाती है?
आज ना केवल बैंक, बल्कि अन्य कई मामले में केवाईसी फॉर्म भरवाया जाता है। तब हमारे मन में यह सवाल आवश्यक रूप से उठता है,कि यह केवाईसी फॉर्म कहां-कहां भरवाया जाता है?आइए हम आपको इस लेख में आगे इसी बारे में बताएं कि केवाईसी फॉर्म भरवाया कहां-कहां जाता है? सामान्यता बैंकों के अलावा अनेक ऐसे पेमेंट सिस्टम है। जहां पर केवाईसी फॉर्म की जरूरत पड़ती है। इनमें पेटीएम(paytm) फोनपे(phonepe) अमेज़नपे(amazanpay),सिम कार्ड लेना, क्रेडिट कार्ड लेना, इंश्योरेंस करवाना, आदि ऐसी प्रक्रिया है।जहां पर केवाईसी फॉर्म भरवाया जाता है।
केवाईसी का फॉर्म कैसे भरा जाता है?
नो योर कस्टमर अर्थात केवाईसी का फॉर्म फिल करने के लिए आपके पास दो विकल्प मौजूद होते हैं।पहला विकल्प यह है,कि आप ऑफलाइन केवाईसी फॉर्म का को भरें।दूसरा विकल्प यह है, कि आप ऑनलाइन ही केवाईसी के फॉर्म को भरे। आइए हम एक-एक करके दोनों विकल्पों के बारे में आपको जानकारी उपलब्ध कराएं..
यह भी पढ़े: Bhim App से पैसे कैसे कमाए?
Kyc (केवाईसी) का फॉर्म भरने का ऑनलाइन तरीका क्या है ?
यदि आप केवाईसी फॉर्म भरने के ऑनलाइन मोड को चुनते हैं। तो सबसे पहले आपको संबंधित बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा करके सबमिट योर केवाईसी फॉर्म पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके पश्चात आपको ऑनलाइन ई केवाईसी फॉर्म को भरना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपनी आवश्यक जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर जन्मतिथि नाम पता तथा नवीनतम फोटो स्कैन कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी।
परंतु हम आपको यहां एक बात और क्लियर कर देगी यदि आप ऑनलाइन मोड को केवाईसी फॉर्म भरने के लिए चुनते हैं। तब भी आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फोटो के वेरिफिकेशन के लिए एक बार बैंक जाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े: आईएएस की पूरी जानकारी
यह भी पढ़े: WordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?
यह भी पढ़े: फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?
एसबीआई बैंक में केवाईसी फॉर्म भरने का ऑनलाइन तरीका क्या है?
केवाईसी के फॉर्म को भरने के लिए ऑनलाइन तरीके के उदाहरण के रूप में, हम आपको एसबीआई के केवाईसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में इस लेख में बताने जा रहे हैं।जिसके माध्यम से आपको समझ में आ जाएगा कि ऑनलाइन प्रक्रिया में केवाईसी का फॉर्म कैसे भरें। तो आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप केवाईसी फॉर्म फिलिंग के बारे में बताएं।
- सर्वप्रथम आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinesbi.com के लिंक पर जा करके, इसको क्लिक करें।
- उसके पश्चात आपके सामने एसबीआई की वेबसाइट खुल जाएगी। जहां पर आपको पर्सनल बैंकिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपको यहां पर पर्सनल बैंकिंग के ऑप्शन के नीचे लॉगिन का विकल्प मिलेगा, जिस पर आप को क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पुनः दाईं तरफ जा करके कंटिन्यू टू लॉगइन(continue to login) पर क्लिक करना होगा।
- अब जाकर के आपको नेट बैंकिंग की आईडी से लॉगिन करके, आगे का प्रोसेस पूरा करना पड़ेगा।
- अब आपको लॉगिन करने के बाद, मीनू(menu) पर जाने पर e-service का विकल्प दिखाई पड़ेगा।
- ई -सर्विस के विकल्प पर क्लिक करके, आप सारे ऑप्शंस को देख सकते हैं।
- अब आपको पैन रजिस्ट्रेशन पर जाकर क्लिक करना पड़ेगा।
- पुनः आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड इंटर कर सबमिट करना पड़ेगा।
- अब आपको पैन रजिस्टर्ड के नीचे क्लिक हेयर टू रजिस्टर्ड(click here to registered) का विकल्प दिखाई पड़ेगा, जिस पर आप क्लिक करें।
- आप पैन कार्ड नंबर को डाले तथा एंटर करें।
- इसके बाद आप लास्ट में इनको सबमिट करें और कंफर्म बटन को दबाएं।
- अब आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जैसे ही आप आए हुए ओटीपी को अपने फॉर्म में डालेंगे। आप की सारी जानकारी सम्मिट हो जाएगी।
- आपका केवाईसी फॉर्म फिल हो जाएगा।
केवाईसी (kyc) का फॉर्म भरने का ऑफलाइन तरीका क्या है?
यदि आप केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑफलाइन विकल्प को चुनते हैं। तो आपको अपने संबंधित बैंक में जाकर के वहां से केवाईसी का फॉर्म प्राप्त करना पड़ेगा। उसके पश्चात आपको अपना आधार कार्ड की डिटेल फॉर्म में भरनी पड़ेगी। तत्पश्चात आपको पैन कार्ड संबंधित जानकारी, नाम,जन्मतिथि, नवीनतम फोटो आदि को सही तरीके से फॉर्म में भर करके इन सब की एक फ़ोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगाकर के फॉर्म जमा करना पड़ेगा। उसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आपका वेरिफिकेशन करने के बाद केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यदि आपके सारे डाक्यूमेंट्स सही तरीके से सुमेलित हो जाते हैं, तो आप का केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े: Blogging से पैसे कैसे कमायें?
केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने से क्या फायदे हैं?
केवाईसी की प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू की गई एक ऐसा प्रोसेस है। जिसमें बैंक अपने ग्राहकों के बारे में सारी जानकारी का रिकॉर्ड अपने पास रखता है। इससे बैंकों में होने वाली जालसाजी तथा धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।इसलिए आप सभी से यह अपील है, कि आप अपने केवाईसी प्रक्रिया को अवश्य पूरी कर ले। साथ ही साथ आप अपने जानने वालों को भी इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए प्रेरित करें। इससे ना केवल बैंक का कार्य सुचारू रूप से संपन्न होगा।बल्कि हमें एक सुरक्षित बैंकिंग माहौल भी प्राप्त होगा।
यह भी पढ़े: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके
केवाईसी की प्रक्रिया कब शुरू की गई?
Kyc की प्रक्रिया भारत सरकार द्वारा 2002 में प्रारंभ की गई। साथ ही में यह निर्देश दिया गया, कि 2004 तक सभी ग्राहकों का केवाईसी फॉर्म पूरा करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा की स्थिति में बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने में परेशानी होगी। परंतु बाद में इसकी समय सीमा बढ़ाकर 2005 कर दी गई।आज के समय में यदि आपको बैंकिंग सेवा का लाभ लेना है तो आपको केवाईसी फॉर्म भरना जरूरी है।
यह भी पढ़े: गाँव में पैसे कमाने के तरीके
केवाईसी के बारे में अन्य प्रमुख रोचक तथ्य-
- केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए कितना समय लगता है? यह बात आपके मन में अवश्य आती होगी। तो हम आपको बता दें कि यदि आप अपने केवाईसी फॉर्म के लिए ऑनलाइन विकल्प चुनते हैं, तो आपको यह प्रोसेस पूरा होने में 1 दिन का समय लगेगा। जबकि यदि आप अपने केवाईसी(kyc) फॉर्म को ऑफलाइन मोड में भरते हैं। तो आपको केवाईसी वेरीफिकेशन में लगभग 7 दिन का समय लग सकता है।
- यदि किसी ग्राहक में केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है अथवा यदि किसी ग्राहक ने अपने केवाईसी फॉर्म को अपडेट नहीं किया है, तो ऐसी स्थिति में ग्राहक का वित्तीय लेन-देन बंद हो जाएगा।
- किसी ग्राहक को केवाईसी अपडेट करने के लिए सामान्यता 2 साल का समय मिलता है। अर्थात 2 साल के अंदर ग्राहक को अपना केवाईसी अपडेट करवाना पड़ता है। यह ग्राहक की साख पर भी निर्भर करता है। हो सकता है कि यह समय कम या ज्यादा हो जाए।
- सामान्यता केवाईसी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड पर्याप्त डॉक्यूमेंट होते हैं। परंतु कभी-कभी अन्य डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता पड़ सकती है।
- किसी भी व्यक्ति को अपना केवाईसी नंबर जानने के लिए अधिकृत वित्तीय संस्थान द्वारा केवाईसी फॉर्म जमा करने के पश्चात 14 अंकों का c-kyc अर्थात सेंट्रल नो योर क्लाइंट नंबर प्राप्त होता है।जिसे हम केवाईसी पहचान पत्र अर्थात केआईएन(KIN) के रूप में जानते हैं
- केवाईसी का फॉर्म भरते समय आप से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता। अर्थात केवाईसी की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क होती है।
आज आपने क्या सिखा
आज हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से केवाईसी संबंधित प्रमुख तथा रोचक जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की है। उम्मीद है कि आपके लिए यह जानकारी लाभदायक साबित होगी। अतः आप सब से अपेक्षा और अपील यह है, कि आप अपने केवाईसी फॉर्म की प्रक्रिया बिना किसी झिझक और सन्देह के अवश्य पूरी कराएं। ताकि बैंकिंग कार्य सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। साथ ही किसी बड़े फ्रॉड होने से बचा जा सके।
दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल केवाईसी फुल फॉर्म इन हिंदी – KYC full form in Hindi अच्छा लगा होगा. यहाँ हमने केवाईसी की फुल फॉर्म के साथ केवाईसी से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की है.
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर बताये. आप हमारा पोस्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है.