Off Page SEO क्या है Off Page SEO कैसे करे?

क्या आपको पता है की Off Page SEO क्या है? और Off Page SEO कैसे करे? आज के इस competitive दौर में internet पर Competition बहुत बढ़ गया है. अगर आपको किसी SERP (Search Engine Result Page) पर Top पर आना हो तो बिना SEO (Search Engine Optimization) के ये बहुत मुश्किल है.

लेकिन इस आर्टिकल में हम Off Page SEO क्या है Off Page SEO कैसे करे Hindi में सीखेंगे. इस आर्टिकल को पढने के बाद थोड़े से प्रैक्टिस से आप Off Page SEO करने में महारत हासिल कर लेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको Top Off Page SEO Techniques के बारे में भी बतायंगे. जिससे आप भी अपने वेबसाइट और ब्लोग्स को SERP में Top Ranking पर आ सकते है.

आज की समय SEO का मतलब बिक्कुल बदल गया है. SEO Techniques में निरंतर बदलाव हो रहा है अब SEO Techniques केवल Backlinks, Keywords, Articles Submissions तक नही रहा. इसलिए हमेशा अलग अलग SEO Techniques यूज़ करते रहना चाहिए.

ऐसे तो SEO के बहुत प्रकार है पर मुख्यतः SEO दो प्रकार के होते है जैसे

  1. ON Page SEO
  2. Off Page SEO

इस आर्टिकल में हम Off Page SEO क्या है? और Off Page SEO कैसे करे? कवर करेंगे.

अगर आप On Page SEO के बारे में पढना चाहते है तो नीचे दिया गया Article पढ़े:

यह भी पढ़े: On Page SEO क्या है On Page SEO कैसे करे?

चलिए अब देखते है इस Off Page SEO Tutorial hindi में. और Off Page SEO कैसे करे ये भी जानेंगे.

Off Page SEO क्या है?

Off Page SEO क्या है?

अपनी Website की Domain Authority बढाने के लिए Website के बाहर की जाने वाली SEO Techniques को Off Page SEO कहते है. इसके लिए आपको दूसरी Websites से HIGH Quality Backlinks की ज़रूरत होती है.

जैसे जैसे आपकी Website का Domain Authority बढ़ता जाता है और आपकी Website का Reputation बढ़ता जाता है वैसे वैसे Search Engines का Trust आपकी Website पर बढ़ता जाता है. Off Page SEO से आपकी Website को Long Term Benefit होता है.

HIGH Quality Backlinks के लिए आपको कुछ TOP Off Page SEO Techniques के बारे में जानना होगा. इस आर्टिकल में हम Off Page SEO Techniques के बारे में विस्तार से पढेंगे पहले इनके नाम जान लेते है.

उम्मीद है आपको Off Page SEO क्या है समझ आ गया होगा. चलिए अब Off Page SEO Techniques HINDI के बारे में जान लेते है.

TOP Off Page SEO Techniques HINDI

  1. Backlinks
  2. Guest Posting
  3. Search Engine Submission
  4. Social Media Engagement
  5. Social Bookmarking Sites
  6. Forum Submission
  7. Directory Submission
  8. Article Submission
  9. Broken Link Building
  10. Question and Answer Sites
  11. Media Submissions
  12. Infographic Submissions
  13. Document Sharing
  14. Video Marketing
  15. Email Outreach
  16. Local Listing

दोस्तों अभी आपने Off Page SEO Techniques के बारे में जाना. चलिए अब देखते है इन Off Page SEO Techniques की मदद से Off Page SEO कैसे करे.

यह भी पढ़े: SEO क्या है? वेबसाइट का SEO कैसे करे?

यह भी पढ़े: डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

यह भी पढ़े: Local SEO क्या है और कैसे करे?

Off Page SEO कैसे करे?

Off Page SEO करने के लिए हमें Off Page SEO Techniques hindi की ज़रूरत होगी. चलिए अब इन Off Page SEO Techniques को विस्तार में समझते है. और Off Page SEO कैसे करते है सीखते है.

दोस्तों जैसा की हमने अभी जाना की अपनी वेबसाइट का Domain Authority बढ़ाने के लिए HIGH Quality Backlinks बनाने की ज़रूरत पड़ती है. इसलिए Backlinks का SEO में Important Role है

Basically Backlinks दो प्रकार के होते है.

  • Do follow links
  • No follow links

Do follow links No follow links से ज्यादा valuable होते है, क्युकी Do follow links को Search Engine ज्यादा preference देता है. लेकिन इसका ये मतलब नही की हमें No follow links नही बनाने. बल्कि हमें दोनों ही प्रकार के Backlinks बनाने होते है ताकि Search Engine को हमारी Website पर trust बने.


Guest Posting करे

Guest Posting HIGH Quality Backlinks बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है. इसमें आप अपनी जरुरत के हिसाब से High Authority वाली websites ढूंढ कर Guest Posting की permission मांग सकते हैं. जो Websites Guest Posting allow करती है वो ज़रूर ही आपको allow करेंगी.

लेकिन इसके लिए आपको Fresh और Quality Content ही लिखना होगा. Content को सही category में पोस्ट करना भी बहुत ज़रूरी है. उस content में आप अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते है.

आप Guest Posting वाली websites ढूंढने के लिए कुछ Facebook Groups join कर सकते है, या आप Google Search के माध्यम से भी Guest Posting websites ढूँढ सकते है.


Search Engine Submission करे

अगर आपको अपनी website को जल्दी rank करवाना है तो आपको Search Engine Submission करना ही होगा. ऐसे तो आजकल Search Engines इतने पावरफुल हो गए है की हजारो करोडो websites में भी वे आपकी वेबसाइट को crawl कर ही लेंगे. लेकिन इसमें बहुत वक़्त लगता है.

अगर आपको फ़ास्ट रिजल्ट चाहिए तो आप अपनी वेबसाइट को सभी Search Engine के Search Console में Submission कर सकते है. इससे Search Engine को आपकी वेबसाइट के बारे में जल्दी पता चलेगा और आप जल्दी रैंक करने लगेंगे.


Social Media Engagement करे

आपको अपनी वेबसाइट के लिंक्स को social media पर share करना होगा. ताकि आपकी Social Media Engagement बढे. जब आपके कंटेंट को लोग social media पर पसंद करने लगेंगे तो वो social media के सहारे आपकी वेबसाइट पर आने लगेंगे. जिससे Search Engine का Trust तो build होगा ही साथ ही आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढेगा.

Social Media Websites का DA PA भी HIGH होता है. इसका फायदा भी आपको मिलेगा. नए bloggers के लिए ये एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप High Traffic ला सकते है. लेकिन Spamming से ज़रूर बचे. केवल सही तरीके से ही Social Media Engagement करे.

S.NoSocial Networking SitesDAPAPR
1https://twitter.com/1009710
2https://facebook.com/100979
3https://linkedin.com/100979
4https://pinterest.com/100969
5https://plus.google.com/100969

Social Bookmarking Sites

आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Social Bookmarking Sites पर Bookmark करना होगा. इससे आपकी वेबसाइट को High Traffic तो मिलेगा ही साथ ही साथ इससे आपकी Website का DA PA भी बढेगा. और Search Engine के नज़र में आपकी वेबसाइट का Reputation भी बढेगा.

ध्यान देने वाली बात ये है की आपको ऐसे ही किसी भी वेबसाइट पर Bookmarking नही करनी है, बल्कि आपको अपनी वेबसाइट की category के हिसाब से ही वेबसाइट का चुनाव करना है और Social Bookmarking करनी है.

S.NoSocial bookmarking sitesDAPAPR
1https://delicious.com/98968
2https://stumbleupon.com/98908
3https://digg.com/99967
4https://slashdot.org/94957
5https://diigo.com/92657
6https://technorati.com/99957

Forum Submission करे

आपको अपनी वेबसाइट की category के हिसाब से Forum का चुनाव करना है. उसके बाद आपको उस Forum पर लोगो की मदद करनी है, आपको वह बहुत से सवाल मिलेंगे, आपको अपनी category में उन सवालो का जवाब देना है. जब आप लोगो की सहायता करेंगे तो वहां से आपकी वेबसाइट पर Traffic generate होगा. जिसका फायदा आपको ज़रूर मिलेगा.

S.NoForum Submission SitesDAPAPR
1https://flickr.com/help/forum/en-us/98619
2https://addthis.com/forum100578
3https://bbpress.org/forums/79647
4https://careerbuilder.com88907
5https://chronicle.com/forums88444

Directory Submission करे

आजकल Web Directories का Trend सा चल पड़ा है. जिसका फायदा आपको ज़रूर उठाना चाहिए. हमें अपनी category के अनुसार Directory Submission करनी है. HIGH Quality Backlinks बनाने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है.

Directory Submission करने से आपकी वेबसाइट की search ranking में बहुत ज्यादा सुधार होगा. ये ज़रूरी नही की इसका रिजल्ट आपको तुरंत देखने को मिलेगा. ये एक स्लो लेकिन बहुत ही effective तरीका है.

S.NoWeb Directory Submission SitesDAPAPR
1http://boingboing.net91898
2https://technorati.com99957
3https://networkedblogs.com91927
4https://elecdir.com36426
5https://a1webdirectory.org/49575

Article Submission करे

आपको अपने Unique Articles को अलग अलग Websites पर पोस्ट करना होगा. साथ ही आपको अपनी वेबसाइट का Backlink भी देना ताकि आपकी website का Backlink भी बन जाये और उस वेबसाइट से visitors भी आपकी website पर आने लगे.

जब अलग अलग sources से ट्रैफिक आपकी website पर आने लगता है तो search engine आपकी वेबसाइट को जल्दी नोटिस करता है. और आपकी वैल्यू बढ़ जाती है तथा आपकी ranking भी अच्छी होने लगती है.

S.NoArticle Submission SitesDAPAPR
1http://thefreelibrary.com/78827
2https://magportal.com/54616
3https://ezinearticles.com/89926
4https://hubpages.com/87896
5https://brighthub.com/68735

जैसे जैसे websites पुरानी होती जाती है वैसे वैसे वेबसाइट में Broken Link बढ़ते जाते है. इसलिए Broken Link Building एक बहुत ही बेहतरीन Off Page SEO Technique है.

Expired Links या Deleted Post Links जब किसी वेबसाइट में linked होते है तो वो Broken Links कहलाते है. मान लीजिये आपने एक लिंक अपने किसी पोस्ट में लगाया है. लेकिन कुछ time बाद वो लिंक expire हो गया है या काम नही कर रहा, तो इस केस में आपकी वेबसाइट में एक Broken Link create हो जायगा.

अब इसको फिक्स करना ज़रूरी है. इसलिए आप उस लिंक की तरह ही कोई दूसरा लिंक वह attach करोगे.

ठीक ऐसे ही बहुत सी websites में broken links होते है, आपको बस उन links को पहचानना है और उस वेबसाइट के author को email कर के उस broken लिंक के बारे में बताना है. और साथ ही अपने उस लिंक के बारे में भी बताना है जिसको author उस Broken Link से replace कर सके.

लेकिन इसके लिए आपका content unique और Fresh होना चाहिए. इन Broken Link को पहचानने के लिए आजकल ऑनलाइन बहुत से free और Paid tools मिल जायंगे.


Question and Answer Sites पर जवाब दे

आपको ऐसी Question and Answer वाली Sites पर लोगो से Interact करना होगा. वहां आप लोगो की Query को Solve कर सकते है. आप वहां अपना एक loyal Fan base बना सकते है. आप वहां अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे सकते है, जिससे आपका DA PA भी बढेगा और Traffic भी.

आप Question and Answer Sites जैसे Quora, Yahoo Answers, Google Question Hub, Facebook Groups, Twitter, Reddit पर सवाल जवाब कर सकते है.


Media Submissions करे

आजकल Internet अपने चरम पर है, रोज़ ही कुछ न कुछ नया आ रहा है. आजकल लोग केवल Text ही Online Search नही करते बल्कि Images, Videos, Maps आदि भी सर्च करते है. Search Engines भी अपने Results को यूजर के हिसाब से हे दिखाते है.

ऐसे में Media Submissions भी एक बेहतरीन Off Page SEO Technique है. इसके माध्यम से भी आप अपनी website पर High Traffic ला सकते है.


Infographics Submissions करे

आजकल Infographics Trend में है क्युकी ये Visual तरीके से Information प्रदान करता है. आजकल के Users को Infographics बहुत पसंद आता है, इसके इस्तेमाल से वेबसाइट बहुत Attractive लगती है.

आप चाहे तो Infographics Submission के माध्यम से भी लोगो को अपनी वेबसाइट की तरफ आकर्षित कर सकते है. तथा अलग अलग तरह की सर्च से भी ट्रैफिक Generate कर सकते है.

आप Infographics Submission sites पर अपना Infographics Submit कर सकते है और Backlink बना सकते है.

S.NoInfographics Submission SitesDAPAPR
1https://visual.ly/84877
2https://reddit.com/99554
3https://submitinfographics.com/44504
4https://nerdgraph.com/38484
5https://infographiclove.com/26382
6https://infographicsarchive.com/40492

Local Listing करे

अगर आपको अपने Locality में खुद की अलग पहचान बनानी है तो आपको Local Listing पर ध्यान देना होगा. इससे आप International Competition से भी बचेंगे साथ ही आप अपनी Locality के Readers और Visitors पर अच्छी पकड़ बना सकते है.

इसके लिए आपको अपनी यहाँ की Local Directory में खुद की Listing करनी होगी. Local Directory के Examples: Google Maps, Google Local, Sulekha, YellowPages, Foresquare etc है.

आप यहाँ खुद को Register कर सकते है और अपना Backlink बना सकते है. आप इन Websites से Traffic Generate कर सकते है.


Video Marketing करे

आजकल Online Videos देखने का चलन बढ़ गया है. अब लोग कोई भी Information केवल Text ही नही बल्कि Videos के Form में भी ढूंढने लगे है. इसलिए आपको अपने Topic से Related Videos बना कर Youtube, Vimeo जैसे websites पर Upload करना चाहिए.

ताकि वहां से भी आप अपने ऑडियंस को लुभा सके. आप वहां अपनी वेबसाइट का backlink भी बना सकते है. ताकि अगर आपकी ऑडियंस को और भी Information चाहिए तो वो आपकी वेबसाइट से ले सके.

S.NoVideo Submission SitesDAPAPR
1https://youtube.com/100979
2https://vimeo.com/98979
3https://ustream.tv/94958
4https://vine.co/79827
5https://hulu.com/88907
6https://break.com/82866
7https://metacafe.com86896
8https://dailymotion.com/94775

Email Outreach करे

Email Outreach भी एक शानदार Off Page SEO Techniques है. इसकी मदद से आप अपनी Neach से Related Blogs के authors को Email के माध्यम से अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते है. आप उन्हें convince कर सकते है की आपने भी उनके ब्लोग्स के related कुछ articles लिखे है.

अगर आप इन लिंक्स को अपने ब्लॉग पोस्ट में जोड़ेंगे तो आपका आर्टिकल भी पूरा हो जायगा. बिना कुछ लिखे ही आप अपने अधूरे आर्टिकल को पूर्ण आर्टिकल में बदल सकते है. अगर उस ब्लॉग का author अगर मान गया तो आप वहां अपना backlink बना पायंगे.

आप एक दुसरे के पोस्ट्स के लिंक्स भी exchange कर सकते है. इस तरीके से आप दोनों को फायदा होगा.


Document Sharing करे

आप चाहे तो अपने आर्टिकल्स से रिलेटेड कुछ Documents जैसे PDF, PPT, Images बना सकते है, आप उन्हें अलग अलग Document Sharing websites पर अपलोड कर के backlinks बना सकते है.

S.NoDocument Sharing WebsitesDAPAPR
1https://issuu.com/94959
2https://slideshare.net/95958
3https://scribd.com/92938
4https://en.calameo.com/92817
5 https://free.yudu.com/67715

Off Page SEO क्या है और Off Page SEO कैसे करते है ये तो आपने जान लिए चलिए अब Off Page SEO के फायदे देखते है.

Off Page SEO के फायदे – Off Page SEO Benefits Hindi

चलिए अब देखते है Off Page SEO के फायदे क्या क्या है. Off Page SEO करने के निम्नलिखित फायदे है.

  • Website का DA (Domain Authority) PA (Page Authority) बढ़ता है.
  • Website का Alexa Rank और Moz Rank बढ़ता है.
  • Search Engine के SERP (Search Engine Result Page) पर Top Ranking मिलती है.
  • Backlink से आप दूसरी Websites के High Traffic को अपनी website पर Divert कर सकते है.

अभी आपने Off Page SEO के फायदे क्या क्या है ये जाना. चलिए अब Off Page SEO Tools कौन कौन से है ये भी जान लेते है.

यह भी पढ़े: White Hat SEO क्या है और कैसे करे?

Off Page SEO Tools कौन कौन से है? – Best Off Page SEO Tools Hindi

  • UBERSUGGEST (Free/Paid)
  • SEMRUSH (Paid)
  • Google Search (Free)
  • Google Search Console (Free)
  • Google Analytics (Free)
  • Keywords Planner Tool (Free)
  • MOZ (Paid)
  • Ahref (Paid)

Website का Off Page SEO कैसे चेक करें?- Check Off Page SEO Hindi

Website का Off Page SEO चेक करने के लिए आप निम्नलिखित tools की सहायता ले सकते है.

  • MOZ (Paid)
  • SEMRUSH (Paid)
  • Ahref (Paid)
  • UBERSUGGEST (Free/Paid)

On Page और Off Page SEO में अंतर – On Page vs Off Page SEO Hindi

On Page vs Off Page SEO Hindi – ऐसे तो On Page और Off Page SEO दोनों हे वेबसाइट के लिए बहुत ज़रूरी है. दोनों की अपनी अलग अलग SEO Techniques है, चलिए एक नज़र देख लेते है.

On Page SEOOff Page SEO
High Quality ContentBacklinks
HeadingsGuest Posting
Post TitleSearch Engine Submission
Meta DescriptionSocial Media Engagement
Alt Text for ImagesSocial Bookmarking Sites
SEO Friendly PermalinkForum Submission
Keyword ResearchDirectory Submission
SitemapArticle Submission
Robot.txtBroken Link Building
Site StructureQuestion and Answer Sites
Image OptimizationMedia Submissions
Page SpeedInfographic Submissions
SchemaDocument Sharing
Internal and External LinksVideo Marketing
Keyword DensityEmail Outreach
LSI KeywordsLocal Listing

Off Page SEO आपके SEO Strategy का एक अभिन्न अंग है. अभी आपने On Page vs Off Page SEO Hindi पढ़ा. इसे पढने के बाद आपको दोनों का महत्व और Techniques का अंदाजा हो गया होगा.

अब देखते है Link Quantity Vs Link Quality. देखते है इनमे से कौन सी Off Page SEO Technique बेहतर है. और किस Technique पर ज्यादा मेहनत करने की ज़रूरत है.

Link Building में ऐसे तो दोनों ही बहुत Technique बहुत अहम् है लेकिन Link Quantity अब थोड़ी Outdated हो गई है.

क्युकी Search Engines अपने users को Quality Content देना चाहते है. और इसके लिए वो लगातार अपने सिस्टम में बदलाव कर रहे है. इसी कड़ी में Link Quality भी आती है. क्युकी Link Quality मतलब Quality Content.

अगर आपके Backlinks अच्छे Quality के है तो आपका Domain Authority High रहता है. और Search Engine की नज़र में आप एक Trusted Site बनते है.

कई Normal या Average क्वालिटी के बहुत सारे Backlinks मिला कर भी Quality Backlink से ज्यादा Value Create नही कर पाते.

तो साफ़ है की Link Quantity के पीछे न भागे, बल्कि Link Quality पर ध्यान दे. ये आपकी वेबसाइट को Long Term फायदा देगा.


Conclusion

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल Off Page SEO क्या है Off Page SEO कैसे करे बहुत पसंद आया होगा. हम उम्मीद करते है की आपकी Query Off Page SEO Hindi का जवाब आपको यहाँ मिल गया होगा. अगर आपको हमारे Off Page SEO Tips Hindi पसंद आये है तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर बताये.

अगर हमसे कोई Off Page SEO Techniques छुट गई हो या आपको कोई New Off Page SEO Techniques की जानकारी हो तो कृपया कमेंट ज़रूर करे. हम आपके कमेंट्स पर विचार ज़रूर करेंगे.

1 thought on “Off Page SEO क्या है Off Page SEO कैसे करे?”

  1. Nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested Thanks for sharing the information with us.

    Reply

Leave a Comment