दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में DSLR Camera क्या है – What is DSLR in Hindi? के बारे में बात करेंगे. रंग बदलती इस Modern दुनिया में सभी को फोटो खिंचवाने का शौक है. भले ही आज सभी के पास एक से एक फ़ोन है जिसमे बहुत High Quality Camera है, लेकिन DSLR Camera की बात ही अलग है.
आज भी कोई शादी हो या फंक्शन, DSLR Camera ही यूज़ किया जाता है. दोस्तों आप सभी ने DSLR Camera यूज़ किया होगा, लेकिन क्या आप जानते है की DSLR Camera अच्छी फोटोग्राफी के लिए मशहूर तो है लेकिन DSLR Camera कैसे काम करता है या DSLR Camera में क्या क्या फंक्शन है. और ये आजकल के Latest Digital Camera से अलग कैसे है.
DSLR की Full Form क्या है – What is DSLR Full Form Hindi
DSLR की Full Form ‘Digital Single Lens Reflex ‘ होता हैं.
इसे Digital SLR भी कहा जाता है.
DSLR Camera क्या है – What is DSLR Camera Hindi?
DSLR Camera एक ‘Digital Single Lens Reflex Camera है. DSLR, SLR Camera का Upgraded Version हैं। DSLR Camera Digital Format में Images और Videos को Electronic Image Sensor की Help से Record करता है.
आप उन फोटोज को तुरंत ही स्क्रीन पर देख भी सकते है और आप उन फोटोज को Save या Delete भी कर सकते है. इसमें फोटोज सेव करने के लिए आपको Memory Card की आवश्यकता होती है. आप इनमे Viewfinder की मदद से live Images देख सकते है.
इन DSLR Camera में आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से Lens को बदल कर लगा सकते है. इसकी हेल्प से आप HD और Full HD में Images और Videos Capture कर सकते है.
आजकल Smart DSLR Camera market में आ गये है. आजकल इन DSLR Camera में Motion Sensors, Noise Cancellation और Lag Free High Speed Photography जैसे Functions आ गई है. जिसकी मदद से फोटोग्राफी में नए नए आयाम स्थापित हुए है.
इन Smart DSLR Camera में आजकल WIFI से Connectivity की सुविधा भी मिलती है. आप चाहे तो सीधे अपने Smart DSLR Camera की Images या Videos को Internet पर Smart DSLR Camera से ही Upload कर सकते है.
आपने DSLR Camera क्या है जान लिया अब देखते है की DSLR Camera में कौन कौन से parts होते है?
DSLR Camera में कौन कौन से Parts होते है?
- Lens
- Reflex mirror
- Shutter
- Image sensor
- Matte focusing screen
- Condenser Lens
- Pentaprism
- Eyepiece/Viewfinder
- Memory Card
Lens
किसी भी Camera में Lens उसका सबसे Important हिस्सा होता है. क्युकी Lens की मदद से ही Camera में प्रकाश Enter होता है और बाकी की Processing शुरु होती है. Lens, Camera में Fixed और Interchangeable दोनों तरह के हो सकते है. आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से Camera का चुनाव करना होगा.
ये Lens तीन प्रकार के होते है.
- Standard Lens
- Kit Lens
- Prime Lens
Reflex mirror
Reflex mirror Camera का बहुत ही Important Part है. इसी पर Image की Reflex दिखती है. ये Camera lens के पीछे लगा होता है. Lens से अन्दर आने के बाद Light जैसे ही Reflex Mirror पर पड़ती है, ये उस Reflex को Absorb कर लेता है. और फिर बाकी Parts अपना काम शुरु कर देते है.
Shutter
Shutter, Camera का एक ऐसा पार्ट है जो की Camera में Enter करने वाली Lights को Control करता है. Shutter के Open होने और Close होने की Speed ही Image की Brightness Decide करती है.
Shutter Close होने की Speed जितनी ज्यादा होगी Image की Brightness उतनी ही कम होगी, वही Shutter Close होने में जितना कम समय लेगा, Image उतनी Bright होगी.
Image sensor
Camera में Light Enter करने के बाद जब Shutter Close हो जाता है तब Image Sensor का काम शुरु होता है. Image Sensor Light के माध्यम से आने वाली Image को Capture करता है.
DSLR Camera में Image Sensor बड़े Size का होता है, जिससे Image की Quality बहुत अच्छी होती है. Image की Quality Image Sensor के Size पर निर्भर करती है, अगर Image Sensor का Size बड़ा होगा तो वह Image को अच्छे और Detail में Capture कर पायगा.
वही अगर Image Sensor का Size छोटा हुआ तो वो Image की कम Detail Capture करेगा. जिससे Image Quality पर फर्क पड़ेगा और वो उतनी अच्छी नही आयगी.
Focusing screen
जैसा की नाम से ही पता चलता है की इसमें हम Image का Preview देख सकते है, और Image पर Focus को निर्धारित कर सकते है. इसमें हमें Image का वो हिस्सा दिखता है जिसकी फोटो हम खींचना चाहते है.
Condenser Lens
Condenser Lens का यूज़ Lens पर पड़ने वाली Lights को एक सीध में रखने के लिए होता है. इसमें 2 Convex Lens का प्रयोग किया जाता है.
Pentaprism
Pentaprism Prism में पांच Sides होती है, ये Reflecting Prism की तरह काम करता है. इसकी मदद से आने वाली Lights को 90 Degree के एंगल पर मोड़ता है Lights चाहे किसी भी एंगल से क्यों न आये. इसकी हेल्प से Light Image पर सीधा पड़ती है और हमें एक अच्छी Quality की Image देखने को मिलती है.
Eyepiece/Viewfinder
Camera में पीछे की तरफ एक छोटी सी Transparent SCREEN होती है जिसकी मदद से आप Image को देखते हो, इसकी मदद से आप Focus करने की कोशिश करते हो. इसमें जो भी Area दिखाई देता है वही Image में कैप्चर होता है.
आजकल कुछ Camera में ये LED SCREEN के रूप में भी आता है. जहा आप Image की Preview देख सकते है तथा फोकस को Adjust कर सकते है.
Memory Card
Memory Card के बारे में तो आजकल बच्चे बच्चे को पता है. इसके इस्तेमाल से हम Camera से Captured Images और Videos को Save करते है.
DSLR Camera कैसे यूज़ करे? – DSLR Camera kaise use kare Hindi
चलिए अब देखते है की DSLR Camera कैसे काम करता है.
DSLR Camera कैसे काम करता है?
आम तौर पर हम जो भी Scenes कैमरे के Screen में देखते है वो Lights, Lenses के माध्यम से Camera में प्रवेश करती है और Reflex Mirror पर टकराती है और फिर Reflex Mirror, Lights को Focus Screen पर ऊपर की ओर Reflect करती है.
उसके बाद Light, Focusing Screen से होकर गुजरता है और Pentaprism में Enter करता है जो कांच का एक Block होता है तब Pentaprism दो अलग-अलग Mirrors के माध्यम से Light को Divert करता है और फिर इसे Viewfinder की ओर मोड़ता है.
Viewfinder में आप Live Image का Preview देख सकते है. अब जब आप फोटो लेने के लिए बटन पर क्लिक करते हैं तो Reflex Mirror ऊपर की तरफ फ़्लिप करता है और Light के Vertical Path को Image Sensor की तरफ सीधा रखता है.
फिर Shutter खुल जाता है और Light, Image Sensor तक पहुंच जाता है. फिर ये Shutter Image Record करने तक खुला रहता है. और काम पूरा हो जाने के बाद Shutter Close हो जाता है.
ये Process यही ख़तम नही होता है, बल्कि इसके बाद भी बहुत से Technical Processing के बाद ही कोई Image या Video बन कर तैयार होती है. फिर आप इन Images या Videos को अपने Memory में Save कर सकते है.
ये Process पढने में जितना Time लगा Reality में Processing Speed बिलकुल उल्टा है. ये सब Process होने में शायद एक सेकंड से भी कम समय लगता है. और आपके सामने HD Media File तैयार है.
DSLR Camera में क्या क्या खुबिया होती है? – DSLR Camera Benefits Hindi
- Speed
- Picture Quality
- Interchangeable lenses
- Optical Viewfinder
- Large ISO range
- Easy editing
- Low noise
- Faster focusing
- High quality in low light
- Ability to use filters
- Dust removal system
Mobile Camera और DSLR Camera में क्या अंतर है
Mobile Camera vs DSLR Camera Hindi
DSLR Camera Professional Shoot के लिए बना है जबकि Mobile Camera Mobile में Extra Function Add करने के लिए बनाया गया है. हाँ Mobile Camera को DSLR Camera के मुकाबले हैंडल करना आसान है. आप Mobile Camera को आसानी से Carry कर सकते है.
Mobile Camera के मुकाबले DSLR Camera में Image Sensor का Size बड़ा होता है. और जितना बड़ा Image Sensor का Size उतनी हे अच्छी और Clear Photos आती है.
चुकी Mobile Camera का Image Sensor Size में छोटा होता है इसलिए इसमें DSLR Camera जितना Quality नही मिलती.
Image Quality में Pixel, Mega Pixel से ज्यादा Image Sensor के size का Role ज्यादा होता है. इसीलिए Mobile बेचने वाली कम्पनीज Mega Pixel से ही ग्राहकों को लुभाती है.
अगर Focus की बात करे तो DSLR Camera का Focus Mobile Camera के Focus से कई गुना बेहतर होता है.
अगर Battery की बात करे तो DSLR Camera की बैटरी Mobile Camera से ज्यादा चलती है क्युकी DSLR Camera केवल Image Capture या विडियो बनाने में हे काम करता है. लेकिन Mobile एक Multifunction Device है इसलिए DSLR Camera की Battery Backup ज्यादा होता है.
वैसे दोनों तरह के कैमरो का अपना अपना स्थान है. Mobile Camera हर वक़्त आपके साथ हे होता है तो आप कोई भी moment तुरंत कैप्चर कर सकते है. आप इससे Selfie ले सकते है.
DSLR Camera का उपयोग कहा पर होता है?
DSLR Camera का उपयोग सबसे ज्यादा Professional Shoot, Programs, Functions, Wild Life Photography, Nature Photography आदि में किया जाता है. आजकल DSLR Camera का उपयोग Blogging के Field में तेज़ी से हो रहा है.
आज के समय में अगर आपको एक अच्छा Video Blog बनाना है तो आपके पास एक अच्छा सा DSLR Camera तो होना ही चाहिए.
आजकल DSLR Camera पहले से बहुत सस्ता हो गया है, इसलिए आजकल आम लोग भी DSLR Camera का यूज़ कर रहे है. लोग अपने अच्छे मोमेंट्स को सजोने के लिए DSLR Camera का यूज़ कर रहे है.
आज आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में DSLR Camera क्या है DSLR Camera कैसे यूज़ करे? के बारे में जाना साथ ही साथ हमने DSLR Camera के Parts तथा DSLR Camera कैसे यूज़ करे भी जाना. हमने इस आर्टिकल में DSLR Camera Hindi में लगभग सभी Points को विस्तार से कवर किया है.
अगर आपको हमारा आर्टिकल DSLR क्या होता है Hindi में अच्छा लगा तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर बताये. हमे आपके कमेंट्स पढ़कर Motivation मिलती है और हम ऐसे हे अच्छे अच्छे Articles लिखने का प्रयास करते है.
आप हमारे आर्टिकल DSLR Camera Hindi को Facebook और WhatsApp पर Share करना न भूले.