PHD full Form in Hindi | पीएचडी की सारी जानकारी हिंदी में

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की पीएचडी फुल फॉर्म इन हिंदी – PHD Full Form in Hindi मतलब पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है साथ ही हम आपको पीएचडी से जुड़े कुछ ज़रूरी और रोचक तथ्य भी बताएँगे ताकि आपको पीएचडी से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो सके.

PHD का Full Form क्या है – PHD Full Form In Hindi

PHD full Form in Hindi

PHD का Full Form Doctor of Philosophy (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) है।

PHD Full Form in HindiDoctor of Philosophy
पीएचडी का फुल फॉर्म क्या हैडॉक्टर ऑफ फिलॉसफी

PHD का Full Form Doctor of Philosophy है। हिंदी में इसे पीएचडी या डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी कहते है। डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) या संक्षेप में PHD विश्वविद्यालयों द्वारा दी जाने वाली उच्च शैक्षिक डिग्री है। 

Philosophy शब्द से आप यह मत सोचिएगा कि इसमें Philosophy पढ़नी है।

आप हर उस Subject में PHD कर सकते है जो Academic Study Syllabus में शामिल है। Philosophy भी इनमें से एक Subject हो सकता है।

पीएचडी (Ph.D. – “Doctor Of Philosophy”) करना मतलब अपने पसंदीदा Subject में महारत हासिल करना। 

अगर आप किसी University या College में पढ़ाने का सपना देखते है, Job करते हुए Promotion का Scope ढूंढ रहे है या अपने नाम के आगे Doctor लगाना चाहते है तो PHD आपके लिए Best Option है।

यह भी पढ़ेगाँव में पैसे कमाने के तरीके

PHD क्या है? 

PHD एक बहुत ही प्रतिष्ठित और किसी को भी दी जाने वाली सर्वोच्च शैक्षिक डिग्री है। PHD करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉ (Dr.) लगा सकते है।

जब आपको कोई Subject इतना पसंद आने लगता है कि आपको उसके अंत तक जाने का दिल करें, उसके बारें में सब कुछ जानने का मन करें तो आपको उस Subject पर PHD की Degree करनी चाहिए। यदि आप PHD कर लेते है तो आप अपने मनपसंद Subject की तह तक पहुंच जाते है और आपको इसकी पूरी Knowledge  हो जाती है।

PHD में क्या सिखाया जाता है?

इसमें आपको किसी एक Subject या Topic पर बहुत Detail में Study करनी होती है, Informations Collect करनी पड़ती है। आखिर में आप एक ऐसी Thesis (निबंध) तैयार करते है, जो बिलकुल New होती है। इस तरह आप अपनी Knowledge तो बढ़ाते ही है और आपके काम से दुनिया और समाज का भी भला होता है।

PHD में आप लोगों के बीच जाकर अपने Topic पर Detail में Study करते हो। बहुत सा Data Collect करते हो। Last में Result की तरह Ready करते हो। फिर उस पर Thesis लिखते हो। PHD की Thesis कम से कम 75-80,000 Words की होती है। इन सबके लिए Time चाहिए होता है। इसीलिए वैसे तो PHD 3 साल की हो सकती है लेकिन कई लोग 6 साल लगा देते है

PHD करते समय आपको Seminars में Participate करना होता है। अपने Research Paper Publish करने होते है और कई तरह की Academic Activities में Participate करना होता है।

यह भी पढ़ेघर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

PHD कौन कर सकता है?

  • PHD Post Graduation के बाद ही कर सकते है।
  • Post Graduation 55% Marks से होना चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% की छूट मिलती है।
  • हर University के लिए Minimum % में थोड़ा बहुत Difference हो सकता है।
  • PHD की कोई Age Limit नहीं है। आप किसी भी उम्र में PHD कर सकते है। 
  • पीएचडी के लिए UGC NET, RET, GATE, BITS जैसी प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
  • आप अपने Master Subject में ही PHD कर सकते है।

इनके अलावा भी कुछ Qualities होना जरूरी है।

PHD के लिए बहुत ज्यादा पढ़ना पढ़ता है तो आपकी पढ़ाई में रुचि होनी चाहिए। 

PHD कोई Normal Exam नहीं है, जिसमें से आप किसी Guide से उत्तर रटकर, Passing Marks लेकर PHD कर सकते है। अगर आपका मन Books में नहीं लगता तो PHD आपके लिए नहीं है।

यह भी पढ़ेBlogging से पैसे कैसे कमायें?

PHD करने के फायदे 

  • आप अपने Subject के Expert बन जाते है।
  • अगर आपने NET या GATE Clear किया है, तो PHD करते हुए अच्छी Stipend मिलती है।
  • आपकी Research को International पहचान मिल सकती है। 
  • आपकी Research International level पर छप सकती है। जिससे आपको दुनियाभर में पहचान मिलती है।
  • आपके पास देश-विदेश में काम करने के मौके आ जाते है।
  • आप नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है।
  • Ladies को PHD के दौरान मातृत्व अवकाश यानि Maternity leave लेने की छूट होती है।
  • जरूरी नहीं है कि आप Post Graduation Complete करते ही तुरंत PHD करें। आप कुछ समय का गैप रख सकते है। मतलब आप चाहे तो अपनी Studies खत्म करने के कुछ समय के बाद भी PHD कर सकते है।
  • इससे आपको यह Benefit मिलता है कि पहले आप Job जॉब कर सकते है, जिससे आपको कुछ Experience हो जाता है। बाद में Job से थोड़ा Break लेकर आप PHD कर सकते है। इस तरह से आपकी Job Promotion और Salary Increment का बहुत अच्छा रास्ता बन जाता है।
  • PHD Graduates के विदेश में काम करने के Chances बढ़ जाते है। Companies PHD Candidates को हायर करते समय अक्सर उनकी Superior Analytical Skills और Complicated Problems को तुरंत Solve करने की काबिलियत देखते है। 

यह भी पढ़ेआईएएस की पूरी जानकारी

यह भी पढ़ेWordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

यह भी पढ़ेफ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

PHD की तैयारी कैसे करें?

  • आपको अपनी तैयारी जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी शुरू कर देनी चाहिए यानि College के Starting से ही आपको उस पर ध्यान देना चाहिए।
  • अपने Professors और Seniors से Advice लें।
  • अपने Subject के हर पहलू पर विचार करें और उस पर PHD किए हुए Students से  Guidance लें।
  • आप कौन-से College और कैसे Environment में PHD करना चाहेंगे वह तय करें। क्योंकि एक बार PHD शुरू करने के बाद आपकी Life पूरी तरह से बदल जाएगी, इसलिए सोच समझकर Decision ले।
  • UGC Exam के Last Years के Paper Solve करें।
  • Question ढूँढना और पूछना सिखिए और अपने सलाहकार और Well-Wishers से अपने Subject और PHD के Related Questions करते रहिए।
  • College Time में PHD के Students का निरीक्षण करें।

यह भी पढ़े: Bhim App से पैसे कैसे कमाए?

PHD करने में कितना समय लगता है?

PHD करने में आपको 3-6 वर्ष का समय लगता है। आप इसे कम से कम 3 वर्ष में पूरा कर सकते है लेकिन साथ ही साथ आपको यह सुविधा भी है कि आप इसे 6 साल तक पूरा कर सकते है। PHD के लिए Patience होना जरूरी है। अगर आप इतना समय दे सकते है तो ही PHD की तैयारी शुरू करें। 

PHD में Admission कैसे लें?

  • PHD में Admission लेने के लिए आपको Entrance Exam देना होता है।
  • इसमें UGC NET का नाम सबसे पहले आता है।
  • Science के Student CSIR UGC NET Exam देते है।
  • अगर आप Engineering से Related Subject से PHD करना चाहते है तो आपको GATE Exam देना होता है।
  • कुछ Universities और Institute अपनी तरफ से Entrance Exam भी लेते है जैसे JNU PHD entrance, BHU RET, TIFR (TATA Institute के लिए), BITS (Birla Institute), AIIMS, BARC (Bhabha Atomic Research Center)।
  • Entrance Exam Clear होने के बाद Interview होता है। जो Candidates Select होते है उन्हें ही PHD में Admission मिल जाता है।
  • कुछ Universities में NET या GATE Exam Clear करने के बाद Direct Admission भी मिल जाता है।

Selection के बाद आपको एक Guide या Supervisor के Under PHD करनी होती है। वो आपको Guideline और Course की पूरी जानकारी देते है, जो आपकी Study में Help करती है।

यह भी पढ़ेमोबाइल से पैसे कैसे कमाए

PHD Degree के लिए Subjects की List

English/ Hindi/ History/ Agriculture/ Psychology/ Engineering/ Biochemistry/ Biotechnology/ Chemistry/ Accounting/ Economics

Health Care Management/ Organisational behaviour/ Statistics/ Mathematics/ Physics

PHD सबसे बड़ी योग्यता है जो आप पढ़ाई करके हासिल कर सकते है। आप 12th के बाद सबसे पहले Graduation करते है फिर Post Graduation करते है। कुछ लोग Double Post Graduation भी करते है लेकिन PHD सबसे ऊपर है।

यह भी पढ़ेजियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

PHD की Fees कितनी होती है?

अगर Government College से PHD की जाए तो साल का खर्च 20-25,000 रुपए आता है और PHD के दौरान आपको कम से कम 30,000 रुपए महीने का Stipend भी मिलता है।

इस तरह आप आसानी से अपनी Studies और Daily Expenses निकाल सकते है। सभी Colleges और Universities की PHD की Fees अलग-अलग होती है लेकिन औसतन PHD की एक साल की Fees लगभग 30 से 40 हजार हो सकती है।

Private Colleges की Fees फीस ज्यादा होती है। इसमें एक साल का खर्च लगभग 1.5-2 लाख तक आता है।

यह भी पढ़ेक्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए

यह भी पढ़ेPaisa wala Game Download

PHD के बाद Career Options

PHD करके आप Univérsities और College में Assistant Professor जैसे बड़े पद पर काम करते है और आगे जाकर आप Professor बन सकते है। आपकी Salary और Allowances भी एक Teacher की तुलना में काफी ज्यादा होते है और समाज में रुतबा भी बहुत ज्यादा होता है।

आपने अगर किसी College की Admission Book या Magazine ध्यान से देखी हो तो उसमें वहां पढ़ाने वाले Staff की Qualification भी दी जाती है। जिन्होंने भी PHD  की होती है, उनके नाम के आगे अक्सर डॉक्टर लगा होता है।

PHD के बाद Job और Salary आपके Subject पर Depend करती है।

  • Science Subject के लोग Medical Research and Development Sector में Job कर सकते है। 
  • Law Subject से PHD करके आप Legal Firm Join कर सकते है। आप Government Sector में भी एक Legal Advisor बन सकते है।
  • literature से जुड़े Candidates Media, Literature Academy, Language  Research से जुड़ी संस्थाओं से जुड़ सकते है।
  • Chemistry में PHD – Chemical Research Centre and Analyst in Laboratory
  • Geology में PHD – Geological Centre में Head of Service 
  • Nutrition में PHD – Scientific Advisor
  • Biochemistry में PHD – Patent Lawyer
  • Law में PHD – Government Sector में Advisory Positions
  • English literature में PHD – College Professor
  • Linguistics में PHD – Public Sector and Science Communication
  • Pharmacy में PHD – Medical Research Centre
  • Biology में PHD – Science Writing
  • Molecular Biology में PHD – Medical Research and Development Centres

PHD के बाद Salary

PHD करके आप औसतन 5-10 लाख वार्षिक Salary से शुरुआत कर सकते है।

योग्य और अनुभवी Candidates की इस Field में तरक्की की कोई सीमा ही नहीं है।

बदलता Trend

देश में लगातार बढ़ रहे Startups ने PHD Field को पूरी तरह बदल दिया है। जहां पहले PHD का कार्यक्षेत्र सिर्फ Academic Field तक ही सीमित था, वहीं आज Academic Field और Startups के Mix होने से PHD Graduates को कई New Options मिल गये है। आजकल Startups Innovation और Improvisation का Hub बन चुके है, तो PHD Graduates किसी नये और उभरते हुए Organisation में काम करना चाहते है ताकि अपनी Exceptional Research and Development Abilities के माध्यम से नये Products Design करने के लिए वे अपने Knowledge Based Skills Use कर सकें। 

यह भी पढ़ेलैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

PHD Stepwise

1. 12th Class पास करें।

2. स्नातक (Graduation) की डिग्री लें।

3. स्नातकोत्तर (Masters) की डिग्री पूरी करें।

4. यूजीसी (UGC NET)/ Entrance Exam Clear करें।

5. PHD के लिए Admission लें।

6. Interview Clear करें।

ये Steps Complete करने के बाद ही आपको PHD में Admission मिलता है।

PHD एक Doctorate Degree है। यह शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली सर्वोच्च उपाधि है। यह सबसे बड़ी Academic Qualification है। जिस Subject में आप PHD करते है उस Subject की आपको बहुत ज्यादा Knowledge हो जाती है और आप उस Subject के विशेषज्ञ बन जाते है। 

FAQs

PHD करने के लिए Graduation में कम से कम कितने Marks आने चाहिए?

PHD करने के लिए आपको अपनी Graduation Degree कम से कम 55 % Marks से लेनी पड़ेगी। 

क्या PHD Full Time Job के साथ जा सकती है?

जी हाँ, आप PHD की Degree अपनी Full Time Job के साथ ले सकते है लेकिन यह थोड़ा मुश्किल होगा। आपको इसके लिए आपको Proper Time Management करना पड़ेगा और अपने Higher Authorities से Permission लेनी होगी।

आज आपने क्या सिखा

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल पीएचडी फुल फॉर्म इन हिंदी – PHD full form in Hindi अच्छा लगा होगा. यहाँ हमने पीएचडी की फुल फॉर्म के साथ पीएचडी से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की है.

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया हमें कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर बताये. आप हमारा पोस्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है.

Leave a Comment