Black Hat SEO क्या है – 42 Risky Techniques जो तुरंत Avoid करनी चाहिए

इस Competition के दौर में Blog या Website को Search Result में Top Ranking पाने के लिए बहुत सारे SEO Techniques का यूज़ करना पड़ता है. कुछ SEO Techniques Search Engines की Guidelines को Follow करती है तो कुछ Guidelines के बिलकुल विपरीत काम करती है जैसे Black Hat SEO in Hindi.

आज इस आर्टिकल में हम Black Hat SEO क्या है Hindi में जानेंगे. साथ ही उन 42 Risky Black Hat SEO Techniques के बारे में भी सीखेंगे और Black Hat SEO के परिणाम क्या होते है इसपर भी बात करंगे.

अगर आप Blogger, Website Owner या SEO Expert है तो आपको ये Top Black Hat SEO Techniques पता होनी चाहिए ताकि आप Website के SEO के लिए सही SEO Techniques यूज़ कर सके और उन Bad SEO Techniques को Avoid कर सके.

इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको Black Hat SEO से सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी और आप अपने Website SEO Strategy को सही ढंग से Plain कर पायंगे. चलिए अब देखते है की Black Hat SEO क्या होता है और इसे क्यों Avoid करे.

Black Hat SEO क्या है? – What is Black Hat SEO in Hindi

Website या Blog को Search Results में Top Ranking हासिल करने के लिए Black Hat SEO का यूज़ किया जाता है. Black Hat SEO Techniques के जरिये Search Engines के Guidelines और Terms & Conditions का Violation (उल्लंघन) किया जाता है.

ये ऐसी Unethical SEO Tactics होती है जो Search Engines Algorithms को गुमराह करने के लिए यूज़ करते है. इसके परिणाम स्वरुप तुरंत Result मिलता है लेकिन ये Result केवल Short Term के लिए ही होता है.

Black Hat SEO Tactics और Strategies यूज़ करने पर Search Engines आपकी Website को Blacklist या Ban कर सकते है जिससे Website की Ranking Down हो जाती है या Results से पूरी तरह बाहर भी हो सकती है.

Black Hat SEO को हम इस प्रकार भी समझ सकते है,

Black Hat SEO Search Engines द्वारा अमान्य Techniques को यूज़ करने की प्रक्रिया है. ताकि Search Engines के Results (Serp) में छेड़छाड़ की जा सके. Search Engines Guidelines को ज़रूर पढना चाहिए.

Google’s Webmaster Guidelines

Bing’s Webmaster Guidelines

Black hat SEO vs White hat SEO:

  • Black hat SEO की Help से Search Engines को गुमराह करके Top Search Rankings प्राप्त करते है.
  • White hat SEO Search Engines के सभी Guidelines का बारीकी से यूज़ करके Ranking Boost करता है.

कुछ SEO Experts Black Hat SEO Techniques को White hat SEO से ज्यादा अहमियत देते है. उन्हें लगता है की Black Hat SEO Techniques का यूज़ करके Search Visibility को Easily बढ़ा सकते है.

लेकिन ऐसा नही है Black Hat SEO Techniques Website के Long Term SEO Strategy को नुक्सान पहुंचा सकता है. अगर Search Engines ने Website पर Penalty लगा दी तो Website Search Result से गायब हो जायगी.

यह भी पढ़े: Google Algorithm क्या है?

Black Hat SEO Techniques – Hindi

Black Hat SEO Techniques in Hindi

Top Black Hat SEO Techniques निम्नलिखित है,

  1. Keyword Stuffing
  2. Irrelevant Keywords
  3. Over-Optimized Alt Tags 
  4. HTML Heading Over-Optimization
  5. Linking Over-Optimization
  6. Commercial Anchor Text on Internal Pages
  7. Hidden/ Invisible Text and Links
  8. Copied Content
  9. Content Automation
  10. Article Spinning
  11. Bait and Switch
  12. Scraped Content
  13. Cloaking
  14. Clickbait
  15. Malicious Active Content
  16. Web Rings
  17. Guest Post Spam
  18. Link Farming
  19. Link bait and Switch
  20. Link Exchange
  21. Blog Comment Spam
  22. “Free” Products देकर Reviews और Links खरीदना
  23. Shady Redirects
  24. Commercial Anchor Text Keywords
  25. Spammy Footer Links
  26. Link Selling
  27. Paid Advertorials
  28. Buying Links
  29. Directory Listing
  30. Parasite Hosting
  31. Doorway Pages or Gateway Pages
  32. Google Bombing
  33. Automated Google Queries
  34. Rich Snippet Markup Spam
  35. Mirror Sites
  36. Typo squatting or URL Hijacking
  37. Private Blog Networks
  38. Toxic Sites
  39. Negative SEO
  40. Referrer Spam
  41. Trackback Spam
  42. Social Network Spam

हम इन Bad SEO Techniques को Practice करने की सलाह नही देता. Website की Long-Term Growth के लिए White Hat SEO का ही यूज़ करे.

Black Hat SEO Techniques को कैसे पहचाने?

इन Black Hat SEO Techniques को बेहतर तरीके से समझाने के लिए हमने इन Bad SEO Techniques को 7 हिस्सों में बांट दिया है ताकि आप बारीकी से इन Black Hat SEO Tactics को Hindi में समझ पाए.

इन SEO Techniques को पढने के बाद आप ये Decide कर पायंगे की आपको इस तरह का SEO अपनी वेबसाइट के लिए करना है या नही. और अगर आप इनमे से कोई भी Techniques जाने अनजाने यूज़ कर रहे है तो आपको Future में इसे यूज़ करने के सम्बन्ध में क्लैरिटी आयगी.

#1 WEBSITE को OVER-OPTIMIZE करना

Keyword Stuffing क्या है?

एक ही Keyword को बार बार Content में यूज़ करने को Keyword Stuffing कहते है. ये Technique Black Hat SEO का ही Part है. ये Technique Internet की शुरुआत से ही चला आ रहा है. लेकिन अब ये Technique Out Dated हो चुकी है.

आजकल Search Engines इतने Smart हो गये है. किसी Website में Keyword Stuffing की भनक लगते ही वो Website को Penalize कर देते है जिससे उसकी Ranking Down हो जाती है.

Content में Keywords को यूज़ करते समय Keyword Density का ध्यान रखना चाहिए Keyword Density 1%-1.5% से ज्यादा नही होना चाहिए. कोशिश करे की Keyword Density 1% से ज्यादा न हो. ये Best Practice मानी जाती है. अगर आप 1000 Word का कोई आर्टिकल लिख रहे है तो 10-15 बार से ज्यादा बार एक Keyword का यूज़ मत करिए.

चलिए Keyword Stuffing को एक Chocolate Cake बेचने वाली Website के Example से समझते है.

ये हमारा Chocolate Cake है. ये Chocolate Cake Brown Color का है. ये Chocolate Cake दो किलो का है. ये Chocolate cake Tasty है. ये Chocolate Cake हमारी Best Selling Item है.

इसमें “Chocolate Cake” Keyword को बार बार Content में यूज़ किया गया है ताकि Search Result में अच्छी Ranking मिले. लेकिन आजकल ये सब Techniques काम नही आती. आजकल Search Engine Website के Content को समझते है उसे बहुत से Factors पर Analyze करते है.

Irrelevant Keywords यूज़ करना

कई बार SEO Experts Website के Content से Irrelevant Keywords का यूज़ करते है ताकि Website की Search Ranking Improve की जा सके.

इस Method में उन Irrelevant Keywords को यूज़ किया जाता है जिसका Search Volume High होता है. Short Term SEO में ये Website के Suddenly Boost करता है.

लेकिन Long Term SEO में इस Technique का बहुत बुरा असर पड़ता है. क्युकी वो Keyword Content से Related नही है इससे User को वो इनफार्मेशन नही मिल पाती जो उसको चाहिए. इससे उसका Experience खराब होता है. और Website का Exit और Bounce Rate बढ़ जाता है.

ऐसे में Search Engine Website की Ranking Down कर देता है. हो सकता है की वो Website को Penalize भी करे.

Over-Optimized Alt Tags

Search Engines Images को नही पढ़ पाते. ऐसे में वो Alt Tags का सहारा लेते है ताकि वो ये समझ पाए की Image किस बारे में है.

अगर किसी Website ने Alt Tags में बहुत सारे Keywords का यूज़ किया है जिससे Alt Tag Over-Optimized हो गया है तो Search Engine इसे Black Hat SEO मान लेंगे और Website की Ranking Down हो जायगी.

HTML Heading Over-Optimization करना

आजकल SEO Experts Search Results में आने के लिए Multiple H1 Tags का यूज़ करते है इससे कुछ time के लिए तो Search Ranking को Influence की जा सकती है लेकिन Long term के लिए ये ठीक नही है.

एक Single Post में केवल एक H1 टैग ही यूज़ करे. ज़रूरत पड़ने पर H2, H3 और बाकी Headings का यूज़ करे.

Heading Tags में Keywords Stuffing न करे.

Linking Over-Optimization करना

Website में Links को Over Optimize करने से बचना चाहिए. जब ज़रूरी हो तभी Links को Add करे.

Links को Over Optimize करने से Search Engines की नज़र में Website का Link Profile Damage होता है.

Commercial Anchor Text on Internal Pages

Website में Commercial या Affiliate Links यूज़ करने से पहले इन Links को लगाने का तरीका समझना होगा.

वेबसाइट में इस तरह के Links को Direct नही लिखना चाहिए. बल्कि पहले अपने Visitor को कुछ Information और Value प्रदान करना चाहिए.

कई नए Blogger Website में Hidden या Invisible Texts और Links का यूज़ करते है ताकि Search Engines में High Ranking मिल सके. लेकिन ये Technique अब पुरानी ही गई है. आजकल के Search Engines इस तरह के Practice को Black Hat SEO मानते है.

इस Method का यूज़ करने से बचना चाहिए.


#2 CONTENT SCAMS

Copied Content यूज़ करना

जब एक से ज्यादा Website पर Same Content मिलता है तो वो Copied Content कहलाता है. सभी Search Engines Original Content को ही प्राथमिकता देते है.

इसलिए Content को King कहा गया है. अगर कोई Website Content Copy करती है तो Search Engine उसी Ranking Improve नही करता. Search Engine Copied Content की वजह से Website को Penalize भी कर सकता है.

इसलिए Content को Publish करने से पहले ये Check करना ज़रूरी है की वो Content plagiarism Free है या नही.

अगर Website में Copy Content यूज़ करना पड़े तो Original Content का Credit Source ज़रूर दे. इससे वेबसाइट की नज़र में Domain की Value बढती है.

Content Automation का यूज़ करना

आजकल Online Market में बहुत से ऐसे Tools और Scripts आ गई है जिनकी Help से बिना मेहनत के Automatic Content को Website में Post कर सकते है.

नए Bloggers अपने ब्लॉग में Content और Posts बढ़ने के लिए ऐसी Techniques का यूज़ करते है लेकिन ऐसे Automatic Generated Contents User Intent को ध्यान में रखकर नही बनाये होते. इसलिए User ऐसे Content से Satisfy नही होता.

ऐसे ही हजारो Tools Online मिल जायंगे जो Automatic Content Writing करते है लेकिन ये Website के SEO को भरी नुक्सान पहुंचा सकते है. कई बार Search Engines ऐसी Websites को Block कर देता है. इसलिए ये Techniques यूज़ करने से पहले इसके परिणाम के बारे में ज़रूर सोचना चाहिए.

कोशिश करनी चाहिए की हमेशा Original Content ही लिखे. इससे Website Organically Grow होगी.

Article Spinning करना

Article Spinning Article लिखने की एक कला है जिसमे किसी कंटेंट को नए तरीके से लिखा जाता है ताकि Duplicate Content से बचा जा सके.

Article Spinning दो तरीके से की जाती है

  • Automatic – Online Tools की मदद से Content में कुछ Changes किये जाते है ताकि कंटेंट Duplicate न लगे.
  • Manual – Content के कुछ Words के Synonyms को Original Word से Replace करके नया Content बनाया जाता है.

ये एक Black Hat SEO Technique है इस तरह के Content में किसी तरह का Additional Information नही होता इसलिए ऐसा Content Rank नही करता.

Bait and Switch Method यूज़ करना

Bait and Switch में पहले Content को इस तरह Design करते है की वो Search Ranking में आने लगे. और फिर Content को Change कर देते है.

ऐसे में User जब भी Website पर आता है उसको Irrelevant Content दीखता है.

ये Black Hat SEO का ही पार्ट है और ये Website की Health को Damage कर सकता है.

Scraped Content यूज़ करना

कुछ Online Tools और Scripts की मदद से दूसरी Website के Content को चुरा कर अपनी Website में Post करने को Scraped Content कहते ही. एक illegal प्रक्रिया है. Content Scrapping करना Google की Guidelines के विरुध है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.

Cloaking

Clocking में एक ही पेज पर दो तरह का Content बनाया जाता है एक Search Engine Bots के लिए ताकि High Ranking मिले और दूसरा यूजर के लिए. हम इस तरह की SEO Practice Recommend नही करते.

ये Black Hat SEO करने की एक Tactic है जो Google Search Guidelines का उलंघन करता है. Google Penguin Algorithm इसके लिए Website को Penalize कर सकता है.

Clocking करके SEO Experts Search Engine Algorithms को चकमा देने की कोशिश की जाती है.

Clickbait करना

कई बार Title Tag में Content को इतना Eye Catching बना के लिखा जाता है ताकि User Title देखते ही उसपर Click करे.

कई बार Content, Title से बिलकुल Different होता है. इससे User Website पर आ तो जाता है लेकिन उसका User Experience खराब होता है.

पहले Search Engine Clickbait पर इतना ध्यान नही देते थे लेकिन आजकल वो इसे अपनी Guidelines का उलंघन मानते है.

Long Term SEO पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. Clickbait Technique का यूज़ ज्यादातर वही Websites करती है जो Clicked Based Income करती है.

Malicious Active Content यूज़ करना

इस तरह की Website Malicious Software’s का यूज़ करके User के System में Virus भेज देते है. ये तरीका Google की Guidelines का उलंघन करता है तथा ये illegal भी है. हम इस तरह की किसी भी Technique यूज़ करने की सलाह नही देते.

इस तरह की Technique यूज़ करने से Search आपको Permanent Ban कर सकता है.


Web Rings बनाना

इस Technique में बहुत से Websites को Links के ज़रिये एक Circular Network बनाया जाता है जिसे Web Ring कहते है. इस Web Ring की Help से एक Website के Traffic को दुसरे Website तक भेजा जाता है.

पहली बार ये Concept 1994 में आया था तब से ये Technique बहुत पोपुलर है. लेकिन आजकल ये Technique Search Engines के Guidelines के खिलाफ है.

Guest Post Spam

आजकल ज्यादातर Bloggers और Website Owners Guest Posting करते है. Guest Posting का यूज़ Website का Backlink बनाने के लिए किया जाता है.

Guest Post करने के दो सबसे ज्यादा Famous तरीके है,

  1. Guest Posting Allow करने वाली Websites को ढूंढ़कर वह Guest Posting करना.
  2. Bloggers और Website Owners को Contact करके उनसे Guest Post करने के लिए Request करना.

कुछ Bloggers पैसे लेकर Guest Posting Allow करते है.

लेकिन जब तक ये Limited और Genuine तरीके से होता है तब तक तो ठीक है लेकिन अगर Search Engines को जैसे ही ये थोडा भी Unnatural लगा तो वो दोनों Websites को Penalize कर सकता है.

Link Farming में बहुत सारी Websites को Links के द्वारा आपस में कनेक्ट किया जाता है. इसमें कुछ Websites अपने Links को Exchange करती है. ताकि एक Website के Visitors दुसरे Website पर भी Visit करे. इस Link Building Strategy के ज़रिये Domain Authority Increase करते है.

लेकिन समय के साथ Search Engines की Guidelines में भी बदलाव आया है. Google Link Farming को Negative SEO Technique के रूप में देखता है. अगर Google को Website के Link Farming का अंदाज़ा होते ही वो Website को Penalize करता है.

इस तकनीक में Website का कोई Page जब Google में Rank करने लगता है तब Website Owner उसके Content को Commercial Content से Exchange कर देता है.

Link Exchange 2 या 2 से अधिक Websites के बीच होता है. इस Technique में 2 Websites एक दुसरे के Links को अपनी Website में यूज़ करती है. लेकिन Search Engines इस Method को Unethical Technique मानते है और ऐसा करने वाली Websites को SERP में अच्छी Ranking नही मिलती.

अगर आप Internet पर Search करेंगे तो वह बहुत सी ऐसी Websites और Directories मिल जायंगी जो Free और Paid Link Exchange करती है. और ये दावा करती है की इससे आपकी Website की Ranking में सुधार होगा और आपकी Authority बढ़ेगी.

लेकिन सच्चाई ये है की ये एक Spam से कम नही है. इससे Website की Authority पर Negative असर पड़ता है.

Blog Comment Spam

आजकल Bloggers दुसरे Websites के Comment Box में Comments करते है और अपन Website का Link बनाते है. कुछ साल पहले तक Link Building का ये तरीका काम करता था लेकिन अब ये Outdated हो गया है.

Search Engines इसे Black Hat SEO की Tactic समझते है. और वो इसके लिए Website को Penalize का सकते है. ये Penalty सिर्फ Comment करने वाली Website पर ही नही लगती बल्कि इसका असर उस Website पर भी पड़ता है जिसपर Comment किया गया है.

इसलिए हमेशा कमेंट्स को Manually Approve करे. वरना आप भी इस Blog Comment Spam का शिकार हो सकते है.

“Free” Products देकर Reviews और Links खरीदना

“Free” Products देकर Reviews और Links खरीदना आजकल आम बात हो गई है लेकिन ये Ethical तरीका नही है. अगर लम्बे समय तक कोई Website ऐसी Technique यूज़ करती है तो उसकी Ranking Down होने लगेगी.

Shady Redirects

301 Redirection SEO की एक अच्छी Technique है इसकी Help से User को नए URL पर Redirect करते है अगर कोई Link Changed या Removed हो गई है. लेकिन आजकल SEO Experts इसका यूज़ Black Hat SEO करने के लिए करने लगे है जिसे Shady Redirects कहते है.

इस Technique की Help से SEO Experts पुरानी और Expired Domains पर Redirect यूज़ करके Link Juice को अपने फायदे के लिए यूज़ करते है.

इस Technique का यूज़ करके जितना Traffic आता है Search Engines उसे Unnatural Traffic की श्रेणी में रखते है.

ये Website की छवि को खराब कर सकता है.

Commercial Anchor Text Keywords

Commercial Anchor Text Keywords वो Keywords होते है जिनका यूज़ करके Financial वैल्यू Generate करते है. Search Engines Links की Quality के साथ उसकी सारी Information भी लेते है ताकि ये Decide कर पाए की कही कुछ Spammy तो नही हो रहा.

अगर किसी Website ने Footer में कुछ External Links लगा रखे है और ज़बरदस्ती उन्हें अपने Content से जोड़ने की कोशिश करता है तो ये Natural नही लगता. Search Engine इन Unnatural Links की वजह से आपकी Website की Ranking Down कर सकता है.


अगर कोई Website Links बेचती है ताकि Domain Authority को दूसरी Websites तक पास किया जाये तो ये Google की Guidelines के खिलाफ है. ऐसे में Google Website को De-Index कर सकता है. जिससे वो Website पूरी तरह से Google SERP से बाहर हो सकती है. या उसकी Ranking Down हो सकती है.

Paid Advertorials भी Link Selling का ही पार्ट है. Paid Advertorials का यूज़ PageRank बढ़ने के लिए किया जाता था. लेकिन Google अब PageRank को Ranking Factor नही मानता. इसलिए ये Technique यूज़ करने का कोई फायदा नही है. उलटे इसका नुक्सान ज़रूर हो सकता है.

Buying Links भी Link Selling का ही हिस्सा है. अगर आप किसी Website से Link खरीदते है ताकि आपकी Domain Authority बहद जाये तो Google इसके लिए आपको Penalty लगा सकता है.

Directory Listing

अगर आप Website को किसी Directory में Listing करते है तो उससे पहले उसकी Quality और Profile के बारे में ज़रूर Research कर ले.

अगर Directory Low Quality की है तो ये आपकी Website के Reputation को Damage कर सकता है.

Directory Listing करते समय सही Category का चुनाव ज़रूरी है. वरना Search Engines आपकी Website के Niche को लेकर Confuse हो सकते है जिससे आपकी SEO पर बुरा असर पड़ सकता है.


#5 SERP SPAM

Parasite Hosting

ये black Hat SEO की ही Technique है इसमें किसी Authoritative Website का illegally Access लिया जाता है और उसमे अपने Webpages बनाये जाते है और उन Webpages में बहुत से Keywords और Links Add करते है.

इस तरह किसी और Website के Traffic को अपनी Website पर भेजा जाता है.

Doorway Pages or Gateway Pages

Doorway Pages or Gateway Pages – कई बार Webpages के links को किसी ख़ास Query को टारगेट करके बनाया जाता है. Visitor जब भी इन websites को Visit करता है तो उस Query से Related कोई Content नही होता.

इस तरह के Fraud से बचने के लिए Google अपने doorway page penalty algorithm का यूज़ करता है.

Google Bombing

Google Bombing एक black Hat SEO की ही Technique है जिसकी Help से किसी पेज के बहुत सारे Links अलग अलग keywords पर बनाये जाते है ताकिर SERP Algorithms में हेर फेर करके High Ranking प्राप्त की जा सके.

Automated Google Queries

अगर किसी Software का यूज़ करके किसी खास Keywords को Search Result में High Ranking देने की कोशिश करते है तो Google इसके लिए आपको Penalty दे सकता है.

Rich Snippet Markup Spam

Website का Structure Search Result में कैसे दिखे इसको Rich Snippet Markup से Design किया जा सकता है ये Website को High Rank पर Index करने में मदद भी करता है.

लेकिन अगर इसका दुरूपयोग किया गया या Irrelevant Rich Snippet Markup बनाये गये तो Google इसके लिए Penalize करता है.


#6 CROOKED WEBSITES

Mirror Sites

Mirror Sites का यूज़ करके किसी Website का Original Content किसी New Website में डाला जाता है ताकि High Ranking प्राप्त हो.

Typo squatting or URL Hijacking

URL Hijacking में typographical error की मदद से किसी Popular Brand की malicious domains बनाये जाते है और उनके Brand की आड़ में अपनी Website को Promote करते है.

Private Blog Networks

Private Blog Networks बहुत सारे Blogs या Websites का Collection होता है जिन्हें आपस में Links के द्वारा जोड़ा जाता है. ये Backlink बनाने का एक Powerful तरीका है.

इसमें कुछ Blogs को Links के द्वारा Promote करते है. जब बहुत सारी Websites किसी Website को किसी Keywords पर Point करती है तो उस Keywords पर SERP Ranking Increase होती है.

इन Private Blog Networks को बनाने के लिए Expired Domains का यूज़ किया जाता है ताकि इनका Link Juice Transfer किया जा सके.

लेकिन अगर Google ने किसी भी Private Blog Networks को Identify कर लिया तो वो उस पुरे Network को Penalize कर देगा.

Toxic Sites

वो Websites जिनका Domain Rating खराब है या उनका Background ख़राब है या black Hat SEO में Involved हो ऐसी Websites को Toxic Sites कहते है. अगर इन Websites पर Backlink बनाने की सोच रहे है तो बिलकुल भी न बनाये. क्युकी ये Backlinks आपकी Ranking Down कर सकते है.


#7 VICIOUS TACTICS

Negative SEO

Negative SEO की हेल्प से अपने Competitor की Reputation और Ranking Down की जाती है. ताकि खुद Ranking में उपर जा सके.

Referrer Spam

Referrer Spam के ज़रिये किसी Website के Statistics जैसे Visitor और Traffic के Number को बढाया जाता है. ताकि Search Ranking में High Ranking प्राप्त की जा सके.

Trackback Spam

TrackBack का Use Pings भेजकर Blogs के बीच easily Communicate करने के लिए किया गया था। But आजकल लोग Visitors को अपनी Website पर लाने के लिए Trackback का यूज़ करते है, Search Engines इसे Spamming मानते है.

Social Network Spam

Social Network Spam के अन्दर लोग अपनी Website का Link Social Media Websites पर शेयर करते है ताकि वह से visitors अपनी वेबसाइट पर ला सके. अगर इस तरीके का यूज़ लिमिट में किया जाये तो ये सर्च इंजन को अच्छा संकेत देती है.

लेकिन आजकल लोग सोशल मीडिया पर अपने लिंक्स की भरमार कर देते है, वे कही भी कमेंट्स में, ग्रुप्स में, pages में लिंक्स को शेयर करते है. ये Black Hat SEO Technique है.


आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपने हमारा ये आर्टिकल Black Hat SEO क्या है – 42 Risky Techniques जो तुरंत Avoid करनी चाहिए पसंद आया होगा. इसमें हमने Black Hat SEO के सभी ज़रूरी पहलुओ के बारे में बताया है. हमने इस आर्टिकल में न सिर्फ 42 Black Hat SEO Techniques की बात की है बल्कि इन Techniques से बचने का तरीका भी बताया है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

SEO क्या है? वेबसाइट का SEO कैसे करे?

Guest Post क्या है?

Off Page SEO कैसे करे?

Google Adsense कैसे काम करता है

Local SEO क्या है और कैसे करे?

International SEO क्या है और कैसे करे?

On Page SEO कैसे करे?

Leave a Comment