50 + घर बैठे गांव में पैसे कमाने के तरीके

गांव में पैसे कैसे कमाए – भारत में निरंतर बेरोज़गारी बढती जा रही है ऐसे में बहुत से लोग रोजगार की तलाश में शहरों का रुख कर रहे है, लेकिन यहाँ भी उन्हें मायूसी मिल रही है. भारत में इस समय 1.3 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार है जिनमे से ज्यादातर लोग गावों में रहते है.

इसलिए आज इस आर्टिकल में आपको गाँव में पैसे कमाने के तरीके बतायंगे ताकि आपको काम के लिए इधर उधर भटकने की ज़रूरत न पड़े. इन गाँव में पैसे कमाने के तरीके का यूज़ करके आप 20000 रुपये से 50000 रुपये महीना तक कमा सकते है.

यहाँ हम उन Gav Me Paise Kamane Ke Ideas के बारे में भी बतायंगे जिसका यूज़ करके अनपढ़ हो या पढ़ा लिखा कोई भी गाँव में पैसे कमा सकता है. इसके बाद आपको किसी से ये नही पूछना पड़ेगा की गाँव में पैसे कैसे कमाए.

इस आर्टिकल में हमने Step-by Step Gav Me Paise Kamane Ke Tarike बताये है कृपया ध्यान से पढ़े और समझने का प्रयास करे.

चलिए अब इन तरीको को विस्तार से जानते है ताकि आपको गाँव में पैसे कमाने के तरीके को सही से समझ सके.

गाँव में पैसे कमाने के तरीके – Gaon ke Liye Business Ideas

चलिए अब कुछ और गाँव में पैसे कमाने के तरीके देखते है जो कोई भी आदमी आराम से ट्रेनिंग और बिना ट्रेनिंग के कर सकता है.

Computer Center खोल कर

आज के इस Digital युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत आवश्यक होता है. लेकिन गावों में केवल कुछ लोगो के पास ही कंप्यूटर या लैपटॉप की सुविधा होती है. बाकी लोगो को शहरो में जाकर कंप्यूटर सीखना पड़ता है.

अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपने गावं में Computer Center खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. एक बार आपका बिज़नेस अच्छे से जम गया तो आपकी चांदी ही चांदी है.

Computer Center खोलने के लिए शुरु में आप 2-3 Computers लेकर शुरू कर सकते है. अगर आपके पास नया कंप्यूटर लेने का बजट नही है तो आप सेकंड हैण्ड computers लेकर भी Computer Center खोल सकते है.

यह भी पढ़ेमोबाइल से पैसे कैसे कमाए

ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र खोलकर

ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र खोलकर गाँव में पैसे कमाये

भारत डिजिटल क्रांति के युग में प्रवेश कर चूका है. आज कोई भी सरकारी काम हो ज्यादातर ऑनलाइन ही करवाना पड़ता है.

ज्यादातर परीक्षा फॉर्म्स, नौकरी के आवेदन, सरकारी योजनाये, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि के ज्यादातर काम अब ऑनलाइन ही होते है, ऐसे में गावों में ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र की बहुत कमी है और गाव के लोगो को अपने सभी काम शहर जाकर करवाना पड़ता है.

ऐसे में अगर आप ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र खोले तो अच्छी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपको अपने राज्य के ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र से सम्बंधित सरकारी विभाग में जाकर पंजीकरण करवाना होगा.

पंजीकरण करवाने के बाद आपको ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र के काम की ट्रेनिंग दि जायगी. इसके बाद आप अपना खुद का ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र खोलिए और पैसा कमाना शुरू करिये.

यह भी पढ़ेजियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

Electronics, मोबाइल स्टोर खोलकर

गाव हो या शहर आजकल घर घर Electronics Items और मोबाइल आदि मिल जायगा. ऐसे में आप Electronics या मोबाइल स्टोर खोलकर पैसे कमा सकते है.

आप नए सामान बेच सकते है तथा पुराने सामान की रिपेयरिंग भी कर सकते है.

इस बिज़नेस में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

यह भी पढ़ेलैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

Mini Bank या कियोस्क खोलकर

Mini Bank या कियोस्क खोलकर गाँव में पैसे कैसे कमाये

हमारे देश में केवल कुछ गावो में ही बैंक की सुविधा है, गाव के लोगो को पास के शहर या कस्बो में जाकर बैंक की सुविधा लेनी पड़ती है.

ऐसे में अगर आप खुद का Mini Bank या कियोस्क खोलना चाहे तो खोल सकते है. इससे गाँव के लोगो को बैंक के लिए दूर नही जाना पड़ेगा.

आप किसी बैंक से जुड़कर Mini Bank या कियोस्क खोल सकते है. जिस बैंक से आप जुड़ रहे है वो बैंक आपको जरुरी ट्रेनिंग देगा ताकि आप सही ढंग से काम कर सके.

आप ATM भी लगवा सकते है इससे भी आपको अच्छी खासी इनकम आनी शुरू हो जायगी.

यह भी पढ़ेuc न्यूज़ से पैसे कैसे कमाए

Tuition Center या Coaching Institute खोलकर पैसे कमाए

अगर आप पढाई में अच्छे है या अगर आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप खुद का Tuition Center या Coaching Institute खोलकर पैसे कमा सकते है.

गावों में पढाई की दशा से आपसभी भली भांति परिचित होंगे. ऐसे में गावं के बच्चे गाव से दूर दूर कोचिंग करने जाते है. ऐसे में अगर आप गावं में ही कोचिंग सेंटर खोल देंगे तो गावं के बच्चो को दूर पढने नही जाना पड़ेगा.

ऐसे में आप Tuition Center या Coaching Institute खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते है.

यह भी पढ़ेक्रिप्टो करेंसी से पैसे कैसे कमाए

RO Water Supply का Business

शहर हो या गावं पानी का स्तर और क्वालिटी दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है. ऐसे में आप RO Water Treatment Plant लगा सकते है.

ये बिज़नेस आगे और भी बढ़ने वाला है. लेकिन शुरू में इस बिज़नेस को शुरू करने में थोडा खर्चा करना पड़ सकता है. लेकिन इस बिज़नेस में मुनाफा ही मुनाफा है.

आप RO Water Treatment Plant लगा कर दो तरह की सर्विस दे कर पैसे कमा सकते है.

  • घर घर RO Water Supply करके.
  • अपने Plant से लोगो को पानी बेच कर.

मिनी सिनेमाघर

आपने नोट किया होगा की गावों में सिनेमाघर नही होते, अगर लोगो को फिल्म देखनी हो तो लोग वो शहरो में जाते है. ऐसे में आपके पास मौका है की आप अपने गाव में ही एक मिनी सिनेमाघर खोल सके.

मिनी सिनेमाघर खोलने के लिए आपके पास एक Projector और एक कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होती है.

आप एक बड़े से रूम या हॉल में मिनी सिनेमाघर की शुरुआत कर सकते है. जो भी नयी मूवी आये झट से डाउनलोड कीजिये और मिनी सिनेमाघर शुरू कीजिये.

General Store खोलकर

General Store (किराने की दूकान) गाव के लिए एक अच्छा Business है क्युकी इस Business को आप कम पैसे में शुरु कर सकते है. General Store में ज्यादातर सामान जल्दी खराब होने वाला नही होता.

गावों में रोज़मर्या का सामान भी आसानी से नही मिलता इसलिए अगर आप General Store गावं के चौराहे पर खोलते है तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

अगर आपके पास ज्यादा पैसे नही है तो आप कम पैसा लगा कर शुरु में बेसिक सामान जैसे तेल. नमक, सर्फ, साबुन, आटा, चावल, दाल आदि रखकर भी General Store सुरु कर सकते है.

धीरे धीरे जब मुनाफा बढ़ने लगे तो General Store में सामान बढ़ाते जाए.

मुर्गी पालन का Business

मुर्गी पालन का Business (पोल्ट्री फार्म) गावों के लिए Best बिज़नस है इसको आप थोड़ी सी जगह से सुरु कर सकते है. इसके लिए आप मार्किट से चूजे या मुर्गी खरीद कर अपना बिज़नेस सुरु कर सकते है.

इस बिज़नेस से आपको कई तरह से लाभ कम सकते है.

  • मुर्गियां बेच कर
  • अंडे बेच कर
  • मुर्गियों के बीट को खाद की तरह यूज़ करके

दूध डेरी (Milk Dairy) का Business

गावो में गाय भैसे लगभग हर घर में होती है, आपको दूध के दाम का अंदाज़ा तो होगा ही. अगर कुछ गाय भैंसे बाधा ली जाये तो आप दूध की डेरी का बिज़नेस करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.

आप दूध, दही, मक्खन, घी, पनीर आदि का उत्पादन कर सकते है और इन्हें शहरो में बेच सकते है.

आजकल बड़ी बड़ी कंपनिया गावों में अपने दूध कलेक्शन सेंटर भी खोल रही है आप चाहे तो वहा भी दूध आदि की सप्लाई कर सकते है.

ये सालो साल चलने वाला और ज्यादा प्रॉफिट वाला business है.

आटा चक्की का Business

भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ लगभग 65-70% लोग खेती करते है. ऐसे में गावों में अनाज की कमी नही होती. आपने गावों में एक चीज़ ज़रूर नोट की होगी की 8-10 गावं में इक्का-दुक्का ही आटा चक्की होती है. ऐसे में अगर आप अपने गावं में आटा चक्की का Business खोलते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है.

आटा चक्की का Business शुरु करने के लिए आपको आटा चक्की मशीन खरीदनी पड़ेगी, अगर आपके पास ज्यादा पैसे नही है तो आप सेकंड हैण्ड मशीन से बिज़नस शुरु कर सकते है.

खाद और बीज का Business

गावों में ज्यादातर लोग खेती बड़ी करते है और उसके लिए खाद और बीज लाने के लिए उन्हें बार बार शहर जाना पड़ता है, इसलिए अगर आप खाद और बीज का Business अपने गावं में शुरू करते है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

इसके लिए या तो आप सरकार से लाइसेंस ले कर बिज़नेस शुरू कर सकते है या आप किसी खाद और बीज की कंपनी का Franchisee लेकर काम शुरू कर सकते है.

Screen Printing Press का Business

गावों में Screen Printing Press की सुविधा नही होती. अगर गावों में शादी का कार्ड छपवाना हो या बैनर, पोस्टर इसके लिए लोगो को शहरो में जाना पड़ता है.

अगर आप अपने गावं में ही Screen Printing Press का Business शुरू करते है और उसकी अच्छे से मार्केटिंग करते है तो आप आसपास के सभी गावों के लोगो को में अपनी पकड़ बना सकते है.

अगर आप शुरू में पैसा नही लगाना चाहते तो आप शहर के किसी Printing Press से जुड़कर Commission पर काम कर सकते है.

Plant Nursery ka Business

गावं में खेतो की कमी नही होती, ऐसे में अपने खेत के कुछ हिस्से में आप एक छोटी सी नर्सरी खोल कर पौधे बेचने का काम शुरु कर सकते है.

आपको इस काम को करने के लिए विशेष इंतजाम करने की ज़रूरत नही है बल्कि आप अपने खेती के सामान से ही नर्सरी का पूरा काम कर सकते है.

Tent House का Business

भारत की ज्यादातर आबादी गावों में रहती है और शहरो के मुकाबले शादियाँ भी गावों में ही होती है. गावों में बारात घर या फार्म हाउस कम ही होते है ऐसे में गावों में Tent House का Business अच्छा चलता है.

आपको इस Business में एक बार पैसे लगाना है और लाइफटाइम कमाना है लेकिन हाँ इसके रखरखाव में थोडा बहुत खर्च तो करना पड़ेगा.

ये Business साल के कुछ दिन में ही साल भर लायक पैसे दे सकता है. आप इसके साथ और दुसरे काम भी कर सकते है.

मछली पालन का Business

मछली पालन का Business एक सदाबहार काम है. अगर आपके गावं में कोई तालाब है तो आप वह मछली पालन का Business शुरू कर सकते है. अगर तालाब नही है तो आप अपनी ज़मीन पर गड्ढा बना के मछली पालन शुरू कर सकते है.

ईंट भट्टा का Business

गावं में रहकर आप ईंट भट्टा का Business भी सुरु कर सकते है. दरअसल शहरो और घनी आबादी वाले बस्तियों के आसपास ईंट भट्टा खोलने की इज़ाज़त नही दि जाती इसलिए ये काम गावं में करने में फायदा है.

गावं में ईंट बनाने के लिए सभी सामान जैसे मिटटी, पानी, लकड़ी, कोयला आदि भरपूर मात्रा में मिल जाता है. लेकिन ये बिज़नेस करने के लिए ढेर सारी पूंजी की आवश्यकता होती है. और मुनाफा भी उसी हिसाब से होता है.

शहर की मक्खियों पालना

आजकल हर्बल और आयुर्वेदिक सामानों को बाज़ार जोरो पर है ऐसे में शहद का बिज़नेस आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत नही है.

आप अपने खेत में छोटे छोटे डब्बो में शहर की मक्खिया पाल कर शहद का बिज़नेस सुरु कर सकते है. ये बहुत हे प्रॉफिट वाला business है. इसमें एक बार डब्बो का इन्वेस्टमेंट करना है. इसके अलावा बीएस रखरखाव का खर्चा आता है.

अचार का Business करे

गावं में अचार बनाने के सारे सामान सस्ते और आसानी से उपलब्ध होते है. अगर गावं में अचार का Business शुरू करते है तो यकीन मानिये ये बिज़नेस आईडिया सुपर हिट है और आप जम कर कमाई कर सकते है.

सब्जी बेचने का Business

गावं में साग सब्जी की कमी नही होती, अगर आप चाहे तो अपने किसी लोकल बाज़ार या Main मंडी में अपनी सब्जियाँ बेच कर खूब मुनाफा कमा सकते है.

मसाला का Business

गावं में आप मसाला उत्पादन का बिज़नेस कर सकते है, आपको गावं में मसाले सस्ते मिल जायंगे इसलिए आप आसपास के गावं और शहरो में अपने मसालों का बिज़नेस कर सकते है.

इस बिज़नेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते है. आप मसालों का बिज़नेस दो तरीको से कर सकते है.

  • खुद का मसाला तैयार करना और बेचना.
  • किसी मसाले की कंपनी की Franchisee लेना और उसके मसाले बेचना.

दोना पत्तल का Business

गावं में रहकर आप दोना पत्तल का Business कर सकते है. आप गाव और आसपास के शहरो में सप्लाई कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है.

गावं में आपको सस्ते वर्कर्स मिल जायंगे जिससे आप ज्यादा मुनाफा कम सकते है. इस बिज़नेस को शुरू करने में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता भी नही है.

आप निम्नलिखित सामान बना सकते है.

  • दोना
  • पत्तल
  • Cups
  • Paper Bags
  • Paper Plates

चाय की दुकान

आप गावं के चौराहे पर चाय की दूकान लगा सकते है, गावं और छोटे कस्बो में लोग सुबह शाम चौराहे पर जाते है अब अगर उन्हें चाय मिलेगी तो वो ज़रूर पियंगे. और आप चाय की दूकान से अच्छा पैसा कमा सकते है.

गांव में पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका – Gaon Me Paise Kamane Ke Online Tarike

गांव में पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका

ज़माना डिजिटल हो गया है शहर हो या गांव इंटरनेट सब जगह पहुँच गया है. ज्यादातर सरकारी काम ऑनलाइन हे हो रहे है. लोग घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कम रहे है.

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए अच्छा घर, ऑफिस या शहर की ज़रूरत नही है, आप अपने गांव में घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है. चलिए अब गांव में पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका सीखते है ताकि आपको शहरो में धक्के न खाने पड़े.

YouTube पर विडियो बनाकर पैसे कमाए

ऑनलाइन वीडियोस देखने के लिए YouTube का यूज़ सभी करते है, गाव हो या शहर YouTube के बारे में सभी को पता है. ज्यादातर लोग खाली समय YouTube पर बिताते है. तो क्यों ना YouTube को ही कमाई का जरिया बनाया जाए.

अगर आपमें कोई भी टैलेंट है जो आप लोगो को दिखा कर उनका मनोरंजन कर सकते है या उनको कोई जानकारी दे सकते है या उनको कुछ सिखा सकते है तो आप भी YouTube से बहुत सारा पैसा कमा सकते है.

इसके लिए आपको YouTube Channel बनाना होगा और एक बार आपके अकाउंट पर AdSense Approve हो गया तो आपका पैसा आना शुरू हो जायगा.

आप चाहे तो अपनी छेत्रिय भाषा में भी वीडियोस बना सकते है. जैसे जैसे आप पोपुलर होने लगेंगे वैसे वैसे आप पैसा कमाने लगेंगे.

Blogging से पैसे कमाए

Blogging भी गाव से ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा साधन है. अगर आपको किसी भी फील्ड की नॉलेज है तो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है, इसके लिए आपको एक वेबसाइट की ज़रूरत है. यहाँ आप Google Adsense या Affiliate Marketing से पैसे कम सकते है.

आप चाहे तो लोकल लैंग्वेज में भी blogging कर सकते है. Blogging के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ पढ़े.

यह भी पढ़े: Blogging से पैसे कैसे कमायें?

यह भी पढ़े: WordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

यह भी पढ़े: फ्री ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये?

आप Blogger.com का यूज़ करके भी Free ब्लॉग बना सकते है.

Freelancing करके पैसे कमाए

अगर आपको कोई ऑनलाइन Skill जैसे Data Entry, Email Marketing, Web Designing, Graphics Designing, Content Writing आदि में से कोई भी Skill आती है तो आप ऑनलाइन काम कर सकते है.

Freelancing करने के लिए आजकल Online बहुत से Apps और websites मौजूद है आप इनमे से किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बना कर काम शुरू कर सकते है.

हम कुछ पोपुलर Freelancer websites की लिस्ट दे रहे है, आप यहाँ से काम शुरू कर सकते है.

  • Fiverr
  • Guru
  • Freelancer.com
  • Upwork
  • Toptal
  • Simply Hired
  • PeoplePerHour
  • Aquent
  • Crowded
  • 99designs

मोबाइल एप से पैसे कमाए

आप मोबाइल एप की मदद से भी पैसे कमा सकते है. आजकल बहुत से ऐसे apps आ गये है जिनकी मदद से आप अपने गाव में पैसा कमा सकते है.

आप चाहे तो मोबाइल गेम खेल कर पैसा कमा सकते है या शेयर मार्किट में पैसा लगा कर पैसा कमा सकते है, आप ऑनलाइन बिडिंग वाली apps से पैसा कमा सकते है. हम कुछ ऐसे मोबाइल apps के नाम बताने वाले है जिनकी सहायता से आप मोबाइल एप से अपने गाव में ऑनलाइन पैसा कमा सकते है.

  • MPL Games APP
  • DREAM11 APP
  • MEESHO
  • MagicPin
  • Champcash
  • ShoppingPost
  • FreePaisa

यह भी पढ़े: Bhim App से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आज कल Affiliate Marketing का ट्रेंड अचानक से बढ़ गया है. Affiliate Marketing करने के लिए आपको पैसे लगाने की ज़रूरत नही है. Affiliate Marketing करने के लिए बस आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर और internet कनेक्शन की आवश्यकता है.

Affiliate Marketing में आपको दुसरो के प्रोडक्ट्स का प्रचार करना होगा और जब सेल होगी तब आपको Commission मिलेगा. Affiliate Marketing करने के लिए आप इन websites का सहारा ले सकते है.

  • Flipkart Affiliate
  • Amazon Associates
  • vCommission
  • Yatra Affiliate
  • Shopify Affiliate
  • PayTm
  • PhonePay
  • GooglePay
  • Meesho

Network Marketing करके पैसे कमाए

Network Marketing का बाज़ार भारत में बहुत तेज़ी से जोर पकड़ रहा है. ऐसे में आप भी अपने गाव में रहकर Network Marketing कम्पनीज से जुड़कर ढेर सारा पैसा कमा सकते है.

Network Marketing से इनकम बहुत तेज़ी से किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको सही Company का चुनाव करना होगा. क्युकी इस फील्ड में बहुत सी ऐसी कम्पनीज भी है जो लोगो का पैसा लेकर भाग जाती है.

आजकल भारत में जो Network Marketing कम्पनीज Trend में चल रही है उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते है.

  • Amway India
  • Forever Living
  • Herballife
  • Modicare
  • Vestige
  • Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited

Digital Marketing से पैसे कमाए

आजकल लगभग सभी छोटी बड़ी कम्पनीज ऑनलाइन हो गई है, और ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान दे रही है. ऐसे में ऑनलाइन मार्केटिंग का बाज़ार बहुत गरम है. अगर आपको Digital Marketing की नॉलेज है तो आप Digital Marketing से पैसा कमा सकते है.

अगर आपको Digital Marketing की नॉलेज नही है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते है.

यह भी पढ़े: Digital Marketing क्या है और कैसे करे

गाँव में पैसे कमाने के तरीके – आसान तरीके

  • Computer Center खोल कर
  • ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र खोलकर
  • Electronics, मोबाइल स्टोर खोलकर
  • Mini Bank या कियोस्क खोलकर
  • RO Water Supply का Business
  • General Store खोलकर
  • मुर्गी पालन का Business
  • दूध Dairy का Business
  • आटा चक्की का Business
  • खाद और बीज का Business
  • Screen Printing का Business
  • Plant Nursery ka Business
  • Tent House का Business
  • मछली पालन का Business
  • ईंट भट्टा Brick Kiln का Business
  • शहर की मक्खियों पालना
  • अचार का Business  करे
  • सब्जी बेचने का Business 
  • दोना पत्तल का Business
  • चाय की दुकान का काम
  • मसाला का Business
  • मिनी सिनेमाघर
  • खुद का Tuition Center या Coaching Institute
  • एलोवेरा की खेती करना
  • बकरी पालन
  • कपड़े की दुकान
  • मशरूम की खेती करना
  • बर्तन की दुकान
  • पंचर की दूकान
  • कॉपी किताब की दूकान
  • जूस की दूकान
  • मोमोस, Chowmin की दुकान
  • ईंट, डस्ट. रोड़ी, सीमेंट की दूकान
  • सलून की दूकान
  • सिलाई केंद्र
  • मेडिकल स्टोर
  • ब्यूटी पारलर

गांव में पैसे कमाने के अन्य तरीके कौन से है?

  • आप बकरी पालन कर सकते है.
  • आजकल बाजारों में एलोवेरा की बहुत डिमांड है आप एलोवेरा की खेती कर सकते है.
  • मशरूम की खेती कर सकते है.
  • आप कपड़े की दुकान खोलकर पैसे कमा सकते है.
  • बर्तन की दुकान खोलकर पैसे कमाए.
  • पंचर की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • कॉपी किताब की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • जूस की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • मोमोस, Chowmin की दुकान खोलकर पैसे कमाए.
  • ईंट, डस्ट. रोड़ी, सीमेंट की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • सलून की दूकान खोलकर पैसे कमाए.
  • सिलाई केंद्र खोलकर पैसे कमाए.
  • मेडिकल स्टोर खोलकर पैसे कमाए.
  • ब्यूटी पारलर खोलकर पैसे कमाए.

बिजनेस शुरू करने से पहले यह जान ले – Business Tips

गावं में कोई भी बिज़नेस शुरू करने से पहले कृपया इन टिप्स को ध्यान से पढ़े. तथा बताये हुए टिप्स की मदद से पता लगाये की क्या ये बिज़नेस आपके लिए कितना फायेदेमंद है.

गावं में कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले इन पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े:-

  1. आप गावं में किस बिज़नेस की कमी है और कौन सा ऐसा सामान है जो लोग दूर दूर से लेकर आते है.
  2. अब बिज़नेस में Competition कितना है ये ज़रूर जाँच ले.
  3. बिज़नेस शुरू करने से पहले बिज़नेस के लिए सही जगह चुनना बहुत ज़रूरी है.
  4. गावं में बिज़नेस करने पर कितना प्रॉफिट होगा इसका अंदाज़ा ज़रूर लगाये.
  5. बिज़नेस सुरु करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा इसकी रिसर्च ज़रूर करे.
  6. बिज़नेस को कितना बढाया जा सकता है.
  7. क्या आपको उस बिज़नेस के बारे में कुछ नॉलेज है.
  8. बिज़नेस के लिए वर्कर्स आसानी से मिल जायंगे या नही.
  9. इस बिज़नेस में वर्कर्स की तनख्वा कितनी होती है.
  10. बिज़नेस में लगने वाले Raw Material और बाकी सामान आसानी से मिल जायगा या नही.

 गावं में बिज़नेस शुरू करने से पहले इन बातो पर गौर ज़रूर करे.

यह भी पढ़े: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके

गावं में घर बैठे पैसे कैसे कमाए – FAQ

गाँव के लिए सबसे Best Business कौन से है?

दूध की डेरी, मुर्गी पालन, मछली पालन, खेती बाड़ी, साहूकार, tution सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, e मित्र आदि.

फ्री में पैसा कैसे कमाए?

आप मोबाइल पर गेम खेल कर पैसा कमा सकते है. आप Misho app पर दुसरे के प्रोडक्ट्स को बेचकर पैसे कम सकते है. एफिलिएट मार्केटिंग से फ्री में पैसा कमा सकते है.

गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है?

इस पोस्ट में हमने आपको गाँव में पैसे कमाने के तरीके बताये है. अब आप अपनी सुविधा के अनुसार बिज़नेस चुन कर पैसा कमाना सुरु कर सकते है.

गाँव में Online घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

आप अपने गाँव में YouTube पर विडियो बना कर, वेबसाइट बना कर, Blogging करके, फ्रीलांसर बनकर, MPL से, मोबाइल app से पैसे कमा सकते है.

कौन सा काम में ज्यादा पैसा है?

सभी कामो में पैसा है. बशर्ते आप किसी काम को किस level पर कर रहे है. फिर भी अगर बात करू तो आप मछली पालन, मुर्गी पालन, Youtube channel, blogging आदि कर सकते है यहाँ आप अच्छा पैसा कमा सकते है.

गावं में महिलाएं पैसे कैसे कमाए?

गावं में महिलाएं घरेलु काम कर सकती है, अचार, पापड़, आम पापड़, सिलाई बुनाई कढाई, टीचर आदि काम करके पैसे कमा सकती है. अगर उन्हें कोई हुनर आता है तो वो वीडियोस बना कर youtube पर पैसे कमा सकती है.

गांव में क्यों बिजनेस करें?

गावं में ज्यादा Competition नही होता, काम के लिए वर्कर्स आसानी और सस्ते मिलते है. लघु उद्योग से जुड़े ज्यादातर सामान गाँव में ही मिल जाते है.

गाँव में सबसे अच्छा Part Time Business कौन सा है ?

Tution सेंटर, चाय, मोमोस, परचुने की दूकान आदि.

जल्द से जल्द पैसे कैसे कमाए?

जल्द से जल्द पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ेगी. मोमोस , चाय, पकोड़े का बिज़नेस, blogging, youtube आदि से आप जल्दी पैसे कमा सकते है

गाँव में बिज़नस करके कितना पैसे कमा सकते है?

ये Depend करता है आप क्या बिज़नेस कर रहे है और किस level पर कर रहे है. गाँव में बिज़नस करके आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है. उसी हिसाब से आपको मेहनत और पैसा लगाना होता है.

पैसा कमाने के धंधे कौन कौन से है?

मछली पालन का Business
ईंट भट्टा Brick Kiln का Business
शहर की मक्खियों पालना
अचार का Business  करे
सब्जी बेचने का Business 
दोना पत्तल का Business
चाय की दुकान का काम
मसाला का Business

आज आपने क्या सिखा

हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल गाँव में पैसे कमाने के तरीके ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने गांव में पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका भी बताया है तथा गावं में घर बैठे पैसे कैसे कमाए Discuss किये.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.

कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे FacebookInstagramWhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.

5 thoughts on “50 + घर बैठे गांव में पैसे कमाने के तरीके”

  1. Mujhe apne gaun me ek chota sa general store jaisa Show room kholna hai. Kya ye business gaun me chalega?
    Ya aap mujhe koi rai de

    Reply
    • sir. agar aapke gav ki location achhi hai aur waha abadi jyada hai tb to aapka business achha chalega. lekin gav me jyada chamak dhamak wali dukaano me log jaane se darte hai unhe lagta hai ki yaha samaan mehnga milta hoga. baaki aap survey kijiye aur dekhiye kaun sa business aapko profit dega.

      Reply
    • aap blogging kahi bhi suru kar sakte hai. blogging karne ke liye aapko mobile ya laptop/computer aur Internet ki avashyakta hai. agar ye aapke paas hai to aap kahi bhi blogging kar sakte hai. bahut bade bade bloggers gaun se bhi blogging karte hai.

      Reply

Leave a Comment