बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा | Bank se Loan lene ke liye kya karna hoga: हर व्यक्ति के जीवन मे कभी कभी न ऐसा समय जरूर आता है जब उसे अधिक धन की आवश्यकता होती है ऐसे समय मे हम बैंक से लोन लेने के बारे में सोचते हैं । लेकिन अधिकतर लोगों को बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में पता ही नहीं होता । क्या आप भी पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए सोचते हैं कि बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा ? 

तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा । बैंक किस नियम व शर्त के अधीन आपको लोन देगी विस्तार से जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंतिम तक पढ़ें ताकि आप बैंक से लोन लेने के प्रक्रिया को समझ कर आसानी से लोन प्राप्त कर सकें । 

बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न  प्रकार के  लोन की सुविधा देती है जैसे Home loan , Car loan , Personal loan , Business loan . और इन सभी Loan के लिए अलग अलग ब्याज दर व शर्तें निहित है । इसलिए अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी जरूरत के हिसाब से यह तय करना है कि आप किस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तथा इस लोन पर ब्याज दर क्या होगी । इसके बाद  आपको लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन करने की जरूरत होती है, आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों प्रकार से जमा की जा सकती है ।

आवेदन के आधार पर बैंक आपका Cibil score तथा आपकी पात्रता को चेक करती है । अगर आप बैंक द्वारा निर्धारित आवश्यक शर्तों को पूर्ण करते हैं तो बैंक द्वारा आपको कुछ दिन के भीतर लोन उपलब्ध करा दिया जाता है। 

यह भी पढ़ेखेती की जमीन पर लोन कैसे ले?

यह भी पढ़ेपैन कार्ड से लोन कैसे ले?

बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक शर्तें

विभिन्न प्रकार के लोन के लिए बैंक द्वारा अलग अलग शर्तें निर्धारित की जाती है । लेकिन कुछ मूलभूत शर्त है जो कि सामान्यतः सभी बैंकों में सभी लोन के लिए लगभग समान है । जिसके आधार पर बैंक अपने ग्राहकों की पात्रता को जांचती है । नीचे दिए गए शर्तों के आधार पर आप लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप लोन लेने के लिए पात्र हैं अथवा नहीं –

●     आपकी उम्र 21 वर्ष से 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

●     आपकी पहचान मूल रूप से  भारतीय के रूप में होनी चाहिए ।

●     आप सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में नियमित रूप से रोजगार करते हो तथा इस रोजगार के बदले में अपनों वेतन मिलता हो।

●     आपकी मासिक सैलरी न्यूनतम 22000 या उससे ऊपर होनी चाहिए। अगर आप मेट्रो शहर में निवासरत है तो आपकी सैलरी 30000 से ऊपर होनी चाहिए ।

●     मासिक सैलरी की शर्तें  आपके निवास के आधार पर तय होती है जितना बड़ें शहर में रहते हो वेतन उतना ही अधिक होना चाहिए।

●     अगर आप सरकारी या गैर सरकारी जॉब में नहीं है तो आपका एक निश्चित आय का स्रोत होना चाहिए ।

●     आपका Cibil score 750 से ऊपर होनी चाहिए ।

●     आपका किसी भी बैंक में पहले का बकाया राशि न हो । 

यह भी पढ़ेStartup India से Loan कैसे लें?

यह भी पढ़ेस्कूल खोलने के लिए लोन कैसे लें?

यह भी पढ़ेमहिला ग्रुप लोन कैसे ले?

यह भी पढ़ेघर बनाने के लिए लोन कैसे लें?

बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आप किस प्रकार का लोन ले रहे है इस आधार पर बैंक आपसे Document मांगती है । लेकिन कुछ जरूरी Document जो लगभग सभी प्रकार के लोन के लिए आवश्यक हैं जैसे –

●     आपकी पहचान को प्रमाणित करने के लिए Adhar Card , Driving Licence & Pan Card की आवश्यकता पड़ेगी ।

●     निवास प्रमाण पत्र ( Residential certificate )

●     पासपोर्ट साइज का फोटो

●     Income proof के लिए आय प्रमाण पत्र ( Income certificate )

●     Mobile number. 

यह भी पढ़ेफोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

यह भी पढ़ेपशुपालन लोन कैसे ले?

यह भी पढ़ेधनी एप से लोन कैसे लें?

ब्याज दर

किसी भी लोन का ब्याज दर बहुत से चीजों पर निर्भर करता है  जैसे  आपका Credit score आप किस प्रकार का लोन ले रहे हैं तथा किस बैंक से ले रहे हैं इन सभी बातों पर निर्भर करता है । अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर देना होगा वहीं न्यूनमत क्रेडिट स्कोर के साथ ब्याज दर अधिक होगी ।

आमतौर पर पर्सनल लोन में ब्याज दर 9.50% से लेकर 12 .50% वार्षिक तक हो सकता है । कभी कभी कुछ बैंक अपने ग्राहकों को कुछ ऑफर के तहत कम ब्याज दर में भी लोन उपलब्ध कराते हैं । आपको लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपके लोन पर कितना ब्याज दर निर्धारित है ताकि आपको भुगतान के समय अधिक भार वहन न करना पड़े । 

यह भी पढ़ेदुकान के लिए लोन कैसे लें?

यह भी पढ़ेNavi App से लोन कैसे लें?

बैंक से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

●     ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चयनित बैंक के Officially Website या Mobile app पर log in करना है ।

●     Website ओपन करने के बाद आपको Apply for loan के विकल्प पर क्लिक करना है ।

●     इसके बाद आपके सामने बहुत से Loan option खुल जाएंगे जैसे – Home loan , Car loan , Personal loan etc .

●     आपको जिस भी प्रकार का लोन लेना है उस विकल्प पर क्लिक करना है ।

●     क्लिक करने पर उस लोन से सम्बंधित सभी जानकारियां खुल जाएगी जैसे – Terms & Condition , Eligibility , Interest Rate

आपको सभी जानकारी को पढ़कर अपने आप को स्वयं जांचना है कि आप उस लोन के लिए पात्र है अथवा नहीं ।

●     अगर पात्र हैं तो आपको उस लोन के लिए apply करना है ।

●     दी गई आवेदन पत्र को भरना है उसमें माँगी गयी जानकारी के अनुसार ।

●     फ़ोटो , आधार कार्ड , पेन कार्ड व आवश्यक दस्तावेज ( Document ) जो उस लोन के लिए आवश्यक है उसे submit करें।

●     अगर आपका loan approve हो जाता है तो आपका Loan amount आपके बैंक एकॉउंट में सीधे ट्रांसफ़र कर दिया जाता है या बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क कर सकते हैं । 

यह भी पढ़ेNIRA App Se Loan Kaise Le

यह भी पढ़ेMachli Palan Loan Yojna के लिए आवेदन कैसे करें

यह भी पढ़ेPaySense App Se Loan kaise Le

बैंक से लोन लेने के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे ?

●     अगर आप ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक के नज़दीकी शाखा में सम्पर्क करना है ।

●     इसके बाद आपको बैंक के अधिकारियों से बात करना  है और अपनी लोन लेने के कारण को बताना है ।

●     बैंक अधिकारी आपकी जरूरत के हिसाब से आपको लोन प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसके आधार पर आपको किस प्रकार का लोन चाहिए यह चयन करना है ।

●     आपके लोन के हिसाब से आपको आवेदन पत्र दिया जाएगा जिसको भरकर जमा करना है।

●     आवश्यक दस्तावेज ( बैंक द्वारा निर्धारित ) को इसी आवेदन पत्र में संलग्न करना  है ।

●     अगर आप बैंक की शर्तों के आधार पर पात्र है तो आपको कुछ ही दिनों में लोन मिल जाएगा । 

यह भी पढ़ेसूअर पालन लोन स्कीम

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आपको बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा ।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया को पूर्ण रूप से समझ गए होंगे । अगर आपको यह आर्टिकल पंसद आया होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Leave a Comment