घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ? Mobile se Paise Kaise Kamaye

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | Mobile se Paise Kaise Kamaye – आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप बहुत ही आसानी से घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं? हर किसी का यह सपना होता है कि वह अपने जीवन में पैसा कमाए।

लेकिन अक्सर लोग यह नहीं जानते कि वह घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के वो सारे तरीके बताने वाले है, जो शायद ही अपने कही सुने होंगे, या पढ़े होंगे, तो चलिए विस्तार से जानते है.

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाएMobile se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से पैसा कमाने की शुरुआत करने के लिए आप आपके पास एक स्मार्टफोन, अच्छा Internet कनेक्शन और डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी होना भी आवश्यक है।

Blogging:- 

Blogging एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से आप अपने ही मोबाइल से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। वर्तमान समय में लोग blogging के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। blogging के बारे में तो आपने सुना ही होगा किसी भी Laptop या कंप्यूटर के माध्यम से लोग blogging से पैसा कमाते हैं लेकिन आज के समय में आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी blogging की शुरुआत कर सकते हैं।

आप Blogger.com या फिर wordpress पर अपनी आईडी बनाकर blog लिखना शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आपको किसी एक विषय को चुनना आवश्यक है जिस भी विषय के बारे में आप अच्छी जानकारी रखते हैं जैसे ब्यूटी कुकिंग स्वास्थ्य से संबंधित आप किसी भी विषय पर अपना blog बनाकर उस पर Article लिखना शुरू कर सकते हैं।

धीरे-धीरे आपके blog पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा इसके बाद आपको Google ऐडसेंस से अप्रूवल लेने की आवश्यकता होगी Google से अप्रूवल मिलने के बाद आपकी earning शुरू हो जाएगी। अब धीरे-धीरे करके आप इस platform पर अपनी एक अच्छी पहचान बनाकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको लगातार मेहनत करने की आवश्यकता भी है।

यह भी पढ़े: गावं में पैसे कमाने के तरीके

यह भी पढ़े: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए

Youtube Channle:-

आजकल youtube के माध्यम से इंडियन youtuber सालाना 608 करोड़ कमा रहे है, जिस तरह से आप किसी भी विषय पर अपना blog बनाकर उस पर Article लिखना शुरू करते हैं इसी तरह youtube Channel बनाकर भी आप उसमें अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

youtube Channel बनाना बहुत ही आसान है आप जिस पर विषय की अच्छी जानकारी रखते हैं आप उस विषय पर youtube पर अपना Channel बना सकते हैं जैसे education, comedy, acting आदि। जब लोगों को आपकी यह वीडियो पसंद आएगी तो मैं उसको लाइक के साथ-साथ आपके Channel को भी subscribe करेंगे। इसी तरह से आपको अपने youtube Channel पर अपने subscriber बढ़ाने की आवश्यकता होती है।

youtube Channel का अपना एक क्राइटेरिया होता है जिसमें आपको 1 साल में 1000 subscribe तथा 4 हज़ार घंटे का watch time और 10000 तक व्यूज़ होने चाहिए।

जैसे ही आप इस क्राइटेरिया को पूरा करते हैं उसके बाद आपका youtube Channel मोनेटाइज हो जाता है, Monetize होने के बाद आप अपने youtube Channel पर Adsence लगा सकते हैं Adsence लगाने के बाद आपकी earning शुरू हो जाती है।

ध्यान रहे कि blog लिखते समय या फिर youtube पर वीडियो बनाते समय आपको किसी भी अन्य blog या फिर youtube Channel से कोई कंटेंट कॉपी नहीं करना है आप ऐसा करते हैं तो इसके लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: जियो फ़ोन से पैसे कैसे कमाये?

Mobile App के माध्यम से पैसा कैसे कमाएं

यह तो आप जानते ही हैं कि हमारे मोबाइल मैं ऐसे कई ऐप है जिनके माध्यम से हम मनोरंजन करते हैं। लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि उन्हीं application का इस्तेमाल करके आप पैसा भी कमा सकते हैं वह भी सिर्फ 2-3 घंटे प्रतिदिन काम करके। आइए जानते हैं कि आप किन-किन ऐप की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

WhatsApp:-

WhatsApp app सभी के मोबाइल में होता है जिसका इस्तेमाल लोग चैटिंग करने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आप व्हाट्सएप मोबाइल ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

यदि आपकी कोई Website है या फिर आप Digital Marketing करते हैं तो आप उसका लिंक अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं।

आप किसी अन्य कंपनी के Product का प्रमोशन करने के लिए भी उसका लिंक अपने मोबाइल के स्टेटस पर लगा सकते हैं जिसके लिए वह कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है। इसके साथ-साथ आप व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर उस Group में भी पिंक या फिर किसी Product की डिटेल को सेंड कर सकते हैं यदि आपके द्वारा लगाए गए लिंक से कोई Product खरीदा है तो कंपनी इसके लिए आपको कमीशन देती है।

यह भी पढ़े: Paytm से पैसे कैसे कमाये?

Telegram App:-

टेलीग्राम एप के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह अभी व्हाट्सएप ऐप की तरह काम करता है। अक्सर लोग टेलीग्राम एप पर ग्रुप बनाकर अधिक संख्या में लोगों को इस ग्रुप में ऐड करते हैं वह ग्रुप किसी भी विषय से संबंधित हो सकता है जैसे Education, beauty, health आदि।

जितने अधिक लोग आपके ग्रुप में होंगे आपके पास पैसा कमाने की उतनी ही अधिक अपॉर्चुनिटी होगी यदि आपके फॉलो वर्ष की संख्या अधिक है तो आप अपने ग्रुप में किसी अन्य टेलीग्राम ग्रुप को प्रमोट करके पैसे चार्ज कर सकते हैं। या फिर आप किसी प्रोडक्ट को अपने ग्रुप में शेयर भी कर सकते हैं। यदि आपके फॉलोवर्स की संख्या अधिक है तो आपको स्पॉन्सरशिप भी मिल सकती है।

यह भी पढ़े: भीम एप से पैसे कैसे कमाये?

Affiliate Marketing:-

Affiliate Marketing के बारे में तो आपने सुना ही होगा जैसे आप किसी भी online वेबसाइट अमेजॉन, flipkart आदि से online shopping करते हैं यह सभी वेबसाइट सपना एक ऐसी लिए प्रोग्राम चलाती है जिससे आप सदस्य बन सकते हैं। किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट का सदस्य बनने के बाद आप उसके प्रोडक्ट को बैच सकते हैं। जिसके लिए आपको प्रोडक्ट का ऐसे लेट लिंक बनाना होता है उस link को आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर आदि पर शेयर कर सकते हैं।

जब कोई भी आप के बनाए हुए लिंक से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है इसके लिए कंपनी आपको अच्छा खासा कमीशन देती है। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ध्यान रहे कि इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर अपने फॉलोअर्स बनाने की आवश्यकता होती है आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर भी उसमें link शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: UC न्यूज़ से पैसे कैसे कमाये?

Google Pay:-

Google Pay App का नाम तो सुना ही होगा जिसके माध्यम से लोग पेमेंट करते हैं वर्तमान समय में कि आप सभी के मोबाइल में देख सकते हैं। Google Pay App के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं। Google पे के माध्यम से जब आप किसी को कुछ पैसे सेंड करते हैं तो इसके लिए आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है।

स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने पर आपको कोई ऑफर या फिर पैसे जरूर मिलते हैं। दूसरा तरीका यह है कि आप अपने friend को invite करके भी पैसा कमा सकते हैं इस ऐप में एक invite पर ₹ 51 मिलते हैं और यह ऑफर समय-समय पर बदलते भी रहते हैं। इस तरीके से आप Google पर के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।

Content Writing:-

आप content writing के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैँ। यदि आप किसी blog पर Article लिखते हैं तो उसे blogging कहा जाता है लेकिन जब आप यही blog किसी अन्य bloggers के लिए लिखते हैं तो उसे कंटेंट राइटर कहा जाता है। जब आप किसी अन्य bloggers के लिए कोई Article लिखते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसा मिलता है। इस काम को आप फुल टाइम और का टाइम भी कर सकते हैं।

आपको बस अपनी एक profile बनानी है जिसके माध्यम से लोग आप से जुड़ सकें आपके कंटेंट में जितनी ज्यादा क्वालिटी होगी उतने ही अधिक लोग आप से जुड़ेंगे इस तरह से आप इसको अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं।

Google पर स्वास्थ्य शिक्षा कुकिंग ब्यूटी आदि पर ऐसे कई लोग होते हैं जहां लोगों को एक अच्छे कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है आप जिस पर विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं उस विषय में आप कोई आर्टिकललिख सकते हैं और इसके लिए आप अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाये?

Reselling E-commerce Business:-

Reselling करके भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको थोक रेट में कोई सामान खरीदना होता है| जिसे आप किसी भी online वेबसाइट पर अधिक कीमत पर बेच सकते हैं। किसी भी online shopping की वेबसाइट जैसे अमेज़न flipkart आदि पर आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं।

यानी घर बैठे ही आप अपना अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वर्तमान समय में भारत में online shopping करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है ऐसे में आप online बिजनेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Link Short:-

आप Link Shortning के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट या वीडियो के लिंक को कॉपी करके किसी लिंक शार्टनिंग वेबसाइट पर जाकर उस लिंक को short करना है। जब आप उस लिंक को किसी के साथ शेयर करते हैं तो जब वह उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो उसका आपको मिलता है।

जब आप किसी लिंक को short करके कुछ शेयर करते हैँ तब कोई उस link पर क्लिक करता है लेकिन product पर पंहुचने से पहले वह link shortning website add दिखाती है। जिसका फायदा उस link shortning website को मिलता है। जिसमें से वह कंपनी कुछ पैसा आपको भी देती है।

मोबाइल से पैसे कमाने के अन्य तरीके

  • Data Entry करके पैसा कमाए
  • Copy Paste Work करके पैसा कमाए
  • Podcast बनाकर पैसे कमाए
  • Graphic Designing से पैसा कमाए
  • Video Editing करके पैसा कमाए
  • Paid Review करके मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाए
  • Instagram Page से पैसे कमाए
  • Facebook Page से पैसे कमाए
  • Photo Upload करके
  • Video Clips Upload करके
  • Olx से पैसे कमाए
  • Trading करके पैसे कमाए
  • Crypto Currency से पैसे कमाए
  • Winzo Mobile से पैसे कमाए
  • Upstox से पैसे कमाए
  • Shorts Videos बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए
  • ySense से ऑनलाइन कैश कमाये
  • mobile se Survey करके पैसे कमाए
  • Refer and Earn Program से पैसे कमाए
  • Mobile me game खेलकर पैसे कमाए

आज आपने क्या सिखा

आज के इस आर्टिकल “घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए” में आपने जाना कि किस तरह से आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं? फिर भी यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें।

यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे हमें कमेंट कर सकते हैं हमने ऊपर जो भी तरीके बताएं आप उन सब के माध्यम से घर बैठे बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं आज Internet टेक्नोलॉजी का जमाना है इस वजह से घर बैठे पैसे कमाना भी आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है।

2 thoughts on “घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ? Mobile se Paise Kaise Kamaye”

  1. आपके blogs से inspire होकर मैंने भी हिंदी ब्लॉग वेबसाइट (Nayisocholine) बनाई है। Ideas देने के लिए आपका धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment