YIEP क्या है? इसके एफिलिएट प्रोग्राम से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?

आज हम बात करने वाले है Yiep क्या है? इसके एफिलिएट प्रोग्राम से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?

दरसल Yiep एक affiliate program है जिसके माध्यम से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं। Affiliate Marketing का नाम तो आपने सुना ही होगा वर्तमान समय में लोग इस से लाखों रूपए कमा रहें है ।

वैसे तो affiliate program बिना blog website के approval नहीं देते लेकिन आज के इस लेख में आपको एक ऐसे प्रोग्राम YIEP के बारे में जानकारी दी जाएगी साथ ही आपको Yiep Login Page के बारे में भी बताया जायेगा. जिसे बिना blog website के भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Yiep ऐसा ही एक affiliate program है आइए जानते है  कि yiep क्या है और कैसे काम करता है।

Yiep क्या है?

Yiep का full from है Youth India Earning Program यह प्रोग्राम भारत का प्रमुख संबंधित कार्यक्रम है जो भारतीय युवाओं को वित्तीय स्वतंत्रता के मामले में बेहतर भविष्य प्रदान करता है।

Yiep एक E-Learning Platform है। जहां पर आप अलग-अलग तरह के skills कोर्स सीख सकते हैं। यहाँ पर आप सोशल मीडिया को ऑपरेट करना सीख सकते हैं। आप इसे social Media Platform पर प्रमोट भी कर सकते हैं। इसमें आपको हर रेफर पर ₹300 मिलेंगे।  

Yiep app genuine platform है इस एप्लीकेशन की मदद से आप अलग-अलग तरह के कोर्स सीख सकते हैं साथ ही लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं। कई लोग इस ऐप के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। इसमें को स्कूल जॉइन करने के बाद आपको व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन कर लिया जाता है जहां आप को ट्रेनिंग दी जाती है। आइए जानते हैं कि इस प्लेटफार्म पर किस किस तरह के कोर्स किए जाते हैं।

Yiep से पैसा कैसे कमाएं?

Yiep की course Details अच्छी तरह से जानने के बाद जरूरी है, यह जानना की Yiep से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। आप सभी को हम यह बता दें कि Yiep affiliate program के माध्यम से learning के साथ साथ Earning भी की जा सकती है  और सबसे अच्छी बात यह है कि इसके माध्यम से earning करना बहुत ही आसान है। 

लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको Yiep पर registration करने की आवश्यकता होगी, registration करने का तरीका भी हम नीचे विस्तार से बताएँगे। उसके बाद आपको नीचे बताए गए Yiep के तीन products में से कोई भी एक product खरीदना है। जिसके बाद training ले कर अपना काम शुरू कर सकते है। 

Yiep Courses Details

Youth India earning program यानी Yiep के पास तीन तरह के product है  और इन सभी प्रोडक्ट के अंदर बहुत अलग-अलग तरह के कोर्सेज है। इन कोर्स इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गई है।

  • Yiep Lite
  • Yiep Silver 
  • Yiep Gold

Yiep Lite

सबसे पहले प्रोडक्ट का नाम Yiep lite है। जिसकी कीमत ₹500 है। इस प्रोडक्ट में अलग-अलग तरह के कोर्स दिखाए जाते हैं जैसे:-

1 . Business Combo Pack 

  • Fundamentals of Marketing
  • How to start Your Own Business
  • Internet Marketing Strategy
  • How to Succeed in Network Marketing
  • Affiliate Marketing

2 . Social Media Marketing

  • Lead Generation
  • Social Media Profile Optimization

Yiep Silver:-

Yiep Silver दूसरा प्रोडक्ट है जिसकी कीमत ₹1500 है।

1 . Business Combo Pack 

  • Fundamentals of Marketing
  • How to start Your Own Business
  • Internet Marketing Strategy
  • How to Succeed in Network Marketing
  • Affiliate Marketing

2 . Social Media Marketing

  • Social Media Profile Optimization
  • Lead Generation

3 . Communication Skills

4 . Personality Development

Yiep Gold

Yiep Gold तीसरा product है जिसकी कुल कीमत ₹3000 है।

1 . Business Combo Pack 

  • How to Succeed in Network Marketing
  • Internet Marketing Strategy
  • Fundamentals of Marketing
  • Affiliate Marketing
  • How to start Your Own Business

2 . Social Media Marketing

  • Social Media Profile Optimization
  • Lead Generation

3 . Freelancing

4 . Instagram Marketing

5 . Communication Skills

6 . EMail Marketing

7 . Personality Development

Yiep Affiliate Marketing क्या है ?

यह आज के समय में सबसे बेहतरीन प्रोग्राम है और ऐसा इसलिए क्योंकि यह अपने कस्टमर्स को learning facilities provide करने के साथ-साथ affiliate बनने की भी opportunity provide करता है। जी हां आप Yiep learning program के साथ-साथ Yiep affiliate marketing program से भी जुड़ सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से जुड़ कर या एफिलिएट बन कर हर एक प्रोडक्ट की खरीद पर 70 से 80% तक की earning भी कर सकते हैं। 

जैसा कि Yiep course Details में ऊपर बताया गया है, कि Yiep के पास तीन प्रोडक्ट है यह Yiep Lite, Yiep Silver और Yiep gold जिसके बारे में ऊपर हमने विस्तार से जानकारी प्रोवाइड की है। आपको बस करना यह है कि इन प्रोडक्ट्स को बेचना है और इन्हीं प्रोडक्ट्स को बेच कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।  नीचे हम यह Yiep affiliate marketing के बारे में और विस्तार से जाने जैसे कि Yiep affiliate program अपने customer को kis तरह के commission provide करता है आदि। 

Yiep Affiliate Commission

प्रत्येक प्रोडक्ट के खरीदने पर yiep दो तरह के commission देती है। पहला है Direct Commision और दूसरा है passive Commision

Direct Commission:-

  • यदि आप yiep lite से प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं और यदि आप अपने लिंक के साथ इस प्रोग्राम को ज्वाइन करवाते हैं तो इसके लिए आपको ₹350 कमीशन मिलेगा। 
  • इसी तरह यदि आप Yiep silver के program को sell करवाते हैं तो इसके लिए आपको ₹700 कमीशन मिलता है
  • यदि आप yiep Gold के प्रोग्राम को सेल करवाते हैं तो इसके लिए आपको 14 से ₹60 कमीशन मिलते हैं।

Passive Commision:-

यदि आप yiep silver से affilliate Marketing की शुरुआत कर रहे हैं। और आप affiliate किसी को सेल बताते हैं तो उसके लिए भी आपका कमीशन दिया जाता है।

  • Yiep पर आपको ₹84 passive कमीशन मिलता है।
  • Yiep Silver पर आपको ₹168 passive कमीशन मिलता है
  • Yiep Gold पर आपको ₹252 passive कमीशन मिलता है।

Yiep Silver के साथ

यदि आप Yiep Silver के साथ Affiliate Marketing की शुरुआत करते हैं तो और आप अपने link के द्वारा किसी को सेल करवाते है  तो

  • Yiep Lite को सेल करवाने पर आपको 350 कमीशन मिलता है।
  • Yiep Silver को सेल करवाने पर आपको 1050 कमीशन मिलता है।
  • Yiep Gold को सेल करवाने पर आपको 1750 कमीशन मिलता है।

Passive Commission With Yiep Silver

यदि आप Yiep Affiliate Marketing की शुरुआत Yiep Silver के साथ कर रहे हैं और आप किसी को अपना affiliate सेल करवाते हैं तो आपको

  • Yiep Lite पर आपको ₹84 passive commission मिलेगा
  • Yiep Silver पर आपको ₹252 Passive Commission मिलेगा।
  • Yiep Gold पर आपको ₹336 पैसे कमीशन मिलेगा।

Yiep Gold के साथ Direct Commission

यदि आप yiep gold के साथ affiliate marketing की शुरुआत करते है  तो और affiliate link के द्वारा किसी को सेल करवाते हैं तो

  • Yiep Lite को सेल करवाने पर आपको ₹350 कमीशन मिलेगा
  • Yiep Silver को सेल करवाने पर आपको ₹1050 कमीशन मिलेगा
  • Yiep Gold को सेल करवाने पर आपको ₹2100 कमीशन मिलेगा।

Yiep Gold के साथ passive commission

यदि आप yiep affiliate marketing की शुरुआत yiep gold के साथ करते है  तो और affiliate किसी को सेल करवाते है  तो आपको

  • Yiep Lite पर आपको ₹84 passive कमीशन मिलता है।
  • Yiep Silver पर आपको ₹252 passive कमीशन मिलता है
  • Yiep Gold पर आपको ₹504 मिलते हैं।

Yiep affiliate registration कैसे करें ?

यदि आपको Yiep affiliate पर registration करने के बारे में जानकारी नहीं है, तो इसे  ध्यान से पढ़ें क्योंकि हम यहां पर आपको Yiep Affiliate पर registration कैसे कैसे करना है step by step बताने वाले हैं – 

  • Yiep affiliate पर registration करने के लिए आपको सबसे पहले इस की official website पर जाना होगा। 
  • Website पर जाने के बाद आपको 3 courses नजर आएंगे इन तीनों में से जिस कोर्स को आप खरीदना चाहते हैं उस पर click करके Add to cart कर दें।
  • Add तो cart करने के बाद आप view cart पर click करें और फिर proceed to checkout पर click कर दें। 
  • proceed to checkout पर click करने के बाद screen पर आए billing details भरे जैसे username, password, Email आदि। अब अब course के according payment करें। Pay करते ही order placed हो जाएगा। 
  • अब जब भी Yiep affiliate program login करना होगा। ऊपर belling details में भरे गए user name और password enter करें। Yiep affiliate login हो जाएगा। 

Note: We the team of Webpuran does not recommend to use this or this type of Affiliate Networks. Please perform your own Research Before Joining or Investing. We are Not Responsible for any anything happening to you.

 निष्कर्ष:-

आज इस लेख में हमने आपको Yiep क्या है?और Yiep affiliate program से संबंधित सभी तरह की जानकारी provide की है। उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो। Yiep वर्तमान समय में एक बहुत अच्छा E-Learning Platform है, जिसके माध्यम से लोग सीखने के साथ साथ Earning भी कर सकते है।  यह program खास तौर पर भारतीय युवाओं के लिए निकाला गया है ताकि उन्हें  वित्तीय स्वतंत्रता के मामले में बेहतर भविष्य मिल सके। अंत में आपसे यही विनती है कि यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment