Google pay kaise use kare in hindi ( गूगल पे से जुड़ी सारी जानकारी)

आज के समय में जब आधे से ज्यादा लोग online Payment का इस्तेमाल कर रहे हैं तब आपने Google Pay का नाम तो अवश्य के सुना होगा। Google Pay भी एक online Payment app है जिसका इस्तेमाल न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के कई सारे लोग करते हैं।

यदि आप online Payment करना चाहते हैं और Google Pay का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो हमारा आजकल आपके लिए ही है। आज के इस Article को अंत तक पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि Google Pay कैसे करते हैं (Google pay kaise karte hai)। तो चलिए शुरू करते हैं। 

Google Pay क्या है ?

Google Pay, Google का एक app है जिससे specially online Payment करने के लिए बनाया है। इस app का इस्तेमाल करके कई सारे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं जैसे कि online Payment, मोबाइल या bank re, एक bank account से दूसरे bank account में पैसे transfer करना, इत्यादि। 

Google pay app का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसका interface भी काफी user friendly है। साथ ही साथ यह आप काफी secure है और इस app द्वारा fraud किए जाने के ना के बराबर chances हैं। 

Google Pay download कैसे करें ?

दोस्तों Google Pay download करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल play store पर जाना होगा और यहां पर search bar में Google Pay type करना होगा। इसके बाद जो भी सबसे पहला app होगा आप उस पर click करें और downloading के button पर click कर दें। कुछ ही देर में Google Pay आपके फोन में download हो जाएगा।

Download हो जाने के बाद आप इसे अपने फोन में install होने दे। जब यह successfully आपके मोबाइल फोन में install हो जाएगा तो google pay app आपको अपने मोबाइल फोन के main menu में दिखने लगेगा। 

यह भी पढ़े: Google Pay से लोन कैसे लें?

Google pay पर account कैसे बनाएं?

Google Pay app install हो जाने के बाद आपको online Payment start करने के लिए इसमें सबसे पहले अपना account बनाना होगा। नीचे दिखाए गए steps को follow करके आप अपना Google Pay account बना सकते हैं –

Step no 1 

सबसे पहले आप अपने फोन में Google Pay app को open करें। Open करते ही आपसे नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा। आप वह फोन नंबर दर्ज करें जो आपके bank account से link हो।

Step no 2 

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा आपको यह ओटीपी सही-सही दर्ज करना होगा।

Step no 3 

इस तरह से Google Pay पर आपका account create हो जाएगा। लेकिन online Payment के लिए सब का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने bank account से link करना होगा। bank account से link करने के लिए ऊपर दिख रही अपनी profile pic पर click करें।

Step no 4 

अब आपको add bank account section का option नजर आएगा। आपको इस पर click करना है। इस पर click करने के बाद आपको add bank account के option पर click करना है। 

Step no 5 

इसके बाद आपके सामने कई सारे banks के list खुलकर तैयार हो जाएगी। आप उस bank को चुने जो आपके फोन नंबर से link हो।

Step no 6 

इसके बाद आपके फोन नंबर पर bank द्वारा एक OTP आएगा। आपको इस OTP को सही सही दर्ज करना है। 

Step no 7 

इसके बाद आपको अपने bank account का IFSC code तथा branch दर्ज करनी है। 

Step no 8 

जैसे ही यह process पूरी हो जाएगी, आपका bank account आपके Google pay पर दिखने लगेगा। 

यह भी पढ़े: फोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

Google Pay से पैसे कैसे transfer करें ?

Google Pay द्वारा आसानी से किसी भी व्यक्ति को पैसे transfer किए जा सकते हैं। लेकिन पैसे transfer करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति का mobile Number, UPI ID या फिर QR code इन तीनों में से कोई भी चीज होना आवश्यक है। Google Pay द्वारा पैसे transfer करने के लिए आप निम्नलिखित steps को follow करें –

Step no 1 

सबसे पहले आप अपने Google Pay app को open करें और इसमें new Payment के option पर click करें। 

Step no 2 

इसके बाद आप जिस भी माध्यम से पैसे transfer करना चाहते हैं उस माध्यम को select करें।

Syep 3

माध्यम select कर लेने के बाद आप इसमें mobile Number, UPI ID दर्ज करें या फिर QR code scan करें। 

Step 4

इसके बाद आप कितने रुपए transfer करना चाहते हैं उस राशि को दर्ज करें।

Step 5

इसके बाद आप स्वयं का UPI pin डालें और Payment confirm कर दे। 

यह भी पढ़े: PaySense App Se Loan kaise Le

Google Pay app से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों Google Pay app से ना आप केवल successfully online Payment कर सकते हैं, बल्कि आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। नीचे बताए गए तरीकों के माध्यम से आप Google Pay द्वारा पैसे कमा सकते हैं – 

Invite friends

आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को referral link द्वारा invite करके भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्होंने आपकी referral link से ही Google Pay आपको download करके ही firs ttransaction किया हो।

Scratch Card Offer

Google Pay की scheme के अनुसार जब भी user ₹50 या उससे अधिक का Payment कहता है तो उसे एक scratch Card गिफ्ट किया जाता है। इस scratch Card के माध्यम से user लगभग 1000 रुपए तक का reward कमा सकता है। 

Lucky scratch Card Offer

यह offer भी बिलकुल scratch card offer की ही तरह है। इस में बस फर्क इतना है कि user इसमें ₹100000 तक का इनाम कमा सकते हैं। Is offer का फायदा उठाने के लिए आपको friday Lucky scratch Card के option पर click करना होगा तथा किसी को ₹500 Payment करना होगा। यदि आप Lucky हुए तो आपको ₹100000 तक का इनाम मिल सकता है। 

यह भी पढ़े: Vodafone की Sim में लोन कैसे ले?

Google Pay app बाकी online Payment app से बेहतर क्यों है?

वैसे तो play store में ऐसे कई सारे Payment app है जो कि online Payment करने की सुविधा प्रदान करते हैं। लेकिन दोस्तों इन apps को use करने के लिए सबसे पहले आपसे wallet create करने को कहा जाएगा जिसके बाद ही आप पैसे transfer करने की सुविधा ले सकते हैं।  लेकिन Google Pay app में ऐसा नहीं है। इस app में आप सीधा अपने bank account को link करके online Payment करना शुरू कर सकते हैं। 

इसके अलावा बाकी online Payment apps में अपनी services provide करने के लिए कुछ ना कुछ fees अवश्य charge की जाती है। परंतु Google Pay में उपभोक्ताओं को सभी services एकदम मुफ्त में provide करवाई जाती हैं। यानी कि Payment करने या फिर पैसे receive करने के लिए आपको ₹1 भी अतिरिक्त देने की आवश्यकता नहीं है। 

यदि उपभोक्ताओं की security और privacy की बात करें, तो भी कहा जा सकता है कि Google Pay अन्य आप के मुकाबले काफी ज्यादा reliable और trustable है। लेकिन Google Pay द्वारा fraud होने के काफी कम मामले देखे गए हैं। जिससे यह कहा जा सकता है कि इस्तेमाल करने के लिए यह Payment है app safe और secure है। 

FAQ 

Google Pay क्या है ?

Google Pay एक online Payment प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आसानी से Payment की जा सकती है। 

क्या Google Pay से पैसे भी कमाए जा सकते है ?

जी हाँ आप scratch card offer या refer & earn जैसे विकल्प की मदद से पैसे भी कमा सकते है। 

Google Pay आप कहाँ से download किया जा सकता है? 

Android system के लिए आप Google play store के माध्यम से download कर सकते है लेकिन यदि IOS में इस app को use करना है तो आप App store से download कर सकते है।l

निष्कर्ष 

तो दोस्तों हमारा आज का यह article यहीं पर समाप्त होता है। उम्मीद करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि Google Pay कैसे करते हैं (Google pay kaise karte hai)  दोस्तों online Payment ने लोगों के कार्यों को आसान अवश्य बना दिया है लेकिन online Payment के माध्यम से fraud भी बड़ी आसानी से और तेजी से हो रहे हैं।

आपको हमेशा सतर्क रहकर online Payment करनी चाहिए। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह article पसंद आया होगा। आप इसे share करना बिल्कुल भी ना भूले। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप comment section के माध्यम से हमें अवश्य बताएं। 

यह भी पढ़े: Jio की Sim में लोन कैसे ले?

यह भी पढ़े: Airtel में Loan कैसे ले?

यह भी पढ़े: BSNL में Data loan कैसे लें

यह भी पढ़े: Idea की Sim में लोन कैसे ले?

1 thought on “Google pay kaise use kare in hindi ( गूगल पे से जुड़ी सारी जानकारी)”

Leave a Comment