Idea की Sim में लोन कैसे ले? Idea me loan kaise le

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Idea me loan kaise le यदि आप आईडिया सिम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि कभी-कभी हमारे फोन का बैलेंस या डाटा अचानक ही खत्म हो जाता है।

ऐसे में लोन लेकर अपना कार्य आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। आइडिया टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए यह फीचर सबसे कमाल का निकाला है। इसके जरिए आज कई लोग फायदा उठा रहे है।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अपने नंबर पर अगले रिचार्ज करते ही लोन ली गई राशि आपके रिचार्ज किए गए अमाउंट से काट ली जाती है। लेकिन  emergency के दौरान लोन लेकर अपना कार्य संपन्न कर लेना सबसे बेहतरीन विकल्प होता है। तो दोस्तों चलिए अब बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं आईडिया में लोन लेने की सभी तरीके –

Idea की Sim में लोन कैसे ले? Idea me loan kaise le

Idea me loan kaise le

यदि आप Idea की Sim का इस्तेमाल करते हैं और बीच में ही अभी आप का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो हमारे सभी काम रुक जाते हैं। आज के समय में जब मोबाइल फोन मानव के जीवन का महत्वपूर्ण अंग का बन गया है। जब हम सभी का मोबाइल द्वारा ही करते हैं तब रिचार्ज खत्म हो जाने पर बहुत ही असुविधा होती है। इस असुविधा से निपटने के लिए Idea अपने उपभोक्ताओं को लोन की सुविधा प्रदान करती है। 

तो यदि आप भी ऐसी असुविधा हो से बचना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि Idea की Sim में आप किस प्रकार से Talktime लोन या फिर internet data pack लोन ले सकते हैं नीचे हमने आपको इस लोन से संबंधित सभी जानकारी दी है।

यदि आप Idea की Sim का इस्तेमाल करते हैं और बीच में ही आप का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आप आसानी से Talktime credit loan या फिर internet data credit loan की सहायता ले सकते हैं। Credit loan लेने की Process बहुत ही आसान होती है। केवल आपको कुछ steps follow करने की जरूरत होती है। 

यह भी पढ़ेNIRA App Se Loan Kaise Le

यह भी पढ़े: Jio me loan kaise le?

यह भी पढ़े: Vodafone में लोन कैसे ले?

Idea में लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

  • Idea में लोन लेने के लिए सबसे पहली शर्त यह है कि आपका Ideaका Sim 3 महीने या उससे पुराना होना चाहिए। 
  • आपकी Idea के Sim में पहले का कोई बकाया लोन नहीं होना चाहिए। 
  • लोन लेने के लिए आपकी Idea की Sim में ₹5 या उससे कम का Balance होना चाहिए।
  • अगले रिचार्ज के साथ ही आपके main account से Balance के रूप में पैसे काट लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेफोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

Idea में Talktime लोन कैसे ले?

Idea की Sim में Talktime लोन लेने के लिए नीचे दिखाए गए तरीकों को अपना सकते है–

10 Rs का Idea में talktime लोन लेने के लिए Loan Code या USSD Code *150*10# पर डायल करें।

20 Rs का Idea में talktime लोन लेने के लिए Loan Code या USSD Code *150*20# पर डायल करें।

यदि आप अपने Idea की Sim में ₹10 का Idea Talktime लोन लेना चाहते हैं तो मोबाइल में *150*10#  नंबर डायल करें। नंबर डायल करने की कुछ समय बाद ही आपके अकाउंट में ₹10 का बैbalance credit कर दिया जाएगा। इसके बाद जब भी आप अपना अगला रिचार्ज करवाएंगे तो आपके main balance से आपके अकाउंट से ₹13 काट लिए जाएंगे। जिसका अर्थ यह है कि ₹3 extra काटे जाएंगे। 

यदि आप ₹20 का Idea Talktime loan लेते हैं तो आपको *150*20# नंबर पर डायल करना होगा और इसके बाद आपके मोबाइल में ₹20 का बैलेंस क्रेडिट कर दिया जाएगा। ₹20 का लोन लेने पर आपके अगले रिचार्ज होने पर आपके Account से ₹25 काट लिए जाते हैं। यदि आप ऊपर दिखाए गए नंबर पर डायल करके लोन पाने में असमर्थ है तो आप Idea का toll free number 1241 डायल करके भी अपना Idea Sim मैं talktime loan ले सकते हैं। 

यह भी पढ़े: Airtel में Loan कैसे ले?

Idea में Data लोन कैसे ले?

यदि आप इमरजेंसी के समय में idea data internet pack लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिखाए गए Combination में लोन ले सकते हैं –

25 mb का 2G Data लोन लेने के लिए Loan Code या USSD Code *150*06#

35 mb का 3G Data लोन लेने के लिए Loan Code या USSD Code *150*333#

यदि आप 25mb 2G डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *150*06#नंबर पर डायल करना होगा। और यदि आप 35 एमबी 3G डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *150*333# नंबर डायल करना होगा। आपका अगला रिचार्ज होने पर यह data balance आपके Main account से काट लिया जाएगा। 

अगर आप ऑनलाइन शौपिंग करना चाहते हैं लेकिन आपके अकाउंट में इतना बैलेंस नहीं हैं तो KreditBee App आपको ये फैसिलिटी भी देती हैं. इस केटेगरी के अंदर आप 26,300 रुपये का लोन ले सकते हैं जो केवल 6 महीने के अंदर आपको वापस करना होगा. इस लोन की मदद से आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, आदि से ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हैं. 

Personal Loan Salaried

Personal Loan Salaried KreditBee App लोन की तीसरी केटेगरी हैं जिसमे आपको बड़े अमाउंट यानी 2 लाख तक का लोन 12 महीने के लिए मिलता हैं. अगर आप नौकरी करते हैं और आपको सैलरी मिलती हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये लोन सभी salaried person को नहीं मिलता हैं. जब आप KreditBee App गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हैं तो Personal Loan Salaried का आप्शन लॉक रहता हैं. 

यह भी पढ़ेफोन पे ऐप से लोन कैसे मिलता है?

यह भी पढ़ेMoneyTap App Se Loan Kaise Le

Idea की Sim में Data लोन लेने की शर्तें।

Ideaकी Sim में डाटा लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तो की पूर्ति करना अनिवार्य है –

  • आपका Idea का Sim 3 महीने या उससे पुराना होना चाहिए।
  • आपके Idea के Sim में पहले का कोई भी लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
  • आपके Sim में बिल्कुल भी Balance नहीं होना चाहिए।
  • अगले रिचार्ज के साथ ही additional charges जोड़कर आपके main balance से पैसे काट लिए जाएंगे। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Idea की Sim में talktime और internet data लोन लेने के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का आर्टिकल Idea me loan kaise le काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी।

दोस्तों यदि आपको आज का यह Article पसंद आया है तो इसे like और share करना बिलकुल भी ना भूलें। 

Leave a Comment