NEFT क्या है,NEFT ट्रांसफर कैसे करें और NEFT ट्रांसफर लिमिट

Neft kaise karte hai: नमस्कार दोस्तों, आपने कई बार NEFT के बारे में सुना होगा, जिसके माध्यम से आप घर बैठे किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। NEFT के द्वारा पैसा भेजना काफी आसान है और यदि आप भी इस प्रक्रिया का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि neft kaise karte hai?

तो आइए आज के इस लेख में हम समझते हैं कि neft kaise karte hai? साथ ही हम NEFT के फायदे और इसके प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं- 

NEFT क्या है?

NEFT Full form नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Fund Transfer) है, जो कि एक ऐसी भुगतान प्रणाली है, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने बैंक के खाते से किसी दूसरे बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकता है। 

ऐसे तो ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने की तीन तरीके हैं। NEFT, RTGS और IMPS। इनमें से सबसे सुरक्षित तरीका NEFT है।

NEFT के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने के लिए किसी भी व्यक्ति को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है, कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक शाखा से किसी अन्य बैंक शाखा में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकता है। 

neft rbi द्वारा शुरू की गई एक ऐसी सुविधा है, जिसके अंतर्गत किसी को भी व्यक्ति को बैंक जाकर पैसे निकालने या फिर चैक के माध्यम से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

NEFT कैसे करते हैं

neft kaise karte hai

हम यहां पर आपको NEFT Transfer procedure की जानकारी दे रहे हैं। नेफ्ट के दो अलग-अलग प्रोसीजर है जिनके माध्यम से हम फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

  1. Online Procedure NEFT के लिए

नेफ्ट द्वारा ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -:

  • सबसे पहले अपने बैंक की नेफ्ट बैंकिंग अकाउंट पर लॉगिन करें। नेफ्ट बैंकिंग अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने बैंक के वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर नेफ्ट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा।
  • जब आप अपने बैंक में नेफ्ट बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जाते हैं और नेफ्ट बैंकिंग में लॉगिन कर लेते हैं तो आपको नेफ्ट करने के लिए Payee को ऐड करना है। Payee का मतलब यह है कि आप जिस व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • अब आप Add New Payee में जाकर उस व्यक्ति के बैंक की कुछ डिटेल्स भरे जिसके जरिए आप आसानी से उस व्यक्ति को पैसे भेज पाएंगे।
  1. Name
  2. Account Number
  3. Account Type
  4. IFSC Code
  • New payee Add कर लेने के बाद आपको एक फंड ट्रांसफर मोड चुनना होगा। जिनमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इन में से आपको NEFT Fund Transfer Mode ही चुनना है।
  • मोड चुन लेने के बाद अब आपको अपने पे का अकाउंट सिलेक्ट करना है। 
  • अब वह अमाउंट डालें जितना आप दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • अब सबमिट पर क्लिक कर दें। इस तरह ऑनलाइन के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। 
  1. Offline Procedure NEFT के लिए
  • Offline Procedure करने के लिए सबसे पहले आप को बैंक जाना होगा।
  • वहां पर आप एक नेफ्ट फॉर्म भरे, जिसमें आपको अपनी और Payee (यानी जिस व्यक्ति को आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं) उस व्यक्ति की डिटेल्स भरनी होगी।
  • Name, Account Number, Bank Branch, Bank Name, IFSC Code, Account Type, Amount
  • अब उस भरे हुए फॉर्म को बैंक में सबमिट कर दे। अब आगे की प्रक्रिया Bank Executive पूरी कर देंगे।

NEFT कैसे कार्य करता है?

हमने आपको ऊपर NEFT के कुछ Procedure बताएं हैं। जिसे देखकर समझ पा रहे होंगे कि नेफ्ट कैसे काम करता है? NEFT की प्रक्रिया 4 स्टेप से होकर गुजरती है।

  1. सबसे पहली प्रक्रिया Activation होगी। यानी कि व्यक्ति को सबसे पहले अपने बैंक शाखा के इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना होगा ताकि आप फंड ट्रांसफर कर पाए। 
  1. दूसरे प्रक्रिया beneficiary को ऐड करना है। यानी कि आपको अपने नेट बैंकिंग में उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा जिससे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  1. इसकी तीसरी प्रक्रिया Processing है। जब आप beneficiary को अपने इंटरनेट बैंकिंग में ऐड कर देते हैं तो बैंक द्वारा उस beneficiary की जांच होती है। यह प्रक्रिया पूरे 12 से 24 घंटे में पूरी की जाती है।
  1. नेफ्ट की चौथी प्रक्रिया Fund Transfer है। इसके अंतर्गत beneficiary को फंड ट्रांसफर कर पाते हैं। अपने कुछ डिटेल्स और Security Transaction Password verify करा लेने के बाद आप आसानी से व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

NEFT Timings क्या है?

NEFT ट्रांजैक्शन की टाइमिंग 24×7 है। यानी कि नेफ्ट साल के हर दिन काम करता है। 2005 में जब NEFT की स्थापना हुई थी, तब केवल इसके जरिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से शाम के 6:30 बजे तक ही ट्रांजैक्शन संभव थे। परंतु आने वाले समय में RBI द्वारा NEFT Timing को बदल दिया गया है।

NEFT Transfer के Fees और Charges

जब आप NEFT द्वारा एक बैंक से दूसरे बैंक के खाते में फंड ट्रांसफर करते हैं तो इसके कुछ फीस और चार्जर्स भी हैं जो बैंक द्वारा लिए जाते हैं।

यदि आप कोई Inward Trasaction करते हैं तो इस पर आपकी कोई Fees and charges नहीं लगेंगे।

इसके अलावा आप यदि मोबाइल बैंकिंग गया ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से फंड ट्रांसफर करते हैं तो भी आप का कोई फीस और चार्ज नहीं लगेगा।

कुछ Transaction amount पर NEFT Charges लागू किए गए हैं जैसे – 

  • 10,000 रु. तक ट्रांसफर करने पर 2.50 रु.
  • 10,000 रु.से 1 लाख रु. तक ट्रांसफर करने पर 5 रु.
  • 1 लाख से 2 लाख रु. तक ट्रांसफर करने पर 15 रु.
  • 2 लाख रु. से अधिक ट्रांसफर करने पर 25 रु. 

ध्यान रहे कि यह Charges बदल भी सकते हैं। क्योंकि RBI समय-समय पर Charges को बदलती रहती है। इसीलिए नेफ्ट भेजने से पहले अपने बैंक से सलाह जरूर लें।

NEFT के द्वारा कौन Fund Transfer कर सकता है?

कोई भी व्यक्ति, Corporation और Firm NEFT का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं और किसी एक बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

यहां पर ध्यान रखने योग्य बातें यह होगी कि जब भी आप किसी बैंक ब्रांच के बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर रहे हो तो वह बैंक भी NEFT Facility द्वारा Enable होनी चाहिए। 

NEFT के द्वारा कौन Fund Receive कर सकते हैं?

जो लोग नेफ्ट के द्वारा फंड ट्रांसफर कर सकते हैं वह Fund Receive भी कर सकते हैं। साथ में यह भी ध्यान रखना होगा कि जो Fund Receive कर रहा है उसका बैंक ब्रांच में NEFT Procedure होना चाहिए। 

NEFT Transfer Limit क्या है?

NEFT द्वारा ट्रांसफर की जाने वाली कोई भी न्यूनतम राशि की लिमिट तय नहीं की गई है। यानी कि आप नेफ्ट के माध्यम से ₹10 भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

परंतु यहां NEFT के माध्यम से ट्रांसफर की जाने वाली सबसे अधिकतम राशि ₹50,000 लिमिट तक तय की गई है। यानी कि आप कुल ₹50000 तक का अमाउंट किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। 

NEFT के क्या Benefits हैं?

नेफ्ट इस्तेमाल करने के कई Benefits है। चलिए इसके कुछ लाभ के बारे में समझते हैं।

  • इसके जरिए किसी को भी पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान हो जाता है।
  • इसके अलावा जिस व्यक्ति को आप पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं, उसे भी भी बैंक में जाने की जरूरत नहीं होगी।
  • आप किसी भी तरह के Paper work करने से बच जाते हैं।
  • NEFT RBI द्वारा लांच किया गया एक Fund Transfer app और Wbesite है। इसलिए यह हर व्यक्ति के लिए Secure और safer है।
  • ऑनलाइन ही इसके माध्यम से सभी काम हो जाते हैं। आप को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • NEFT की फीस एवं चार्जेस भी काफी कम है। 
  • NEFT का Procedure काफी आसान है। यह प्रोसीजर करने में सिर्फ 1 मिनट का समय लगता है।

NEFT में कितना समय लगता है?

जब भी आप नेफ्ट के द्वारा फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपका फंड 2 दिन के अंदर किसी दूसरे व्यक्ति के पास पहुंचता है। क्योंकि यह Batch Wise Format के रूप में कार्य करता है जहां पर 1 बैच में कुछ-कुछ ट्रांजैक्शन Clear होते जाते हैं। 

FAQ

नेफ्ट के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

नेफ्ट के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले नेट बैंकिंग में रजिस्टर करें और वहां से नेफ्ट फंड ट्रांसफर मोड को सिलेक्ट करके किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

NEFT होने में कितना समय लगता है?

NEFT होने में लगभग 2 दिन का समय लगता है।

NEFT में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

NEFT में ₹1 से लेकर ₹50000 तक ट्रांसफर किया जा सकता है।

NEFT पैसे क्यों भेजता है?

NEFT को पैसा भेजने के लिए इसलिए बनाया गया है ताकि लोग आसानी से अपनी भागदौड़ की जिंदगी में किसी को भी पैसे भेज पाए और उन्हें बैंक जाने की जरूरत ना पड़े। 

नेफ्ट की अधिकतम सीमा क्या है?

NEFT की अधिकतम सीमा ₹50000 है। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि neft kaise karte hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको neft से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। 

जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment