आजकल दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है ऐसे में लोगो के रहन सहन का तरीके तो बदल ही रहा है साथ ही चीज़े भी स्मार्ट होती जा रही है. दोस्तों आज हम ऐसे ही एक आधुनिक चीज़ के बारे में बताने जा रहे है जो लोगो के जीवन को आसान बना रही है.
आज हम इस Article के माध्यम से जानेगे की पॉडकास्ट क्या है और Podcasting कैसे करते है तथा Podcast से पैसे कैसे कमाये, तो चलिए जानते है कि What is Podcast in Hindi.
आज के इस युग में Podcast जैसे शब्द से भला कौन अंजान होगा ज्यादातर लोगो ने Podcast के बारे में कही न कही सुना ही होगा लेकिन आज हम Podcast को थोड़ा करीब से जानेंगे।
पॉडकास्ट का मतलब क्या है – Podcast Meaning in Hindi
Podcast दो शब्दों से मिलकर बना है पहला POD और दूसरा Broadcast.
चलिए अब इन दोनों का मतलब डिटेल में समझते है ताकि आपको Podcast Meaning in Hindi पता चल सके.
POD – POD का मतलब Playable on Demand होता है मतलब जब आपका मन हो आप तब इसे सुन सकते है.
Broadcast – ब्रॉडकास्ट का मतलब तो सब जानते है फिर भी हम आपको बता देते है की ब्रॉडकास्ट का meaning प्रसारण करना है.
इसलिए PODCAST का मतलब आप अपने हिसाब से ऑडियो फाइल कभी भी सुन सकते है.
पॉडकास्ट क्या है – What is Podcast in Hindi
Podcast kya hai – Internet पर कोई भी कंटेंट जो ऑडियो फॉर्मेट में उपलब्ध होती है जिसे कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस की मदद से आसानी से सुना जा सकता है उसे पॉडकास्ट कहते है. ये आमतौर पर एक पूरी सीरीज की तरह होती है जिसमे बहुत सारे ऑडियो फाइल्स होती है जिसे आप बारी बारी से सुन सकते है.
या
किसी भी विषय के बारे में किसी एक इलेक्ट्रोनिक मीडियम के माध्यम से बोले जाने वाली रेकॉर्डिंग ऑडियो को Podcast कहते है। जिस तरह से लोग पहले रेडियो सुना करते थे आज के समय में Podcast सुनते है.
अगर पॉडकास्ट की बात की जाये तो ये पश्चमी देशो में काफी पहले से फेमस है लेकिन जब से भारत में डिजिटल युग की शुरुआत हुई है तब से ये भारत में भी बहुत प्रचलित हो रही है.
ज्यादातर लोग किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए अब पढ़कर या फिर Videos में देख कर नहीं बल्कि उसे सुन कर जानकारी प्राप्त करना चाहते है.
जैसे Example के तौर पर गूगल पर अब किसी भी चीज के बारे में जानना हो तो आप Google Assistance का इस्तेमाल करते है आप अपना प्रश्न Google Assistance से पूछते है और उसका जवाब भी आपको Audio के माध्यम से बोल के प्राप्त होता है.
जिस हिसाब से वर्तमान में Podcast के प्रति लोग Attract हो रहे है, आने वाले समय में Podcast और भी प्रचलित होने वाली है.
हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Podcast क्या होता है तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि Podcasting कैसे करे.
Podcast कैसे बनाये – How to start a Podcast in hindi
अगर आप Podcast शूरु करना चाहते है तो आपके पास चार चीजे होनी बहुत जरुरी है Mobile, Computer, Mic, Internet और इसके साथ कुछ जरुरी बाते जो आपको जाननी जरुरी है.
दोस्तों Podcast बनाने के लिए एक अच्छा सा mic होना बहुत जरुरी है क्यू की Podcast में सबसे अहम् Roleplay आपकी Sound का होता है आपका जो साउंड है वो बिल्कुल Clearly Recording होनी चाहिए.
जब आप Recording करे तो इस बात का ख्याल रखे की आपके आस पास किसी भी तरह की शोर नहीं होनी चाहिए, और Podcast Recording में आप जो भी बोले उसे बिल्कुक Clearly बोलना है ताकि सुनने वाले को समझने में कोई प्रॉब्लम न हो.
अपने Podcast में Background Music जरूर लगाएं ताकि सुनने वाले को अच्छा Feel हो. यदि आप Podcast करते है तो आपको Audio Editing भी आनी चाहिए क्यू की अगर आपके Recording में किसी भी तरह की Noise आती है तो आप उसे Edit करे सके.
अब बारी आती है पॉडकास्ट शुरू करने के लिए प्लेटफार्म चुनने की. Podcast दो तरह के प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है Website से App से. नीचे आपको कुछ Websites और Apps की लिस्ट मिल जायगी जहा आप बड़ी आसानी से अपना Podcast शुरू कर सकते है.
इनमे से किसी भी App या Website पर Sign up करके अपना Podcast Account बनाए। जब आपका Account बना जाए तो आपको अपनी Sound को रिकॉर्ड करनी है और उसके बाद आपको Upload कर देनी है. Mobile से Podcast बनाने के लिए आप Play Store से किसी भी App को Download कर सकते है.
Best Podcasting Platforms in Hindi
इस डिजिटल ज़माने में रोज़ नए नए Podcasts लांच हो रहे है ऐसे में कई बार लोग कन्फ्यूज्ड हो जाते है की कौन सा Podcasting Platform उनके लिए सही रहेगा.
आपकी इस मुश्किल को दूर करने के लिए हम आपको कुछ टॉप पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहे है जहा आप आराम से पॉडकास्ट बना सकते है और पैसे कमा सकते है.
- Google podcast
- Anchor.fm
- Pocket Fm
- Kuku Fm
- Spreaker.Com
- Podbean.com
Podcast किस Topic पर बनाये?
अब आप सोच रहे होंगे की Podcast किस टॉपिक पर बनाया जाए तो कोई बात नहीं चलिए आपका ये
काम भी आसान कर देते है।
वैसे तो कोई भी व्यक्ति अगर Podcast बनाता है तो अपने इंटरेस्ट और नॉलेज के हिसाब से टॉपिक चुनता है ताकि वह लोगो को अच्छे से बता सके या समझा सके. यहाँ हम आपको कुछ इंट्रेस्टिंग टॉपिक्स बताने जा रहे है जिनपर आप अपना Podcast शुरू कर सकते है.
आप अपने इंटरेस्ट और नॉलेज के हिसाब से टॉपिक चुन सकते. अगर आपके पास कोई ऐसा इंट्रेस्टिंग टॉपिक है जो हमने नही बताया है तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये.
● News
● Health
● Entertainment
● Lifestyle
● Technology
● Love story
● Book summer
● Motivational story
● Laughing Show
● English speaking
● Educational fact
पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए – Podcast se paise kaise kamaye
पॉडकास्ट से पैसे कमाने के कई तरीके है. यहाँ हम उन सभी तरीको के बारे में आपको बताने वाले है जिनका यूज़ करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है.
- आप किस Podcasting Platform पर Podcast Channel खोल सकते है जहा आपको Followers के हिसाब से पैसा मिलता है.
- आप खुद का पॉडकास्ट बना सकते है तथा उनपर प्राइवेट कम्पनीज का ऑडियो प्रचार लगा कर पैसा कमा सकते है.
- आप पढने लिखने वाला पॉडकास्ट बनाकर खूब पैसे कमा सकते है. एजुकेशनल पॉडकास्ट सबसे ज्यादा चलने वाला Podcast है.
- आप Motivational Podcast बनाकर पैसे कमा सकते है.
- आप दुसरो के पॉडकास्ट में काम करके पैसे कमा सकते है.
- आप अपने पॉडकास्ट में Sponsored कंटेंट बना कर पैसे कमा सकते है.
Podcast बनाने के फायदे
अगर आप पॉडकास्ट बनाते है तो आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते है.
- जब आपके Podcast पर सुनने वालो की संख्या अधिक हो जायगी तो आप उससे अच पैसा कमा सकते है.
- जब आपका पॉडकास्ट फेमस हो जायगा तो आप भी फेमस हो जायंगे और लोग आपको हर जगह फॉलो करेंगे.
- अगर आप विडियो कंटेंट बनाने में Comfortable नही है तो बिना फेस दिखाए Podcast शुरू कर सकते है.
Podcast सुनने के फायदे?
वैसे तो podcast सुनने के बहुत से फायदे है लेकिन कुछ फायदे आपको गिनाते है।
- समय की बचत आज की इस भाग दौड़ की दुनिया किसी के पास पर्याप्त समय नहीं है लेकिन podcast सुनने में आपको इसके लिए कोई Special time नहीं निकलना पड़ता है। आप किसी भी काम को करते करते podcast सुन सकते है जैसे morning walk करते समय, या Gym करते समय सुन सकते है.
- Save your phone battery and data जब हम अपने mobile पर किसी video content या फिर किसी text content को पढ़ते या देंखते है तो उसकी तुलना में podcast सुनने में हमारे फ़ोन की battery और data दोनों बहुत ही कम खर्च होता है.
- Brand building अगर आप Podcast बनाने में आपकी रूचि है और काफी Relevant, Interesting Podcast बनाते है तो लोग आपकी Podcast को सुनेगे उससे आपकी Website पर User आएंगे और आपकी Site पर Traffic बढेगा जिससे आपका Brand Build होगा.
- Earn money जैसे जैसे आपके Podcast के Listeners की संख्या मतलब सुनने वालों की संख्या बढ़ेगी उसके जरिये आपकी Sponsorship करके पैसे कमा सकते है।
Student’s के लिए 10 Best Podcast
अगर आप स्टूडेंट है और आपको ऐसा पॉडकास्ट सुनना है जिससे आपको कुछ सिखने को मिले तो आप निम्नलिखित Podcasts सुन सकते है.
- The Marketing Book
- The Tim Ferriss Show
- Yours in Marketing
- Marketing of Coffee
- The Digital marketing Podcast
- Call To Action
- Duct Tape Marketing
- The GaryVee Audio Experience
- Perpetual Traffic
- Social Pros
Podcast से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ’s
पॉडकास्ट के नुक्सान क्या है?
पॉडकास्ट सुनने के निम्नलिखित नुक्सान हो सकते है.
1. ज्यादा पॉडकास्ट सुनने से आपके कानो पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
2. बिना internet के आप पॉडकास्ट नही सुन सकते.
3. आप अपने पॉडकास्ट के कंटेंट को कॉपी होने से नही बचा सकते.
4. कई बार आप पॉडकास्ट सुनने के चक्कर में अपने समय का नुक्सान कर सकते है.
पॉडकास्ट का इतिहास क्या है?
Podcast का आविष्कार MTV के विडियो जॉकी Adam Curry और सॉफ्टवेर डेवलपर Dave Winer ने मिलकर 2004 में किया था. उनके बनाये Code का यूज़ करके Internet Radio Broadcasting को Record किया जा सकता था. इसके बाद बहुत से लोगो ने पॉडकास्ट बनाने पर काम किया. आज हजारो पोद्कास्ट्स Internet पर मौजूद है.
पॉडकास्ट कैसे सुने?
अगर आपके पास Smartphone है तो आप उसमे किसी भी अच्छे Podcasting Apps जैसे Google Podcasts, Spotify, Apple Podcast, Stitche आदि का यूज़ कर सकते है.
अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से पॉडकास्ट सुनना चाहते है तो आप पॉडकास्ट Websites की मदद से पॉडकास्ट सुन सकते है.
पॉडकास्ट सुनने के लिए आपको Podcasting Platforms पर अकाउंट बनाना है और अपने पसंद के पोद्कास्ट्स को सुनना शुरु कर सकते है.
मोबाइल से पॉडकास्ट कैसे बनाये?
मोबाइल से पॉडकास्ट बनाने के लिए आपको Play Store या App Store से अच्छा सा Podcast App इनस्टॉल करना है और उसमे अकाउंट बनाना है.
इसके बाद आप यहाँ अपना ऑडियो कंटेंट रिकॉर्ड करके पब्लिश कर सकते है.
पॉडकास्ट बनाने वाली websites कौन सी है?
पॉडकास्ट बनाने के लिए निम्नलिखित Websites का यूज़ कर सकते है.
Apple Podcasts
Cast Box
Headfone
Audiomatic
Aawaz.com
Vocal
Khabri
पॉडकास्ट बनाने के लिए सबसे अच्छा App कौन सा है?
पॉडकास्ट बनाने के लिए निम्नलिखित App का यूज़ कर सकते है.
Anchor App
Google Podcast
Pocket FM
Speaker Podcast Studio
Khabri Studio App
BuzzSprouts
आज आपने क्या सिखा
हमें उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल Podcast kya hai – Podcast Meaning in Hindi ज़रूर पसंद आया होगा. यहाँ हमने Podcast से सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार से बताया है. इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको समझ आ गया होगा की Podcast बनाकर पैसे कैसे कमाए.
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments में बताये. अगर आपके पास इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सन्देश है तो वो भी आप हमसे साझा कर सकते है. आपकी राय जानकार हमें बहुत अच्छा लगेगा.
कृपया हमारा आर्टिकल Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp पर Share ज़रूर करे. इससे हमें ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लिखने की प्रेरणा मिलती है.